सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)


                सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



*19 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

⭐  संत नामदेव / भगत नामदेव पुण्य स्मृति दिवस ( आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी ) ।
⭐  संघर्ष के दौरान यौन हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस।
⭐ श्री राहुल गांधी जन्म दिवस ।
⭐ श्री ओकरम इबोबी सिंह जन्म दिवस ।
⭐ World Ethnic Day.
⭐ World Sickle Cell Day.


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
 World Sickle Cell Day की विस्तृत जानकारी सबसे नीचे है ✍️🤗


*📆 Current Affairs In Hindi – 19 June 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 19 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

1. चीन 🇨🇳 ने खूनी झड़प 🤼‍♂️ के दौरान हिरासत में लिए 10 भारतीय  🇮🇳 सैनिकों 👮 को तीन दिन बाद रिहा किया, इनमें कितने ऑफिसर थे?

a. एक
b. दो
c. तीन
d. चार

Answer d. चार

– चार ऑफिसर और छह सैनिक 👮 थे।

– द हिन्‍दू 📰 ने इस खबर का पब्लिश किया है।

– दरअसल, गलवान घाटी 🏔️ में 15 जून की रात को खूनी झड़प 🤼‍♂️ के दौरान कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद 😥 हुए थे।

– भारत के 78 सैनिक घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल 🏥 में इलाज चल रहा है।

– लेकिन अब जो खबर आई है वो चौंकाने वाली है।

– द हिन्‍दू के अनुसार चीनी 🇨🇳फौज 👮 ने खूनी झड़प के दौरान ही 10 भारतीय 🇮🇳 सैनिकों 👮 को हिरासत में ले लिया था।

– उन्‍हें छुड़ाने के लिए भारत 🇮🇳 की ओर से मेजर जनरल को वार्ता करनी पड़ी।

– द हिन्‍दू के अनुसार 18 जून की शाम 5 बजे भारतीय सैनिकों को चीन ने रिहा किया।

– इनमें एक एक लेफ्टिनेंट कर्नल और तीन मेजर और 6 सैनिक थे।

– इधर, सरकार ने बयान जारी करके कहा है कि उनका कोई सैनिक लापता नहीं है।

– चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक 👊 झड़प 🤼‍♂️🤼‍♂️ में बीस भारतीय 🇮🇳 सैनिक👮 मारे 😥 गए हैं.

– इसके लिए चीन 🇨🇳 ने दो दिन पहले ही प्‍लान कर लिया था।


*चीन ने क्‍या कहा?*🤔

– चीनी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता 🎙️ चाओ लिजियान से घटना के बारे में पूछा.

– तब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्‍हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इंडिया ने LAC पार किया। चीनी सैनिकों को उकसाया गया और इससे झड़प हुई।

– उसने फिर कहा कि भारत 🇮🇳 इस मामले की जांच करे और जिम्‍मेदार को सजा दे।



————————————
2. नेपाल 🇳🇵 की राष्‍ट्रपति के सिग्‍नेचर के साथ भारत के तीन इलाके को शामिल दिखाने वाला नया मैप 🗺️ संविधान का हिस्‍सा बन गया, राष्‍ट्रपति का नाम बताएं?

a. गिरजा प्रसाद कोईराला
b. विद्या देवी भंडारी
c. मनीषा देवी भंडारी
d. केपी शर्मा ओली

Answer b. विद्या देवी भंडारी

– इस नए मैप🗺️ में भारत 🇮🇳 के तीन इलाकों कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख नेपाल का हिस्‍सा दिखाया गया है।

– निचले सदन प्रतिनिधि सभा के बाद 18 जून को उच्‍च सदन नैशनल एसेंबली से भी यह बिल पास हो गया।

– इसके बाद नेपाल की प्रेसिडेंट गिरजा देवी भंडारी ने इस विधेयक पर सिग्‍नेचर कर दिए।

– माना जा रहा है कि इसमें चीन की भूमिका है।

– नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली चीन की एंबेस्‍डर के प्रभाव में हैं।

– अब नए मैप को संवैधानिक दर्जा मिलने के साथ ही भारत के लिए नया सिरदर्द बन गया है।


*नेपाल 🇳🇵 ने नई चौकी बनाई*

– नए नक्शे 🗺️ को मंजूरी मिलने के बाद नेपाल ने कालापानी के पास चांगरू में अपनी सीमा चौकी (बीओपी) को उन्नत किस्म का बना दिया है।

– अब ये चौकियां स्थायी हो गई हैं और यहां सशस्त्र पुलिसकर्मी 👮 तैनात होंगे। इससे पहले चांगरू सीमा चौकी पर लाठी रखने वाले पुलिसकर्मी तैनात रहते थे।

