To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉Tovist our website

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭
*🅰️7 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 श्री कूर्म जयन्ती / कूर्मावतार ।*

*🔅श्री बुद्ध पूर्णिमा / बुद्ध परिनिर्वाण दिवस ।*

*🔅 श्री छिन्नमस्तिका जयन्ती ।*

*🔅 पुष्टिपति विनायक जयन्ती ।*

*🔅 श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर जयन्ती ।*

*🔅 सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस ।*

*🔅 World AIDS Orphans' Day.*




                  
सौजन्य - डीबी न्यूज़ लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)



सौजन्य - डीबी न्यूज़ (आज का इतिहास)


➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 07 May 2020 Questions And Answers 🔰*

07 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, Railway, UPSC, Bank, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ आज के Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


*🔸प्रश्न 1. कोरोना वायरस के शरीर में शरीर में फैलने से रोकने के वैज्ञानिकों ने किस नाम के एंटीबॉडी की खोज की है?*
क. 42D11
ख. 43D11
ग. 45D11
घ. 47D11

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 47D11- कोरोना वायरस के शरीर में शरीर में फैलने से रोकने के किस वैज्ञानिकों ने 47D11नाम के एंटीबॉडी की खोज की है. जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे तक न फैले .इस 47D11नाम के एंटीबॉडी का चूहों पर किया गया परीक्षण सफल रहा है.

*🔸प्रश्न 2. कन्नड़ के मशहूर कवि के.एस. निसार अहमद का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?*
क. 72 वर्ष
ख. 78 वर्ष
ग. 84 वर्ष
घ. 92 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 84 वर्ष – कन्नड़ के मशहूर कवि के.एस. निसार अहमद (कोकरे होसहल्ली शेख हैदर निसार अहमद) का हाल ही में निधन हो गया है. उनका जन्म 05 फरवरी 1936 को बेंगलुरु के देवनहल्ली नामक शहर में हुआ था. उन्हें वर्ष 1981 में राज्योत्सव पुरस्कार और वर्ष 2008 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

*🔸प्रश्न 3. निम्न में से किस स्मार्टफ़ोन कंपनी ने ऑफलाइन रिटेलर्स के कारोबार को ओर सुचारु रखने के लिए “वीएसआर” मॉडल लॉन्च किया है?*
क. रेडमी
ख. विवो
ग. पेनासोनिक
घ. सैमसंग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. विवो – स्मार्टफ़ोन कंपनी विवो ने हाल ही में ऑफलाइन रिटेलर्स के कारोबार को ओर सुचारु रखने के लिए “वीएसआर” यानी विवो स्मार्ट रिटेल मॉडल लॉन्च किया है. जिसका माध्यम से विवो देश भर में स्मार्टफोन की मांग को पूरा करने का प्रयास करेगा.

*🔸प्रश्न 4. निम्न में से किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य के प्रत्येक आदमी को मेडिक्‍लेम पॉलिसी देने की घोषणा की है?*
क. केरल
ख. महाराष्‍ट्र
ग. पंजाब
घ. गुजरात

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. महाराष्‍ट्र – महाराष्‍ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य के प्रत्येक आदमी को मेडिक्‍लेम पॉलिसी देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य बन गया है जो राज्य के लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा सुरक्षा दे रहा है. इस मेडिक्‍लेम पॉलिसी के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा.

*🔸प्रश्न 5. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीकांत माधव वैद्य को किस तेल कंपनी का नए चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?*
क. आईओसी
ख. ओआईएल
ग. एस्सार आयल
घ. इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. आईओसी – मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीकांत माधव वैद्य को सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का नए चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. वे जुलाई 2020 को कार्यभार ग्रहण करेंगे उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2023 तक का होगा.

*🔸प्रश्न 6. कोरोनावायरस की वजह से किसने इस बार ई-मेल के द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन मंगाए हैं?*
क. ओलिंपिक संघ
ख. बीसीसीआई
ग. खेल मंत्रालय
घ. निति आयोग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. खेल मंत्रालय – खेल मंत्रालय ने हाल ही में कोरोनावायरस की वजह से इस बार ई-मेल के द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों (राजीव गांधी खेल रत्न समेत अन्य नेशनल अवार्ड) के दावेदारों से नामांकन मंगाए हैं. ऑनलाइन नामांकन जमा कराने की तारीख 3 जून निर्धारित की गयी है.

