*👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 🅿️REMIUM ✅*

👉👉Zero to Hero Current Affairs
नीचे मौजूद है ✍️✍️

*🅰️21 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 श्री राजीव गांधी स्मृति / बलिदान दिवस (आतंकवाद विरोध दिवस) ।*

*🔅 भगवान शांतिनाथ जयन्ती / तप / मोक्ष  ( जैन , तीनों ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी )*

*🔅 संवाद और विकास हेतु सांस्कृतिक विविधता विश्व दिवस।*



सौजन्य:- डीबी लाइव (आज का इतिहास)


सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)

 📆 Current Affairs in hindi - 21 May 2020 Questions and Answers


_भारत और विदेश से सम्बंधित ’21 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली परीक्षाएं SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 21 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. व्यवसायों और व्यापारियों की मदद के लिए किस कंपनी ने ऑनलाइन दुकानों की सेवा शुरू की है?*
ट्विटर
फेसबुक
टिकटोक
लिंक्डइन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: फेसबुक – भारत में कोरोना वायरस की महामारी के बीच व्यवसायों और व्यापारियों की मदद के लिए फेसबुक ने ऑनलाइन दुकानों की सेवा शुरू की है. जिसके तहत दुकानदार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी दूकान बना पाएंगे और चीजो को बेच सकेंगे.

*🔸प्रश्न 2. जरूरी सामान की होम डिलिवरी के लिए किस ई-कॉमर्स कंपनी ने विशाल मेगा मार्ट के साथ साझेदारी की है?*
अमेज़न
एजियो
फ्लिपकार्ट
स्नेपडील

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: फ्लिपकार्ट – भारत में जरूरी सामान की होम डिलिवरी के लिए वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में विशाल मेगा मार्ट के साथ साझेदारी की है. जिससे दिल्ली के एनसीआर, बेंगलुरू और कोलकाता सहित 26 शहरों में सामान की आपूर्ति होगी.

*🔸प्रश्न 3. डिजनी स्ट्रीमिंग के प्रमुख ____ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?*
जेम्स कैमरून
केविन मेयर
अलेक्सान हेलन
डेविड मेयर

*🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: केविन मेयर – डिजनी स्ट्रीमिंग के प्रमुख केविन मेयर ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे अब टिकटॉक के सीईओ के पद पर कार्यरत होंगे. वे टिकटॉक के सीईओ के साथ चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) का कार्यभार भी संभालेंगे.

*🔸प्रश्न 4. भारत सहित कितने देशों का हाल ही में डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के लिए चयन हुआ है?*
5 देशों
10 देशों
15 देशों
20 देशों

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 10 देशों – भारत सहित 10 देशों का हाल ही में डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के लिए चयन हुआ है. यह दस देश बोत्सवाना, कोलंबिया, घाना, गिनी बिसाऊ, मेडागास्कर, ओमान, कोरिया गणराज्य, रूस और यूके है. विश्व स्वास्थ्य संगठन सभी देशो की मांग पर कोरोना वायरस को लेकर अपनी भूमिका की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हो गया है.

*🔸प्रश्न 5. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चीन ने डब्ल्यूएचओ को कितने अरब रुपये देने की घोषणा की है?*
50 अरब रुपये
101 अरब रुपये
151 अरब रुपये
242 अरब रुपये

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 151 अरब रुपये – कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चीन ने डब्ल्यूएचओ को अगले 2 वर्ष में 151 अरब रुपये देने की घोषणा की है. चीन ने घोषणा की है की कोविड-19 की विकसित हो रही वैक्सीन जब भी उपलब्ध होगी तब उसे वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराएँगे.