– यह चौकी हर साल नवंबर से मार्च तक सर्दियों ⛄ के मौसम में बंद रहती है। लेकिन अब इसे बंद नहीं किया जाएगा।



——————————–
3. चीन 🇨🇳 से सीमा विवाद के बीच इंडियन 🇮🇳 एयरफोर्स  ने रूस 🇷🇺 से कितने नए लड़ाकू विमान 🛩️ (मिग-29 और Su-30MKI) खरीदने का प्रस्‍ताव केंद्र सरकार को भेजा है?

a. 20
b. 30
c. 31
d. 33

Answer d. 33

– 21 नए मिग-29
– 12 सुखोई Su-30MKI

– रूस 🇷🇺 ने कुछ वक्‍त पहले इन लड़ाकू विमानों को भारत को बेचने की पेशकश की थी।

– इस मॉडल के विमान वायु सेना 🛩️ द्वारा उड़ाए जाते है और पायलट इससे परिचित होते हैं।

– वायु सेना के पास मिग-29 के तीन स्क्वाड्रन हैं।

– ये फाइटर प्‍लेन विभिन्न दुर्घटनाओं में वायु सेना द्वारा खोए गए विमानों की संख्या की भरपाई करेंगे।

– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायु सेना कुछ समय से इस योजना पर काम कर रही है लेकिन चीन की धोखेबाजी के कारण किसी भी अप्रत्याशित स्थिति की आशंका में इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

– द हिन्‍दू 📰 की रिपोर्ट के अनुसार राफेल फाइटर प्लेन 🛩️ की डिलीवरी में देरी हो सकती है।

– क्‍योंकि कोविड-19 की वजह से फ्रांस 🇫🇷 में पिछले तीन महीने से हालात खराब थे।
– हालांकि इसके बावजूद फ्रांस ने कहा था कि वह समय पर राफेल भेज देगा, लेकिन कब तक, इसका पता नहीं है।


———————————
4. भारतीय 🇮🇳 रेलवे ने चीन 🇨🇳 की किस कंपनी को कॉरीडोर 🛣️ बनाने को दिया कॉन्ट्रैक्ट 🚫 रद्द कर दिया?

a. चाइना कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी लिमिटेड
b. चाइना स्‍टेट कंस्‍ट्रक्‍शन इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड
c. बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च ऐंड डिजाइन इंस्टिट्यूट ऑफ सिग्नल ऐंड कम्युनिकेशन लिमिटेड
d. इनमें से कोई नहीं

Answer c. बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च ऐंड डिजाइन इंस्टिट्यूट ऑफ सिग्नल ऐंड कम्युनिकेशन लिमिटेड


*किसने ठेका रद्द 🚫 किया?*

– रेलवे की एजेंसी ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉर‍िडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (DFCCIL) ने


*कितने का कंट्रैक्‍ट था?*💰

– चाइनीज कंपनी 🏢 को जून 2016 में यह कॉन्ट्रैक्ट 471 करोड़ में दिया था।

– इस रकम से कानपुर-दीन दयाल उपाध्याय सेक्शन में 417 किलोमीटर लंबे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में सिग्‍नल का काम होना था।

– इसके लिए वर्ल्‍ड बैंक ने फाइनेंस किया था।


*कांट्रैक्‍ट रद्द 🚫 होने की वजह*

– कांट्रैक्‍ट रद्द होने की वजह गलवान वैली 🏔️ में खूनी संषर्घ 🤼‍♂️ नहीं बताई गई है।

– बल्कि इसका कारण चीनी कंपनी की लापरवाही और काम ठीक से न करने को बताया गया है।

– पिछले चार सालों में केवल 20 फीसदी कामकाज हुआ है।

– रेलवे की एजेंसी ने ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉर‍िडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (DFCCIL) कुछ महीने पहले भी इसकी शिकायत वर्ल्‍ड बैंक से की थी।

– अब आखिरकार रेलवे ने इस ठेके को रद्द कर दिया और सूचना वर्ल्‍ड बैंक को भेज दी है।

– भले ही रेलवे ने चीनी कंपनी से कांट्रैक्‍ट खत्‍म करने की वजह सीमा विवाद नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्‍य वजह यही है।

– दरइसल, गालवान में हिंसक संघर्ष के बाद भारत में #BoycottChinaअभियान जोर पकड़ रहा है।

– चीन अपने निर्यात का 3 प्रतिशत के आस-पास भारत 🇮🇳  को करता है।

– लेकिन जिस तरह से कोरोना की वजह से पूरी दुनिया 🌍 में खासतौर पर यूरोप और अन्‍य देशों में चीन 🇨🇳 का निर्यात थमा है, उसमें यह 3 प्रतिशत निर्यात भी चीन 🇨🇳 के लिए महत्‍वपूर्ण है।


