★彡 Current Affairs in Hindi and English both Languages 彡★📚✍️
सौजन्य:- डीबी लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)
सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*03 जून 2020, बुधवार*
*3 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री एम. करुणानिधि जयन्ती ।
🔅 श्री चिमनभाई पटेल जयन्ती।
🔅 श्री कृष्ण बल्लभ सहाय स्मृति दिवस।
🔅 श्री भजनलाल बिश्नोई स्मृति दिवस।
🔅 विश्व साइकिल दिवस ।
✦✧✧ ✦✦ ✧✧✦✦✧✧✦✦✧✧✦✧✧✦
✔️ 03 JUNE 🗓
*🚲 World Bicycle Day*
*विश्व साइकिल दिवस*
🚲 Bicycle Invented By : Karl von Drais
🚴♀ Tour de France, the world's most prestigious and most difficult bicycle race.
🚴संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला आधिकारिक विश्व साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को मनाया गया था
🚴 🚴♀ फिट बॉडी की है ख्वाहिश, तो साइकिलिंग से बेहतर नहीं है कोई दूसरी एक्सरसाइज
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹 🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸
....................................................................
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण ग्रुप📚═⚜💠 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓03rd JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS📓*
👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯
*Total detailed Questions:- 12*
*✍️1. ब्रिटेन में भारत का नया उच्चायुक्त (High-Commissioner) किसे नियुक्त किया गया?*
a. संदीप पालीवाल
b. गायत्री आई कुमार
c. राजेंद्र दास
d. अक्षय बंसल
Answer: b. गायत्री आई कुमार
– वह 1986 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं।
– विदेश मंत्रालय ने 2 जून को यह नियुक्ति की।
– वह कुमार रुचि घनश्याम की जगह लेंगी।
– अब तक गायत्री आई कुमार, बेल्जियम, लक्जमबर्ग और यूरोपीय यूनियन में बतौर भारतीय राजदूत की सेवाएं दे रही हैं।
– गायत्री कुमार की नियुक्ति ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत ब्रिटेन से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना चाहता है।
*✍️2. G-7 में किस देश को शामिल करने के डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को कनाडा और UK ने खारिज कर दिया?*
a. भारत
b. रूस
c. ऑस्ट्रेलिया
d. साउथ कोरिया
Answer: b. रूस
– दरअसल, US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने होने वाली G-7 की समिट को यह कहते हुए टाल दिया था कि इसकी इंपॉर्टेंस मॉर्डन वर्ल्ड के हिसाब से इतनी है नहीं कि इसकी समिट की जाए।
– और इसमें INDIA, रसिया, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को शामिल करके G-7 का एक्सपेंशन करना चाहिए।
– इसलिए अब यह समिट सितंबर 2020 में होगी।
– G7 : Canada, France, Germany, Italy, Japan, the United Kingdom and the United States
*◼️कनाडा ने क्या कहा?*
– अब 2 जून को कनाडा के PM जस्टिस ट्रूडो ने कहा है कि ‘कुछ साल पहले (2014 में) क्रीमिया पर चढ़ाई के बाद रूस को जी-7 से निकाल दिया गया था।
– वह अभी भी अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानकों के प्रति असम्मान और अकड़ जारी रखे हुए है।
– इसीलिए वह जी-7 से बाहर है और बाहर ही बना रहेगा।’
*◼️ब्रिटेन ने क्या कहा?*
– ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम देखेंगे कि अमेरिका क्या प्रस्ताव करता है।