*🔸प्रश्न 6. भारत के केंद्रीय कोयला मंत्री _____ ने घोषणा की है की सरकार कोल इंडिया का निजीकरण नहीं करेगी?*
रामविलास पासवान
प्रहलाद जोशी
नितिन गडकरी
विपिन रावत

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: प्रहलाद जोशी – भारत के केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने घोषणा की है की सरकार कोल इंडिया का निजीकरण नहीं करेगी. वित् वित्त वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया के ज़रिए 1 अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है

*🔸प्रश्न 7. मेसी और रोनाल्डो के बाद लेवनडॉस्की ने लगातार 5वें सीजन में कितने गोल करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए है?*
15 गोल
25 गोल
35 गोल
40 गोल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 40 गोल – मेसी और रोनाल्डो के बाद पॉलैंड के स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवनडॉस्की लगातार 5वें सीजन में 40 गोल करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए है. लेवनडॉस्की ने म्यूनिख की ओर से मैच में 40वें मिनट पहला गोल करके यह रिकॉर्ड हासिल किया है.


*🔸प्रश्न 8. चीन की सरकार ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के निर्यात पर कितने फीसदी का टैरिफ लगा दिया है?*
20 फीसदी
40 फीसदी
60 फीसदी
80 फीसदी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 80 फीसदी – चीन की सरकार ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के निर्यात पर 80 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. ऐसा मानना है की ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस प्रसार की स्वतंत्र जांच करने की मांग की थी. इसलिए चीन ने यह कदम उठाया है.

*🔸प्रश्न 9. आईसीसी की कमेटी ने फैसला लेते हुए किससे गेंद को चमकाने के लिए पाबंदी लगाने की सिफारिश की है?*
धागे
रुमाल
थूक
हाथ

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: थूक – आईसीसी की कमेटी ने फैसला लेते हुए थूक से गेंद को चमकाने के लिए पाबंदी लगाने की सिफारिश की है. आईसीसी ने कोरोना वायरस की वजह से यह पाबंदी लगाने की सिफारिश की है.

*🔸प्रश्न 10. 21 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस
विश्व डाक दिवस
विश्व महिला दिवस
विश्व समझोता दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस – 21 मई को विश्वभर में संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता के लिए विश्व दिवस World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development (International) मनाया जाता है. यूएइ ने वर्ष 2019 को सहिष्णुता वर्ष घोषित किया था.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *21 मई 2020, गुरुवार*
            ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️Super Cyclonic Storm Amphan makes landfall over W Bengal coast near Sunderbans*

*◼️Cabinet approves ‘AtmaNirbhar Bharat Package for free foodgrains to migrants for two months*

*◼️Cabinet approves additional funding of up to Rs. three lakh crore through introduction of ECLGS*

*◼️Cabinet approves Scheme for Formalization of Micro Food Processing Enterprises*

*◼️Cabinet approves J&K (Adaptation of State Laws) 2nd Order, 2020*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️COVID-19 recovery rate improves to 39.62% in Country: Health Ministry*

*◼️Domestic civil aviation operations to resume in calibrated manner from 25th May: Civil Aviation Minister*

*◼️CCEA approves waiver of interest of Rs. 7.59 crore on GoI loans of HOCL*

*◼️Cabinet okays allocation of foodgrains from Central Pool to around 8 crore migrants*

*◼️1st flight under Vande Bharat Mission brings back 165 stranded Indians from Nepal*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Cyclone Amphan makes landfall & crossing W Bengal- Bangladesh Coast east of Sagar Island*

*◼️General Elections cannot be held on 20th of June: Sri Lanka EC informs SC*

*◼️Cyclone Amphan makes landfall, to cross Bangladesh by Midnight*

*🏀SPORTS*

*◼️Haryana govt allows to open all sports complexes and stadiums*

*🇭🇰STATE*

*◼️Over 2.54 lakh samples tested for COVID 19 in Rajasthan*

*◼️Super Cyclonic Storm AMPHAN makes landfall near Digha in West Bengal*

*◼️Over 5 lakh migrant labourers leave Maharashtra through 385 Shramik Special trains*

*◼️Bio Safety Level-3 Lab at NHA, Kohima all set to be operationalized from today*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*


*◼️Maharashtra Govt deploys 1,500 State Govt employees to assist overburdend Police personnel*

*💰BUSINESS*

*◼️CCEA approves methodology for auction of coal & lignite mines/ blocks*

*◼️Sensex surges 622 pts; Nifty jumps 187 pts amid mixed global cues*

*◼️Cabinet nods Sovereign portfolio guarantee of up to 20 % of first loss for purchase of Bonds*
_____________________________________