————————————
5. दूरसंचार 📞 विभाग (Telecom department) ने किन कंपनियों 🏢से चाइनीज 4G प्रोडक्‍ट कर इस्‍तेमाल बंद करने को कहा है?

a. BSNL और JIO
b. MTNL और Vodafone Idea
c. BSNL और MTNL
d. एयरटेल और BSNL

Answer c. BSNL और MTNL

– दूरसंचार 📞 विभाग (Telecom department) ने Telecom department के थ्रू यह कहा है।

– भारत🇮🇳 - चीन🇨🇳 LAC विवाद के बाद सरकार का यह रुख है।

– माना जा रहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया।

– माना जा रहा है कि चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट नेटवर्क सुरक्षा को लेकर हमेशा ही खतरा रहे हैं।

– दरअसल, BSNL और MTNL ने अपने कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम को 4G में कन्‍वर्ट करने के लिए इक्‍प्‍यूटमेंट्स खरीदने ओर इंस्‍टॉल करने का टेंडर जारी किया हुआ था।

– तो अब टेलीकॉम डिपार्टमेंट 4जी सर्विस के अपडेशन के लिए नए सिरे से टेंडर जारी कर सकता है।

– इसके अलावा केंद्र सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि प्रायवेट ऑपरेटरों से भी कहा जाए कि वे भी चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर अपनी निर्भरता कम करें।

– सरकार ने इस फैसले से माना जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को 5G को लेकर भी एक तरह से संदेश है कि वो चीनी कंपनियों से टेक्‍नोलॉजी और इक्‍यूपमेंट न लें।



———————————–
6. अमेरिका 🇺🇲 (USA) ने 5G टेक्‍नोलॉजी के मानक तय करने के लिए किस चीनी 🇨🇳 कंपनी 🏢 को US कंपनियों के साथ काम करने की अनुमति दी है?

a. Huawei
b. China Telecom
c. China Unicom
d. China TieTong,

Answer a. Huawei (हुआवे)

– अमेरिका ने चीनी कंपनी हुआवे पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। लेकिन अब इस प्रतिबंध में ढील दी गई है।

– द न्‍यूयार्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार 5G टेक्‍नोलॉजी और कटिंग एज टेक्‍नोलॉजी (ऐसी टेक्‍नोलॉजी जो अपने अंतिम चरण में है) का मानक तय करने के लिए US डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने अनुमति दी है।

– दरअसल, अमेरिकन कंपनियों को 5G के लिए स्‍टैंडर्ड कैसे तय करे।

– क्‍योंकि अगर चीन ने अलग स्‍टैंडर्ड तय कर लिए, तो अमेरिकी कंपनी के लिए कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा।

– ऐसा ही चीन के साथ भी है कि अगर अमेरिकी कंपनी का स्‍टैंडर्ड हाई हो गया, तो उसके लिए दिक्‍कत हो जाएगी।

– वैसे तो अमेरिका, भारत समेत दुनिया के कई देशों को धमकी देता रहा है कि चीनी कंपनी हुआवे के साथ कारोबार न करे।

– उसका आरोप है कि हुआवे अमेरिकी टेक्‍नोलॉजी की चोरी करती है और स्‍पाइंग (खूफियागिरी) भी करती है।

– लेकिन अब जब अमेरिका को जरूरत पड़ी तो उसने अनुमति दे दी।

– यहां तक देखो आप कि भारत और चीन के साथ जो बॉर्डर टेंशन चल रहा है, उसमें अमेरिका ने चुप्‍पी साध ली है।

– अभी हाल ही में अमेरिका में प्रोसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप के पूर्व NSA (नेशनल सिक्‍योरिटी एडवाइजर) जॉन बोल्‍टन की किताब आने वाली है।

– उससे पहले ही दुनियाभर में तहलका मच गया है।

– बोल्‍टन ने अपनी बुक में ट्रंप और चीन के संबंधों को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है।

– बोल्टन की किताब 📚 के कुछ अंश द वॉल स्ट्रीट जर्नल, द वॉशिंगटन पोस्ट और द न्यू यॉर्क टाइम्स में छापे गए हैं।

– ट्रंप ने साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मदद मांगी थी।



———————————-
7. कोविड-19 की वजह से सुप्रीम कोर्ट ⚖ ने विश्‍व 🌍 प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा 🐴  पर रोक लगा दी है, यह यात्रा ओडीशा के किस जिले में निकाली जाती है?