– यह रिवाज है कि जो देश जी-7 की अध्यक्षता करता है वह सम्मेलन में मेहमान के तौर पर कुछ अन्य नेताओं को आमंत्रित करता है।
– वह रूस को समूह में फिर से शामिल होने की अनुमति देने के किसी भी प्रस्ताव को वीटो करेंगे।
– दरअसल, हाल के वर्षों में, यूके का रूस के साथ एक तीखा संबंध रहा है।
– जिसका आरोप 2018 में इंग्लैंड के सैलिसबरी में एक पूर्व रूसी जासूस पर हुए नर्व एजेंट हमले के लिए लगा।
*▪️ट्रंप ने पुतिन से बात की*
– इधर, ट्रंप ने जी7 को लेकर पुतिन से बात की है।
*◼️भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया पर विवाद नहीं*
– हालांकि India, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया को G-7 में शामिल करने पर किसी अन्य देश ने टिप्पणी नहीं की है।
– इसे इन देशों के पक्ष में ही माना जा रहा है।
*◼️रूस ने चीन को शामिल करने का संदेश दिया?*
– डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर अब रूस ने अलग रुख अपना लिया है।
– रसियन न्यूज एजेंसी के अनुसार रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि G-7 का विस्तार करना अच्छा है, लेकिन इसमें चीन की मौजूदगी भी जरूरी है।
– चीन के बिना समूह की गंभीर वैश्विक पहलों को लागू करना मुश्किल है।
– मतलब कि रूस अभी डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैप में नहीं आना चाहता है और इसी वजह से उसने चीन को भी G-7 में शामिल करने को कहा।
– रूस ने हाल ही में उस समय चीन का साथ भी दिया, जब यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में अमेरिका ने हांगकांग के मामले में चीन के खिलाफ प्रस्ताव लाया था
*◼️ट्रंप ने मोदी को फोन किया*
– डेनाल्ड ट्रंप ने 2 जून को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके G7, कोविड-19, WHO, India-China Border Standoff और अन्य मुद्दों पर बात की। इंडियन पीएम ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।
– तो ऐसा लगता है कि G7 अब G10 में बदल सकता है। तीन देश इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया के शामिल होने से।
*✍️3. तूफान निसर्ग नाम किस देश के द्वारा दिया गया है?*
a. पाकिस्तान
b. बांग्लादेश
c. मालदीव
d. ओमान
Answer: b. बांग्लादेश
बांग्ला भाषा से आया शब्द निसर्ग
– निसर्ग एक बांग्ला भाषा का शब्द है।
– इसका मतलब होता है प्रकृति।
*◼️अम्फान नाम किसने दिया था?*
– थाईलैंड।
– वह तूफान के लिए दी गई लिस्ट में आखिरी नाम था।
– अम्फान ने भारत के पूर्वी हिस्से पर अटैक किया था
*◼️अब नई लिस्ट बनाई गई, पहला नाम निसर्ग*
– दुनिया में तूफानों के नामकरण का सिलसिला 1953 में शुरू हुआ था।
– हालांकि हिन्द महासागर में वर्ष 2004 में चक्रवाती तूफान के नाम रखने की प्रकिया शुरू की गई है।
– वर्ल्ड मीटिरियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने सिस्टम बनाया है कि चक्रवात जिस क्षेत्र में उठ रहा है, उसके आसपास के देश ही उसे नाम देते हैं।
*◼️हिन्द महासागर के तूफान कैसे तय होते हैं?*
– हिन्द महासागर क्षेत्र के 8 देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान और थाईलैंड) ने भारत की पहल पर 2004 से चक्रवाती तूफानों को नाम देने की व्यवस्था शुरू की थी.
– ये देश पहले से ही नाम का लिस्ट बनाकर रखते हैं।
– जैसे ही चक्रवात इन 8 देशों के किसी हिस्से में पहुंचता है, सूची में मौजूद अलग नाम इस चक्रवात को दिया जाता है.
– इससे चक्रवात की न केवल आसानी से पहचान हो जाती है बल्कि बचाव अभियानों में भी इससे मदद मिलती है. किसी भी नाम को दोहराया नहीं जाता है.