ज्ञान दर्पण
_____________________________________


*💢मुख्य समाचार*

*◼️सुपर चक्रवाती तूफान अम्‍फन सुंदरबन के पास पश्चिम बंगाल तट से टकराया*

*◼️केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रवासियों के लिए दो महीने तक मुफ्त अनाज उपलब्‍ध कराने के लिए आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज को मंजूरी दी*

*◼️सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों की सहायता के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्‍त राशि उपलब्‍ध कराने को मंजूरी*

*◼️केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सभी पदों पर रोजगार के लिए मूल निवासी विशेष मापदंडों को मंजूरी दी*

*◼️देश में घरेलू उड़ानें 25 मई से फिर शुरू होंंगी*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️कोविड-19 से रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 40 प्रतिशत के करीब हुई*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️सरकार ने असंगठित क्षेत्र के लिए सूक्ष्‍म खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग को भी मंजूरी*

*◼️केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने एम एस एम ई क्षेत्र से विदेशी निवेश प्राप्‍त करने का आह्वान किया*

*◼️मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सी बी एस ई की तीन हैंड-बुक्‍स का विमोचन किया*

*◼️संघ लोक सेवा आयोग पांच जून को अपनी वेबसाइट पर परीक्षाओं का नया कार्यक्रम घोषित करेगा*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️श्रीलंका में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आम चुनाव 20 जून को नहीं कराये जा सकते*

*◼️नेपाल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 427 हुई*

*◼️वंदेभारत मिशन के तहत सउदी अरब, संयुक्‍त अरब अमारात, ओमान, कुवैत और कतर से भारत के लिए नौ उड़ानें रवाना*


Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹     🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸 

....................................................................
  ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
     💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण  ग्रुप📚═⚜💠     ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................


*📓21TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓* 
 

*✍️1. सुपर साइक्‍लोन अम्‍फान का लैंडफॉल (तूफान के मुख्‍य केंद्र का जमीन से टकराना) किस द्वीप पर हुआ?*

a. सागर द्वीप
b. हटिया द्वीप
c. दीघा
d. मेदिनीपुर

Answer: a. सागर द्वीप
 
– रीजनल मीटीअरलाजिकल सेंटर, कोलकाता के अनुसार यह लैंडफॉल 20 मई 2020 को 2.30 PM से 7PM तक हुआ।

– लैंडफॉल की सूचना पश्चिम बंगाल के सागर आईलैंड (सुंदरवन का द्वीप) में हुई है।

– यह पश्चिम बंगाल के दीघा (पूर्वी मिदनापुर) और बांग्‍लादेश के हाटिया के बीच में है।

– लैंडफॉल के समय इसकी रफ्तार 150 से 160 किलोमीटर दर्ज की गई।

– 1999 के बाद यह दूसरा सुपर साइक्‍लोन है, जो बंगाल की खाड़ी में उठा है।

– कई लोगों की जान गई है।

– अब यह साइक्‍लोन पश्चिमबंगाल होते हुए बांग्‍लादेश होकर असम तक जाएगा। जहां इसकी रफ्तार कम होकर 56 किलोमीटर प्रतिघंटा रह जाएगी।

*👉साढ़े छह लाख लोगों को विस्‍थापित किया गया*

– पश्चिम बंगाल के प्रदेश के 5 लाख और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

– कोलकाता में भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में घर और सड़कें बह गए हैं।

– दोनों राज्‍यों के सुपर साइक्‍लोन प्रभावित क्षेत्रों में बड़े-बड़े पेड़ धराशाही होते चले गए।




*✍️2. WHO के एग्‍जेक्‍यूटिव बोर्ड का चेयरमैन भारत से किसे चुना गया?*

a. अश्विनी चौबे
b. डॉ. हर्षवर्धन
c. राजनाथ सिंह
d. अमित शाह
 
Answer: b. डॉ. हर्षवर्धन

– भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन WHO के 34 सदस्यीय एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन चुन लिए गए हैं।