a. भुवनेश्‍वर
b. इंदौर
c. पुरी
d. बाड़मेर

Answer c. पुरी

– यह यात्रा 23 जून 2020 📆 को ओड़ीशा के पुरी जिलें में निकलनी थी।

– अदालत ⚖ ने कहा  है कि जनहित और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हम इस साल रथ यात्रा की अनुमति नहीं दे सकते।

– चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया 👮 शरद अरविंद बोबडे ने सुनवाई के दौरान कहा, “अगर हम इसकी इजाजत देते हैं तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे। महामारी के समय ऐसे आयोजन नहीं हो सकते हैं। लोगों के स्वास्थ्य के लिए आदेश ज़रूरी है।”


*श्री जगन्‍नाथ यात्रा*

– श्री जगन्नाथ जी को भगवान विष्णु के पूर्ण कला अवतार श्रीकृष्ण का ही एक रूप माना जाता है।

– पूरी दुनिया 🌍 में प्रसिद्ध पुरी की रथ यात्रा 🐴 आषाढ़ महीने के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया से शुरू होती है।

– भगवान जगन्‍नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ अलग-अलग रथों 🐴 पर सवार होकर ‘श्री गुंडिचा’ मंदिर के लिए प्रस्‍थान करते हैं।

– 9⃣ दिन तक चलने वाली इस रथ यात्रा 🐴 के लिए 3⃣ रथ 🐴 बनते हैं।

– भगवान जगन्‍नाथ के लिए लाल 🔴 और हरे 💚 का रथ🐴 बनता है जिसका नाम ‘तालध्‍वज’ होता है।

– सुभद्रा के लिए नीले 🔵 और लाल 🔴 रंग का ‘दर्पदलन’ या ‘पद्म रथ’ बनता है।

– भगवान जगन्‍नाथ के लिए पीले और लाल रंग का ‘नदीघोष’ या ‘गरुड़ध्‍वज’ नाम का रथ बनाया जाता है।


*10 लाख लोग हिस्‍सा लेते हैं।*

– रथ खींचने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु जुटते हैं और हर साल 10 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु हिस्‍सा लेते हैं।

– इस दौरान हजारों की संख्‍या में पुलिस 🚔 और सुरक्षा बल 👮 तैनात रहते हैं।

– यात्रा 🐴 पर रोक 🚫 लगाई गई है क्‍योंकि सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो करा पाना संभव नहीं हो पाता।



———————————–
8. पूर्व मंत्री अच्युत काशीनाथ सिनाई उस्गांवकर का 16 जून को निधन हो गया, वह किस राज्‍य से थे?

a. गोवा
b. महाराष्‍टृ
c. पश्चिम बंगाल
d. ओडिशा

Answer a. गोवा

– वह 92 वर्ष के थे। गोवा में सबसे पुराने क्षेत्रीय संगठन महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता थे।

– उन्होंने 13 अगस्त, 1977 से 27 अप्रैल, 1979 तक तत्कालीन शशिकला काकोडकर सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया।

– मंत्री 👮 के रूप में सेवा करने से पहले, वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर के कार्यकाल के दौरान डिप्टी स्पीकर 👮📢 थे।



—————————–
9. बीसीसीआई ⚾ के लोकपाल जस्टिस डीके जैन का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ाया गया है?

a. एक साल
b. दो साल
c. तीन साल
d. चार साल

Answer a. एक 1⃣ साल

– डीके जैन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रह चुके है,

– सुप्रीम कोर्ट ⚖ ने फरवरी 2019 में जस्टिस डीके जैन को BCCI ⚾ का पहला लोकपाल के रूप में नियुक्‍त किया था।

– कुछ सप्‍ताह पहले डीके जैन का कार्यकाल 28 2⃣8⃣ फरवरी का खत्‍म हो गया था।

– लेकिन उनका कार्यकाल हाल ही में एक 1⃣ साल के लिए फिर बढ़ा दिया है।


*बीसीसीआई*

अध्यक्ष: सौरव गांगुली

मुख्यालय: मुंबई



——————————-
10. एशियाई पैरालम्पिक समिति (APC) द्वारा चौथे 4⃣ एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 2⃣0⃣2⃣1⃣ को किस जगह 📍 आयोजित किया जायेगा?

a. ऑस्‍ट्रेलिया
b. अमेरिका
c. बहरीन
d. दक्षिण अफ्रीका

Answer c. बहरीन 🇧🇭

– इस चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 में 2⃣0⃣ साल से कम उम्र के लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग ले सकते है।

– इसमें 9⃣ खेलों को जगह दी गयी उनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, तैराकी और टेबल टेनिस भी शामिल हैं।



——————————–
11. विश्व 🌍 सिकल  सेल 🔋जागरूकता दिवस (world sickle cell awareness day ) कब मनाया जाता है?