*◼️कैसे बनता है चक्रवाती तूफान*
– चक्रवाती तूफान बनने का सिलसिला समुद्र के गर्म क्षेत्र से शुरू होता है।
– यहां की गर्मी से हवा गर्म होकर अत्यंत कम वायु दाब का क्षेत्र बनाती है।
– फिर ये तेजी से ऊपर उठती है और वहां मौजूद नमी से मिलकर बड़े बादलों का निर्माण करती है।
– इस दौरान नम हवा भी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ती है।
– हवा के साथ मिलकर ये तेजी से घूमती है और तो इसके परिणामस्वरूप मूसलाधार बारिश होती है
– हिन्द महासागर में ज्यादातर चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में उठते हैं।
– इसकी तुलना में अरब सागर के चक्रवाती तूफ़ान अपेक्षाकृत कमजोर होते हैं।
*✍️4. किस देश ने नस्लीय असमानता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अपने ही नागरिकों के खिलाफ सेना उतार दी?*
a. ऑस्ट्रेलिया
b. ब्राजील
c. यूएसए
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: c. यूएसए
– ट्रंप प्रशासन ने 17 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है।
– राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हिंसक प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद करार दिया है।
– अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका में लोगों में भारी गुस्सा है।
-अमेरिका के 140 शहरों तक प्रदर्शन हो रहे हैं, कई जगह कर्फ्यू लगा दिए गए हैं।
– लेकिन इस कर्फ्यू का प्रदर्शन पर कोई असर नहीं है।
-व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा है कि 24 राज्यों में नैशनल गार्ड के करीब 17,000 सैनिकों की तैनाती की गई है।
– उन्होंने कहा, ‘कुल 3,50,000 नैशनल गार्ड उपलब्ध हैं और अराजकता के लिए और कदम उठाए जाएंगे।
– (यूएस में नेशनल गार्ड्स, इंडिया के टेरिटोरियल आर्मी जैसा ही है)
– हालांकि सेना के पूर्व कमांडर्स ने इसका विरोध किया है। कहा है कि अपने ही नागरिक के खिलाफ इस तरह से सेना नहीं उतरनी चाहिए थी।
– दी न्यूयार्क टाइम्स की वेबसाइट देखिए, मेन पेज पर सिर्फ और सिर्फ इसी प्रदर्शन की खबरें हैं।
– फेसबुक, ट्वीटर, नेटफ्लिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल ने रंगभेद के खिलाफ इस अभियान का समर्थन किया है।
– जुकरबर्ग के चुप रहने पर आलोचना भी हुई है।
*✍️5. केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए हाल ही में कौन सी योजना शुरू की है?*
a. पीएम स्वनिधि योजना
b. स्ट्रीट वेंडर्स फंड योजना
c. स्ट्रीट वेंडर्स ड्रीम योजना
d. पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना
Answer: a. पीएम स्वनिधि योजना
– पीएम स्वनिधि योजना को भारत सरकार ने 1 जून 2020 को शुरू किया।
– PM SVANidhi या PM Street Vendors Atmanirbhar Nidhi एक क्रेडिट सुविधा योजना है।
– इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक शहरी और ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स की मदद की जायेगी।
– इस योजना के अनुसार स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये का कर्ज दिया जायेगा।
– इस कर्ज को एक साल के भीतर किस्तों के रूप में वापिस लिया जायेगा।
– इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्म निर्भर भारत अभियान पैकेज की घोषणा के दौरान की थी।
*✍️6. विश्व साइकिल दिवस (world bicycle day) कब मनाया जाता है?*
a. 2 जून
b. 1 जून
c. 3 जून
d. 4 जून
Answer: c. 3 जून
– विशेषज्ञों और डॉक्टर्स का कहना है कि हर दिन 20 मिनट साइकिल चलाकर इम्युनिटी बूस्ट करने के साथ तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है।
– साइकिल चलाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
– साइकिल परिवहन का स्वच्छ तथा सस्ता माध्यम है, इससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता और बॉडी फिटनेस भी रहती है।
– यह दिवस संयुक्त राष्ट्र ने घोषित किया हुआ है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला आधिकारिक विश्व साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को मनाया गया था।