– वह 22 मई (कल) को ज्‍वाइन करेंगे।

– वह जापान के डॉ. हिरोकी नकतानी की जगह लेंगे।

– 194 देशों की वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में 19 मई को भारत की ओर से हर्षवर्धन के नाम का निर्विरोध चयन किया गया।

– इससे पहले डब्ल्यूएचओ के साउथ-ईस्ट एशिया ग्रुप ने तीन साल के लिए भारत को बोर्ड मेंबर्स में शामिल करने पर सहमति जताई थी।

– बोर्ड के चेयरमैन का जो पद होता है वो कई देशों के अलग-अलग ग्रुप में एक-एक साल के हिसाब से दिया जाता है।

– पिछले साल तय हुआ था कि अगले एक साल के लिए यह पद भारत के पास रहेगा।

– हर्षवर्धन एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।

– यह मीटिंग जनवरी और दूसरी मई साल में दो बार होती है।

– इस बोर्ड में शामिल सदस्‍य स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुशल जानकार होते हैं।

– फिर इन्हीं सदस्यों में से एक-एक साल के लिए चेयरमैन बनता है।

– इस बोर्ड का काम हेल्थ असेंबली में तय होने वाले फैसले और नीतियों को सभी देशों में ठीक तरह से लागू करना होता है।



*✍️3. कोविड-19 की वजह से खुद की अर्थव्‍यवस्‍था को आर्थिक मंदी की चपेट में आने वाला दुनिया का पहला विकसित देश कौन है?*

a. जर्मनी
b. फ्रांस
c. जापान
d. यूएसए

Answer: c. जापान

– इससे पहले 2015 में भी जापान रेसेसन (मंदी) में गया था।

– जापान में 2019 का चौथा क्‍वार्टर में -6.3 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रेट गया था।

– अभी क्‍वार्टर वन जनवरी से मार्च का, वह -3.4 प्रतिशत गया है।

– इसी लिए कहा जा रहा है कि जापान पहला देश है, जो रेसेशन में चल गया है।

– जापान में फाइनेंशियल ईयर जनवरी से दिसंबर होता है।

– तो यहां देख रहे होंगे कि कोरोना आने से पहले भी जीडीपी नीचे चली गई।

– तो ये आंकड़े देखकर आपको पता चलेगा कि जब दुनिया में 2008-09 की मंदी आई थी, उसके बाद से जापान की इकोनॉमी में उतार-चढा चल रहा है, यह उबर नहीं पाया।

2015 में भी यहां रेसेसन आया था।


*👉जापान नॉमिनल जीडीपी में तीसरे स्‍थान पर*

– नॉमिनल जीडीपी के मामले में जापान तीसरे स्‍थान पर है। पांच ट्रिलियन डॉलर का जीडीपी है।

– इंडिया पांचवें स्‍थान पर है, इसकी नॉमिनल जीडीपी 2.9 ट्रिलियन डॉलर है।

*👉रेसेशन का मतलब क्‍या होता है?*

– जब इकोनॉमी नेगेटिव ग्रोथ लंबे समय तक जाती है, तो इसे रिसेशन कहते हैं।

– किसी भी देश की इकोनॉमिक ग्रोथ लगातार दो क्‍वार्टर में नेगेटिव में चला जाए, तो उसे मंदी कहते हैं। हालांकि इसकी कोई सटीक परिभाषा नहीं है।

*👉जापान में समस्‍या क्‍या है?*
– जापान ने अपने देश में सेल्‍स टैक्‍स को बढ़ा दिया था। 8 प्रतिशत से 10 प्रतिशत कर दिया गया। लोगों की पर्चेजिंग पावर कम हो गई।
– इसकी वजह से अक्‍टूबर से दिसंबर 2019 की जीडीपी नेगेटिव में चली गई।

*👉निर्यात आधारित देश होने का खामियाजा?*
– जापान का सप्‍लाई चेन काफी हद तक चीन और यूएस के ऊपर डिपेंडेंट था।
– जापान अभी तक फुल लॉकडाउन में नहीं गया था। जबकि सिर्फ उसने कुछ जगहों पर स्‍टेट ऑफ इमर्जेंसी घोषित कर दिया था।
– लेकिन कोरोना संकट की वजह से चीन और यूएस में निर्यात कम होता चला गया।