a. 21 जून
b. 20 जून
c. 19 जून
d. 18 जून

Answer c. 19 जून

– इसकी दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र 🇺🇳 महासभा में वर्ष 2008 में घोषणा की थी।


*सिकल सेल रोग 🥴 क्‍या होता है?*

– सिकल सेल रोग (एससीडी) या सिकल सेल एनीमिया लाल रक्त 💉 कोशिकाओं🔋 (आरबीसी) की एक प्रमुख वंशानुगत असामान्यता (जेनेटिक इंबैलेंस) है।

– जिसमें इन लाल रक्त 💉 कोशिकाएं🔋 का आकार अर्धचंद्र/हंसिया(सिकल) जैसा हो जाता है।

– लाल रक्त 💉 कोशिकाएं कठोर और चिपचिपी हो जाती हैं।

– खून 💉, नसों में फंस जाती हैं, जिससे शरीर के कई हिस्सों में ब्‍लड  और ऑक्सीजन का फ्लो कम या रुक जाता है।

– बॉडी के ऑर्गन को परेशानी होती है।

– इससे एनीमिया या कहें तो खून की कमी हो जाती है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



*🔸प्रश्न 1. निम्न में से किस टेलीकॉम कंपनी ने शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी लट्टू किड्स में 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है?*
रिलायंस जियो
भारती एयरटेल
वोडाफोन
आईडिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भारती एयरटेल – टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने “एयरटेल स्टार्टअप एक्सीलरेटर” कार्यक्रम के तहत शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी लट्टू किड्स में 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. यह लट्टू किड्स कंपनी बच्चों के लिए डिजिटल एजुकेशन पर काम करती है.

 *🔸प्रश्न 2. भारत को हाल ही में कौन सी बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अस्थाई सदस्य चुना गया है?*
5वीं बार
7वीं बार
8वीं बार
10वीं बार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 8वीं बार – भारत को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अस्थाई सदस्य चुना गया है. 192 वोटों में से भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े है. जबकि भारत को अस्थायी सदस्य चुने जाने के लिए केवल 128 वोट चाहिए थे.

*🔸प्रश्न 3. रेलवे ने हाल ही में चीन की सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन के साथ कितने करोड़ का करार रद्द करने का निर्णय लिया है?*
154 करोड़
214 करोड़
365 करोड़
471 करोड़

*🔹सही उत्तर देखे👇,*
उत्तर: 471 करोड़ – बीएसएनएल के बाद रेलवे ने भी हाल ही में चीन की सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन के साथ 471 करोड़ का करार रद्द करने का निर्णय लिया है. जिसके वर्ष 2016 में रेलवे ने कॉन्ट्रैक्ट दिया था. कुछ समय पहले बीएसएनएल ने भी 4जी संसाधनों को अपग्रेड करने के लिए चीन के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर करने का फैसला किया.

*🔸प्रश्न 4. क्लब नेपोली ने कौन सी बार इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलियन कप जीत लिया है?*
दूसरी बार
चौथी बार
छठी बार
नौवी बार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: छठी बार – क्लब नेपोली ने छठी बार इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलियन कप जीत लिया है. क्लब नेपोली ने फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया.

*🔸प्रश्न 5. इनमे से किस राज्य की कैबिनेट ने नीट परीक्षा पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को 10% आरक्षण देने की मंजूरी दे दी है?*
गुजरात कैबिनेट
उत्तर प्रदेश कैबिनेट
तमिलनाडु कैबिनेट
महाराष्ट्र कैबिनेट

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: तमिलनाडु कैबिनेट – तमिलनाडु कैबिनेट ने हाल ही में नीट परीक्षा पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को 10% आरक्षण देने की मंजूरी दे दी है. यह 10% आरक्षण केवल सरकारी स्कूल के छात्रों को पर लागू होगा. जो की निगमों-नगरपालिकाओं, जनजातीय कल्याण, कल्लार पुनर्वित्त स्कूलों, वन विभाग के स्कूलों के अंतर्गत आते हैं.

*🔸प्रश्न 6. संयुक्त राष्ट्र संघ की व्यापार इकाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वर्ष 2019 में सबसे अधिक एफडीआई पाने वाला कौन सा देश बन गया है?*
पांचवा
छठा
नौवां
दसवां

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: नौवां – संयुक्त राष्ट्र संघ की व्यापार इकाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वर्ष 2019 में सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पाने वाला नौवां देश बन गया है.