– साथ ही इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाना है।
*✍️7. इस्पात मंत्रालय में सचिव का पदभार किसने संभाला?*
a. प्रदीप कुमार त्रिपाठी
b. सुनील कोठारी
c. अरुण सिंघल
d. वीएस सचान
Answer: a. प्रदीप कुमार त्रिापाठी
– उन्होंने विनय कुमार का स्थान लिया है जो मई 2020 को सेवानिवृत्त हुए।
– प्रदीप जम्मू कश्मीर कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
– इससे पहले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में विशेष सचिव और स्थापना अधिकारी के पद पर तैनात थे।
*✍️8. देश के किस राज्य में लगातार बारिश होने के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई?*
a. असम
b. ओडिशा
c. बंगाल
d. गुजरात
Answer: a. असम
– असम के बराक वैली इलाक़े के तीन अलग-अलग ज़िलों में 2 जून को ये घटना हुई।
– ये राज्य इस समय बाढ़ की चपेट में है।
– दरअसल बराक वैली क्षेत्र में कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी।
– कछार ज़िले में भूस्खलन के कारण सात लोगों की जान गई है।
– हैलाकांदी में सात और बांग्लादेश सीमा से सटे करीमगंज में छह लोगों की मौत हुई।
– असम में आई बाढ़ में नौ लोगों की मौत हुई है।
– जबकि बाढ़ से प्रभावित नलबाड़ी, ग्वालपाड़ा, नागांव, होजाई, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया ज़िलों के 356 गांवों में लाखों लोग प्रभावित हुए है।
*◼️असम*
मुख्यमंत्री: सर्बानंद सोनोवाल
राजधानी: दिसपुर
*✍️9. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कौन सा पहला ओपन ऑनलाइन गेम्स कोचिंग और एजुकेशन कार्यक्रम लॉच किया है?*
a. खेलो इंडिया सीखो इंडिया
b. खेलो इंडिया सिखाओ इंडिया
c. खेलो इंडिया ई-पाठशाला
d. खेलो इंडिया जानकारी लो इंडिया
Answer: c. खेलो इंडिया ई-पाठशाला
– भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर 1 जून को खेलो इस पाठशाला की शुरुआत की ।
– साई ने बताया यह भारत के पहले अब तक के राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कोचिंग और शैक्षणिक कार्यक्रम है, जोकि जमीनी स्तर पर एथलीटों के लिए शुरू की गई है।
– इस आनलाइन सत्र को शुरू करने का लक्ष्य उन युवा एथलीटों को जानकारी देना है जो कोरोनावायरस के कारण कुछ सप्ताह से एकेडमी में ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं।
– किरण रिजिजू और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वेबिनार के माध्यम से उद्घाटन किया।
*✍️10. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन और उनका परिवार कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए?*
a. गिनी
b. दक्षिण अफ्रीका
c. आर्मेनिया
d. इजरायल
Answer: c. आर्मेनिया
– पीएम निकोल पाशिनियन ने 1 जून 2020 को अपने फेसबुक पोस्ट कहा कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नही थे।
– 30 लाख की आबादी वाले आर्मेनिया में कोरोना वायरस के अब तक नौ हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
– 130 लोगों की मौत चुकी है।
– यह एशियन कंट्री है।
– मैप में देखिए। ये रहा इंडिया। इधर से पाकिस्तान, ईरान होते हुए यहां पर अर्मेनिया है, छोटा सा देश।
– ईरान, तुर्की, जॉर्जिया और अजरबैजान से घिरा हुआ लैंडलॉक्ड कंट्री।
– कैपिटल : येरेवान
– मुद्रा : अरमेनियन दिरहम
*✍️11. फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी का नाम बताएं?*
a. Cristiano Ronaldo
b. Roger Federer
c. Neymar
d. Lionel Messi
Answer: b. Roger Federer
– फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में Roger Federer टॉप पर है।
– फेडरर के कमाई 106.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
– इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 105 मिलियन डॉलर के साथ Cristiano Ronaldo है।
– तीसरे स्थान पर 105 मिलियन डॉलर के साथ Lionel Messi आते है।