*👉दुनिया पर क्‍या असर होगा?*

– यह माना जा रहा है कि जापान में इतना बड़ा इंपैक्‍ट है, तो जर्मनी, फ्रांस में यह देखने को मिलेगा।

– क्‍योंकि दोनों जगहों पर नेगेटिव में ग्रोथ रेट है।

*👉कोरोना संकट पर कितना खर्च?*

– जापान ने जीडीपी का 20 प्रतिशत पैकेज निकाला गया है।

– दुनिया में सबसे ज्‍यादा इसी ने निकाला है। वन ट्रिलियन डॉलर का।




*✍️4. वर्ल्‍ड बैंक ने कोविड-19 की वजह से दुनिया में कितने करोड़ लोगों के बेहद गरीब (extreme poverty) होने की अनुमान लगाया है?*

a. 6 करोड़
b. 5 करोड़
c. 4 करोड़
d. 7 करोड़

Answer: a. 6 करोड़

– वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि कोरोना की वजह से दुनिया भर में गरीबी आएगी।

– वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपॉस ने 19 मई 2020 को कहा है कि कोविड-19 ने विकासशील देशों को तबाह कर दिया है।

– कोरोना की वजह से दुनिया भर में बेहद गरीबी आएगी, जिससे छह करोड़ लोग प्रभावित होंगे।

– वर्ल्ड बैंक पूरी दुनिया के 100 विकासशील देशों की आर्थिक मदद के लिए अभियान चला रहा है

– इसके तहत 15 महीने में 100 विकासशील देशों को 160 बिलियन डॉलर (करीब 11 लाख 8000 करोड़ रु.) की सहायता दी जाएगी।

– इन देशों में दुनिया की करीब 70% आबादी रहती है।

– बैंक का अनुमान है कि इस साल दुनिया की अर्थव्यवस्था में 5% की गिरावट आएगी।

– दुनियाभर में महामंदी आ रही है।

– बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी भविष्यवाणी की कि ब्रिटेन 300 वर्षों में अपनी सबसे खराब मंदी में गिर जाएगा।

*✍️5. मेजर जनरल कश्मीरी लाल रतन का निधन 16 मई 2020 को हो गया, उन्‍हें किस युद्ध के लिए महावीर चक्र मिला था?*

a. भारत-चीन युद्ध, 1962
b. भारत-पाकिस्‍तान युद्ध, 1965
c. भारत-पाकिस्‍तान युद्ध, 1971
d. करगिल युद्ध, 1999

Answer: c. भारत-पाकिस्‍तान युद्ध, 1971

– 1971 की जंग ईस्ट पाकिस्तान (बांग्लादेश) से लेकर सैकड़ों किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी लड़ी गई थी।

– भारत के 150 जांबाज ने पाकिस्तान के 5000 से ज्यादा सैनिकों के हमले को नाकाम किया।

– उस वक्त लेफ्टिनेंट कर्नल रहे कश्मीरी लाल रतन इसकी अगुवाई कर रहे थे।

– पुंछ की इस जंग के लिए उन्हें महावीर चक्र से नवाजा गया था।

– इसमें 6-सिख बटालियन थी, जिसे कश्‍मीरी लाल ने लीड किया था।

– उस बटालियन को एक महावीर चक्र के अलावा पांच वीर चक्र और साथ ही ‘बैटल ऑनर डिफेंस ऑफ पुंछ 1971’ से भी नवाजा गया।

– बाद में वह सेना से मेजर जनरल के पद पर रिटायर हुए।

– उन्‍होंने 16 मई 2020 को यूपी के नोएडा में आखिरी सांस ली।

*✍️6. भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?*

a. 20 मई
b. 22 मई
c. 21 मई
d. 19 मई

Answer: c. 21 मई

– आतंकवाद के कारण हजारों लोगों को दुनिया में जान गंवानी पड़ी है – भारत समेत कई देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

– हर साल इस दिवस पर युवाओं सहित समाज के अन्य वर्गों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाती है।