*🔸प्रश्न 7. उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय सेना के शहीद परिवारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढाकर कितना कर दिया है?*
10 लाख रुपये
20 लाख रुपये
30 लाख रुपये
50 लाख रुपये

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 50 लाख रुपये – उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय सेना के शहीद परिवारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढाकर 2 गुना करते हुए 50 लाख रुपये कर दिया है. योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक को सर्वसम्मति से मंजूरी कर लिया है.

*🔸प्रश्न 8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने कोयला ब्लॉक की नीलामी के लिए प्रक्रिया की शुरुआत की है?*
11 कोयला ब्लॉक
21 कोयला ब्लॉक
31 कोयला ब्लॉक
41 कोयला ब्लॉक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 41 कोयला ब्लॉक – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी के लिए प्रक्रिया की शुरुआत की है. जिससे देश का कोयला क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुल जाएगा.



*🔸प्रश्न 9. 19 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व एथनिक दिवस
विश्व सिकल सेल दिवस
दोनों
इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: दोनों – 19 जून को विश्वभर में विश्व एथनिक दिवस (World Ethnic Day) विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) मनाया जाता है. विश्व एथनिक दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व संस्कृति का संरक्षण और सुरक्षित रखा, विश्व सिकल सेल दिवस मनाने का उद्देश्य सिकल सेल रोग के उपचार के तरीकों के बारे में लोगों की जागरूकता फैलाना है.

*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस क्रिकेट बोर्ड के मैच फिक्सिंग को अपराध मानने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है?*
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
भारतीय क्रिकेट बोर्ड
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैच फिक्सिंग को अपराध मानने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आए हैं.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖






प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 19 जून, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स



सरकार अगले चार महीनों में सरकारी योजनाओं के माध्यम से छह राज्यों में छह मिलियन प्रवासी कामगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए ‘गरीब कल्याण रोज़गार अभियान’ शुरू करेगी





आर्थिक करेंट अफेयर्स



2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 4% का संकुचन होगा : एशियाई विकास बैंक


फिच रेटिंग्स ‘BBB-‘ पर भारत की संप्रभु रेटिंग को बरकरार रखा

प्रधानमंत्री ने वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉकों की नीलामी शुरू की

दिल्ली की कोविड की प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए फ्रांस भारत को 200 मिलियन यूरो का ऋण प्रदान करेगा

सऊदी अरब के पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड ने 2.32% हिस्सेदारी के लिए जिओ प्लेटफॉर्म्स  में 11,367 करोड़ रुपये के  निवेश की घोषणा की



अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स



भार, आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे को 2 साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गैर-स्थायी सदस्य चुना गया



नेपाल की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दी


तुर्की के वोल्कान बोज़किर 75वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष चुने गए


2020 सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स: उरुग्वे के पाब्लो अलबरेंगा को फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का खिताब दिया गया


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की एक किताब ‘द रूम व्हेन इट हैपेंडेड’ 23 जून को रिलीज़ होगी


अमेरिकी राष्ट्रपति ने जर्मनी में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


1. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का क्रियान्वयन किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है? 

उत्तर – रसायन और उर्वरक मंत्रालय


प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना (PMBJP) रसायन और उर्वरक मंत्रालय की एक पहल है। यह योजना जनऔषधि केंद्रों के विशेष आउटलेट्स के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने का प्रयास करती है। हाल ही में जनऔषधि सुविधा सेनेटरी नैपकिन को 6300 से अधिक प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों पर प्रति पैड 1 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है।





2. अगस्त 2019 के बाद कौन सी वित्तीय संस्था हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) की नियामक है? 


उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2019 में राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) से HFC को विनियमित करने की शक्तियाँ ले ली हैं। हाल ही में, RBI ने हाउसिंग फ़ाइनेंस फर्मों के नियमों को संशोधित करने का प्रस्ताव दिया, जिसमें हाउसिंग फ़ाइनेंस की औपचारिक परिभाषा शामिल है।





3. बीपी सांख्यिकीय समीक्षा के अनुसार, 2019 में ऊर्जा खपत के मामले में भारत की स्थिति क्या है? 

उत्तर – 3

हाल ही में जारी बीपी सांख्यिकीय समीक्षा के अनुसार, 2019 में भारत की ऊर्जा खपत चीन (141.70 Exajoules) और अमेरिका (94.65 ईजे) के बाद तीसरी सबसे बड़ी थी। जहां विश्व प्राथमिक ऊर्जा की खपत 583.90 Exajoules (EJ) तक पहुंच गई, वहीं भारत की खपत 2.3 प्रतिशत बढ़कर 34.06 EJ हो गई है।



4. भारत के प्रधानमंत्री ने वाणिज्यिक खनन के लिए कितने कोयला ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की? 