– फोर्ब्स 2020 की सौ लोगों की लिस्ट में अकेले विराट कोहली ही भारतीय है।
*✍️12. फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले 100 खिलाडियों की लिस्ट में कौन सा भारतीय भारतीय खिलाड़ी शामिल है?*
a. एम.एस धोनी
b. रोहित शर्मा
c. विराट कोहली
d. सचिन तेन्दुलकर
Answer: c. विराट कोहली
– दुनिया के 100 सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाडियों की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र क्रिकेटर विराट कोहली हैं।
– इस सूची में कोहली कुल 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर (196.36 करोड़ रुपये) की अनुमानित आय के साथ 66 वें स्थान पर हैं।
– इस लिस्ट में टॉप पर स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं।
🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*
*🛎Top Headlines*
*◼️PM Modi reiterates govt’s commitment to save lives and also to stabilize economy*
*◼️COVID-19 recovery rate improves to over 48%*
*◼️France assures timely delivery of Rafale aircraft to India*
*◼️NDRF teams deployed in Gujarat, Maharashtra in view of Cyclone Nisarga; PM assures all possible support*
*◼️Nitin Gadkari announces development of new Greenfield expressway to Amritsar*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️PM Modi speaks to US President Donald Trump over phone;Discuss host of issues*
*◼️Govt transfers over Rs 19k crore to 9.67 crore farmers under PM-KISAN during lockdown*
*◼️Cyclone Nisarga to make landfall between Harihareshwar and Daman coast: IMD*
*◼️One lakh 28 thousand 868 samples of Corona virus tested in last 24 hours, says ICMR*
*◼️NCMC reviews preparedness of states, government agencies to deal with cyclonic storm-Nisarga*
*🌍INTERNATIONAL*
*◼️Sri Lanka: SC dismisses Fundamental rights petitions challenging election date*
*◼️Maldives records seventh death due to COVID 19*
*◼️Number of COVID-19 cases crosses 2000 mark in Nepal*
*◼️Record increase in Corona cases, death toll crosses 700 in Bangladesh*
*◼️George Floyd death: Violence erupts on day 6 of protests*
*🇭🇰STATE*
*◼️Assam: 21 killed in landslides in Barak Valley region*
*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*
*◼️Adesh Kumar Gupta replaces Manoj Tiwari as Delhi BJP chief*
*◼️Kerala continues to report rise in Covid 19 cases with 86 new cases*
*◼️One month old baby recovered from COVID infection in Manipur*
*◼️J&K Govt approves Media Policy*
*💰BUSINESS*
*◼️Sensex jumps over 300 points; Nifty advances 98 points in early trade*
*◼️India poised to emerge as world’s largest electronics and mobile manufacturing country*
*◼️DPIIT revises public procurement order to encourage Make in India initiative*
___________________
___________________
*💢मुख्य समाचार*
*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का जीवन बचाने और देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई*
*◼️प्रधानमंत्री का वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की हिस्सेदारी बढाने के लिए मजबूत स्थानीय आपूति श्रृंखला विकसित करने का आहवान*
*◼️कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढकर 48 प्रतिशत से अधिक हुई*
*◼️फ्रांस ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भारत को राफाल विमानों की समय से आपूर्ति कराने की प्रतिबद्धता दोहराई*
*◼️चक्रवाती तूफान निसर्ग के लिए एनडीआरएफ(NDRF) की टीमें गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात। प्रधानमंत्री ने हरसंभव सहायता का आश्वाासन दिया*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️केंद्र ने दिल्ली्-अमृतसर एक्सप्रेस-वे के तहत नकोदर से अमृतसर शहर को जोडने वाले नये ग्रीनफील्डी कॉरिडोर के विकास की घोषणा की*