*👉क्‍यों मनाया जाता है*

– तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

– उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया।



*✍️7. संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (UNRWA – United Nations Relief and Works Agency) को भारत ने फलिस्‍तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए कितनी आर्थिक मदद दी है?*

a. 10 लाख डॉलर
b. 30 लाख डॉलर
c. 20 लाख डॉलर
d. 15 लाख डॉलर

Answer: c. 20 लाख डॉलर (लगभग 15 करोड़ 14 लाख रुपये)(German Bundesliga)

– भारत ने कोरोना वायरस के संकट में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित मुख्य कार्यक्रमों और सेवाओं के लिए ये राशि 18 मई को दी।

– भारत ने 2019 में UNRWA (संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी) में अपना वार्षिक योगदान 12.5 लाख डॉलर से बढ़ाकर 50 लाख डॉलर कर दिया था।

– आपको बता दें, ये वो फिलिस्तीन शरणार्थी हैं, जो 1984 युद्ध के दौरान अपने घर छोड़कर भाग गए थे या जबरन निकाल दिया गया था।

– यह सहायता राशि फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि (आरओआई) सुनील कुमार ने संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को दी गई।




*✍️8. किस भारतीय वाइस एडमिरल को अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड 2019 से नवाजा गया है?*

a. सुनील लांबा
b. करमबीर सिंह
c. विनय बधवार
d. विमल वर्मा

Answer: c. विनय बधवार

– 18 मई को भारतीय हाइड्रोग्राफी (जल सर्वेक्षण) और हिंद महासागर क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ये पुरस्‍कार दिया गया।

– सबसे पहले 2006 में यूके हाइड्रोग्राफी ऑफिस (यूकेएचओ) द्वारा सम्मानित किया गया।

– विजेता का चयन यूके हाइड्रोग्राफिक ऑफिस की मुख्य समिति द्वारा दुनिया भर में हाइड्रोग्राफी, कार्टोग्राफी और नेविगेशन के मानकों को बढ़ाने के प्रयासों के लिए किया जाता है।

– 1982 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए वाइस एडमिरल के पास जल सर्वेक्षण का अनुभव है।

*👉भारतीय नौसेना*

चीफ ऑफ नेवल स्‍टाफ (नेवी चीफ) : एडमिरल करमबीर सिंह

वाइस चीफ ऑफ नेवर स्‍टाफ : वाइस एडमिरल अजित कुमार




*✍️9. पुस्‍तक ‘Hop On: My Adventures on Boats, Trains and Planes’ के लेखक कौन हैं, जिन्‍होंने 86वें जन्‍मदिन पर अपनी ई-बुक लांच की?*

a. माइकल मैथ्‍यू
b. रस्किन बॉंड
c. योगेंद्र यादव
d. चेतन भगत

Answer: b. रस्किन बॉंड

– प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड ने 19 मई को अपने 86 वें जन्मदिन पर इस नई बुक को लांच किया।

– वह मसूरी में रहते हैं, उनकी नई ई- बुक का विमोचन हुआ है।

– 2014 में उन्हें पद्म भूषण मिल चुका है।

– अपनी इस पुस्तक में उन्‍होंने अपने बचपन में नावों, रेलगाड़ियों और विमानों के कुछ यादगार यात्रा का वर्णन किया है।




*✍️10. विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है?*

a. 20 मई
b. 21 मई
c. 19 मई
d. 18 मई

Answer: a. 20 मई

– संयुक्त राष्ट्र आम सभा (जनरल असेम्बली) ने वर्ष 2017 में 20 मई को पूरे विश्व में मधुमक्खी दिवस मनाने का संकल्प लिया।

– इस बार इस दिवस की थीम मधुमक्खियों को बचाओ है।

– परागकण, चिड़िया , तितलियों, चमगादड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

– भारत में मधुमक्खीपालन से प्राप्त होने वाले उत्पादों का कारोबार औसतन 2,000 से 2,500 करोड़ का है जिसमें लगभग 1,000 करोड़ रुपये के मधुमक्खीपालन से प्राप्त उत्पादों का निर्यात होता है।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