उत्तर – 41

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कोयला क्षेत्र को निजी प्लेयर्स के लिए खोलने के लिए, वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की। FICCI के सहयोग से कोयला मंत्रालय ने कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम और खान व खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम के प्रावधानों के तहत नीलामी की प्रक्रिया शुरू की। इस नीलामी से अगले पांच से सात वर्षों में देश में 33,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को आमंत्रित करने की उम्मीद है।





5. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा हर साल कितने गैर-स्थायी सदस्य चुने जाते हैं? 

उत्तर – पांच

भारत को हाल ही में आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 के लिए चुना गया है। भारत का कार्यकाल जनवरी 2021 से शुरू होगा। प्रत्येक वर्ष महासभा पांच गैर-स्थायी सदस्यों का चुनाव करती है, 10 कुल सीटों में से दो साल के लिए। हाल के चुनाव में, भारत ने 192 वैध वोटों में से 184 वोट हासिल किये। इससे पहले, भारत को सात कार्यकाल के लिए परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया था।



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

📚 Morning Current Shots : 19 June 📚

1. हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया गया है ?
Ans. 18 जून

2. हाल ही में किस देश ने नस्ली और असमानता मामलों से निपटने के लिए आयोग की घोषणा की है ?
Ans.  UK

3. किस राज्य ने अपने कृषि उत्पादन विभाग का नाम बदला है ?
Ans. जम्मू कश्मीर

5. UNCTAD की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में सबसे अधिक FDI आया है ?
Ans. अमेरिका

6. किस बीमा कम्पनी ने देश का पहला ड्रोन कवर लांच किया है ?
Ans. HDFC एग्रो

7. हाल ही में नौशे एशियाई पैरा गेम्स 2021 की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. बहरीन

8. भारत और चीन के सैनिकों के बीच किस घाटी में हिंसक झड़प हुयी है ?
Ans. गलवान घाटी

9.  केंद्र सरकार ने किस राज्य से गरीब कल्याण रोजगार  अभियानकी शुरुआत की है ?
Ans. बिहार

10.  BCCI के लोकपाल जस्टिस डीके जैन का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है ?
Ans. 1

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

📚 Current Shots (English) : 19 June 📚

1. Recently when has Sustainable Gastronomy Day been celebrated ?
Ans. 18 June

2. Recently which country has announced a commission to deal with racial and inequality cases ?
Ans. UK

3. Which state has changed the name of its agricultural production department ?
Ans. Jammu Kashmir

5. Which country according to UNCTAD report got more FDI ?
Ans. America

6. Which insurance company launched the country's first drone cover ?
Ans. HDFC Agro

7. Who will host the recent Nowshe Asian Para Games 2021 ?
Ans. Bahrain

8. In which valley have there been violent clashes between the soldiers of India and China ?
Ans. Galvan Valley

9. From which state did the central government employ poor Has the campaign started ?
Ans. Bihar

10. How many years has the tenure of BCCI Lokpal Justice DK Jain been extended ?
Ans. One



🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
                               
*✍🏻वन लाइनर्स ऑफ द डे, 19जून 2020*
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️

संघर्ष में यौन हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस - 19 जून

अर्थव्यवस्था🔰🔰

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2020 में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में अनुमान लगाया है कि वह इतने फीसदी कम होगी - 4 प्रतिशत

पर्यावरण🔰🔰

पुणे स्थित सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज रिसर्च इस संस्थान प्रतिवेदन के अनुसार, वर्ष 1901 से वर्ष 2018 तक की अवधि में भारत का औसत तापमान लगभग ______ सेल्सियस बढ़ गया है - 0.7 डिग्री

*सिज़ोथोरैक्स सिकुसीरुमेन्सिस नामक नई मछलियों की प्रजाति इस राज्य में पाई गयी - अरुणाचल प्रदेश*

अंतरराष्ट्रीय🔰🔰

‘बीपी’ कंपनी के वार्षिक समीक्षा के अनुसार, इस देश के बाद, वर्ष 2019 में भारत दुनिया में प्राथमिक ऊर्जा खपत का दूसरा सबसे बड़ा विकास चालक था - चीन

वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए एशिया-प्रशांत प्रदेश से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए निर्वाचित अस्थायी सदस्य - भारत (आठवीं बार)

वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए निर्वाचित अस्थायी सदस्य - भारत, आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के नए निर्वाचित अध्यक्ष – वोलकान बोज़कीर (तुर्की राजनयिक)

इतने देशों के साथ भारत ने संयुक्त राष्ट्र की "# वेरीफाइड" नामक संचार प्रतिक्रिया पहल और "कोविड-19 के समय में फर्जी खबर से लड़ने के लिए वैश्विक कार्रवाई के लिए आवाज उठाना" पहल का समर्थन किया - 12 देश