*◼️वंदे भारत मिशन के तहत ढाका, बांग्लादेश में लॉकडाउन के दौरान फंसे 169 यात्री आज तीसरे पहर गया पहुंचे*
*◼️सीबीआई(CBI) ने नई दिल्ली में एक वेबसाइट से जुड़े मामले में कम्पनी के निदेशकों और अज्ञात व्यक्तियों के नाम प्राथमिकी दर्ज की*
*◼️गायत्री आई कुमार ब्रिटेन में भारत की अगली उच्चायुक्त नियुक्त*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️बांग्लादेश में कोविड-19 की संख्या बढ़कर 52,445 हुई*
*◼️मालदीव में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1829 हुई*
*◼️नेपाल में कोविड-19 मामलों की संख्या दो हजार से अधिक हुई*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️राष्ट्रव्यापी अनलॉक के प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के भीतर और बाहर जाने वालों के लिए किसी भी पास की आवश्यकता नहीं*
*◼️गुजरात में गिर के जंगलों में एशियाई शेरों की हुई मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय केन्द्रीय दल राज्य के दौरे पर*
*◼️अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में कल गरज के साथ आंधी और वर्षा हुई*
*◼️असम में सलाहकार समिति ने मुख्यमंत्री को राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाली रिपोर्ट सौंपी*
*◼️जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में हुई मुठभेड में हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गये*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🔰 03 JUNE CURRENT AFFAIRS 🔰*
1- किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने C-TAP लांच किया ?
(Which International Organization launched C-TAP ?)
Ans — WHO
2- हाल ही में मोहम्मद अब्दुल मत्रान ने कोविड-19 पर कौन सी किताब लिखी है ?
Recently which book did Mohammad Abdul Mannan write on Covid-19 ?
Ans — Behind the mask / बिहांड द मास्क
3- किस बैेंक ने डिश टीवी इंडिया लिमिटेड में लगभग 24% हिस्सेदारी खरीदी ?
(Which bank bought about 24% stake in Dish TV India Limited ?)
Ans — Yes Bank / यस बैंक
4- हाल ही में बीसीसीआई ने किस खिलाडी का नाम खेल रत्न के लिये नामांकित किया है ?
(Which player was recently nominated for the Khel Ratna by the BCCI ?)
Ans — Rohit Sharma / रोहित शर्मा
5- किस वर्ष 2 जून को तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था ?
(In which year Telangana state was formed on 2 june ?)
Ans — 2014
6- हाल ही में किसने खेलो इंडिया ई-पाठशाला कार्यक्रम का उदघाटन किया ?
(Recently who inaugurated the program Khelo India e-pathshala ?)
Ans — Kiran Rizizu / किरन रिजिजू
7- इस्पात मंत्रालय के नये सचिव कौन बनाये गये है ?
(Who was made the new secretary of the Ministry of Steel ?)
Ans — Pradeep Kumar / प्रदीप कुमार
8- हाल ही में आर.के.चतुर्वेदी को किस विभाग का सचिव बनाया गया ?
(Recently R.K. Chaturvedi was made the secretary of which department ?)
Ans — Chemistry Department / रसायन विभाग
9- हाल ही में किस IIT संस्थान ने हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिये Flyzy ऐप्प लांच किया ?
(Which IIT institute recently launched Flyzy app to make air travel easier ?)
Ans — IIT Guwahati / IIT गुवाहाटी
10- हाल ही में बीजेपी ने मनोज तिवारी को दिल्ली के अध्यक्ष पद से हटा कर किसे अध्यक्ष बनाया है ?
(Recently, BJP replaced Manoj Tiwari as the President of Delhi and who was made the President ?)
Ans — Aadesh Gupta / आदेश गुप्ता
═══════════════════
════════════════════
═══════════════════
════════════════════
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
1 Comments
Nyc
ReplyDelete