राष्ट्रीय🔰🔰

17 जून को वित्त मंत्रालय ने आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए ग्रामीण स्थानिक प्रशासन को अनुदान के रूप में इतने राज्यों को 15,187 करोड़ रुपये आवंटित किए - 28 राज्य

कोविड-19 परीक्षण के लिए भारत की पहली चलनशील प्रयोगशाला – इन्फेक्शीयस डीसीज डायग लैब (I-LAB)

अन्य राज्यों से लौटने वाले प्रवासियों को आजीविका के अवसरों को पेश करने के लिए और जो छह राज्यों के 116 जिलों में लागू की जाने वाली केंद्र सरकार की नई योजना - गरीब कल्याण रोज़गार अभियान

व्यक्ति विशेष🔰🔰

वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के नए नामित निदेशक - देवेंद्र कुमार सिंह

राज्य विशेष🔰🔰

कर्नाटक सरकार ने इस शहर में विषाणु अनुसंधान और नैदानिक ​​प्रयोगशाला की दूसरी इकाई का उद्घाटन किया - हुबली

इस राज्य सरकार ने उन जगहों पर माइक्रो-कंटेनमेंट ज़ोन बनाने का फैसला किया है, जहां पांच या अधिक कोविड-19 मामले पाए गए है - पंजाब

ज्ञान-विज्ञान🔰🔰

अमरीका की यह कंपनी ‘स्टारशिप’ नामक एक पानी पर तरंगने वाली अगली पीढ़ी की परिवहन प्रणाली तैयार कर रहा है जो लोगों को चंद्रमा, मंगल और पृथ्वी पर कहीं भी ले जाने के लिए सक्षम होगी – स्पेसएक्स

सामान्य ज्ञान🔰🔰

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) - स्थापना: 30 अक्टूबर 2006; मुख्यालय: नई दिल्ली

भारतीय रेलवे - स्थापना: 16 अप्रैल 1853; मुख्यालय: नई दिल्ली

पीलीभीत व्याघ्र परियोजना इस राज्य के पीलीभीत जिला और शाहजहाँपुर जिला में स्थित है - उत्तर प्रदेश

कज़ाख़स्तान - राजधानी: नूर-सुल्तान (अस्ताना); मुद्रा: टेंगे

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) - स्थापना: 17 जुलाई 1998; मुख्यालय: हेग, नीदरलैंड

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) - स्थापना: 2 अप्रैल 1990; मुख्यालय: लखनऊ, उत्तर प्रदेश

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) – स्थापना: वर्ष 1945; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के पांच स्थायी सदस्य - फ्रांस, चीन, रशिया, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सदस्य संख्या - 15 (दो साल के कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले 10 अस्थायी सदस्यों के साथ)



19 जून : विश्व सिकल सेल दिवस



प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता फैलाना तथा इसके उपचार के तरीकों के बारे में लोगों को बताना है।

विश्व सिकल सेल दिवस

इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2008 में मान्यता दी गयी थी, Sickle Cell Disease International Organization (SCDIO), कांगो गणराज्य, सेनेगल, अफ्रीकी संघ, यूनेस्को तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन इत्यादि ने इसका समर्थन किया। पहली बार 19 जून, 2009 को विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया था।

सिकल सेल रोग क्या है?

यह एक आम वंशानुगत समस्या है, यह हीमोग्लोबिन में पायी जाने वाली एक असामान्यता है। सामान्य अवस्था में लाल रक्त कणिकाएं गोलाकार होती है और उनका जीवनकाल 120 दिन तक होता है। परन्तु सिकल सेल रोग में लाल रक्त कणिकाओं का आकार हंसिये (एक किस्म का औज़ार) की तरह होता है, यह सख्त हो जाती है, इनका जीवनकाल मात्र 10-20 तक ही होता है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार प्रतिवर्ष 5 लाख बच्चे सिकल सेल रोग के साथ पैदा होता है, उनमे से आधे बच्चे पांच वर्ष की आयु तक पहुँचने से पहले ही मर जाते हैं।


✔️ 19 JUNE 🗓 

🩸 World Sickle Cell Awareness Day 🩸

🌡 On 19 June, 2009, it was first time celebrated.

🌡 What is Sickle Cell Disease?
Sickle cell disease or sickle cell anaemia is an inherited form of anaemia in which red blood cells are not able to carry adequate oxygen throughout the body.

🌡 It was declared by the United Nations General Assembly (UNGA) in 2008.

♻ About UNGA:
🍁 Headquarters: New York, US
🍁 President: Prof. Tijjani Muhammad Bande


🎯 World Ethnic Day also observed on 19 June