*🔸प्रश्न 7. केंद्र सरकार ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर किस शहर में “द सरस कलेक्शन” की शुरुआत की है?*
क. हैदराबाद
ख. पुणे
ग. नई दिल्ली
घ. मुंबई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर “द सरस कलेक्शन” की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य सरकारी खरीदारों के लिए अपने उत्पादों को जीईएम पर प्रदर्शित करना है.


*🔸प्रश्न 8. प्रति वर्ष 7 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. विश्व क्रिकेट दिवस
ख. विश्व हॉकी दिवस
ग. विश्व एथलेटिक्स दिवस
घ. विश्व फुटबॉल दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. विश्व एथलेटिक्स दिवस – प्रति वर्ष 7 मई को विश्वभर में खेलों को लोकप्रिय बनाने, स्कूलों और संस्थानों में प्राथमिक खेल के रूप में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस वर्ष 1996 में मनाया गया था.

*🔸प्रश्न 9. इनमे से किस देश की टेलिकॉम बॉडी ने देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टर एबीएस-सीबीएन कॉर्प के परिचालन को बंद करने की घोषणा की है?*
क. जापान
ख. चीन
ग. फिलीपींस
घ. ब्रिटेन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. फिलीपींस – फिलीपींस देश की टेलिकॉम बॉडी ने देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टर एबीएस-सीबीएन कॉर्प के परिचालन को बंद करने की घोषणा की है. एबीएस-सीबीएन फिलीपींस का मुख्य समाचार चैनल है उनका लाइसेंस समाप्त हो गया है.

*🔸प्रश्न 10. कोरोनोवायरस में लॉकडाउन की सलाह देने वाले किस देश के वैज्ञानिक नील फर्ग्यूसन ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर इस्तीफा दे दिया है?*
क. चीन
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. ब्रिटेन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. ब्रिटेन – ब्रिटेन में कोरोनोवायरस में लॉकडाउन की सलाह देने वाले वैज्ञानिक नील फर्ग्यूसन ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर इस्तीफा दे दिया है. वे ब्रिटेन सरकार के प्रमुख सलाहकार थे. उनकी सलाह से ही देश में लॉकडाउन लगाया गया था.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

              *07 मई, 2020 गुरुवार*
        ➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🛎Top Headlines*

*◼️One of the biggest evacuation exercise, Vande Bharat Mission, to begin from today; Over 14,800 stranded Indians to be brought back from 12 countries*

*◼️Over 39 crore people receive financial assistance of 34 thousand 800 crore rupees under PMGKY*

*◼️Health Minister says, Gujarat, Maharashtra need to focus on more effective surveillance, contact tracing and early diagnosis to reduce high fatality rate*

*◼️Govt starts Aarogya Setu IVRS services to cater to people having feature phone or landline*

*◼️Top Hizb-ul-Mujahideen terrorist and his associate killed in encounter in Jammu and Kashmir*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Recovery rate of COVID-19 patients reaches nearly 29 per cent*

*◼️Govt extends time limit for annual GST returns for financial year 2018-19 till 30 September*

*◼️Government bans export of alcohol-based hand sanitisers*

*◼️Pak violates ceasefire along LoC in Shahpur sector of Poonch district*

*◼️PM Modi to participate in Buddha Purnima celebrations today*
   
 *🌍INTERNATIONAL*

*◼️Russia reports more than 10,500 new Corona virus cases*

*◼️More than 2.54 lakh deaths reported due to COVID-19 globally*

*◼️PM Modi holds telephonic conversation with Prime Minister of Ethiopia*

*◼️The flight from Doha to Kochi which was scheduled to take off tomorrow has been extended by two days. It will now be taking off on the 9th May. Ambassador P Kumaran said that priority will be given to distressed workers, those with medical exigencies and other compelling cases*

*◼️India hands over 3rd tranche of emergency medical assistance to Bangladesh*

*◼For latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️Number of Corona virus cases climb to 99 in Nepal*

*🇭🇰STATE*

*◼️Karnataka announces Rs 1,610 cr package for farmers, construction workers, weavers, auto & taxi drivers*

*◼️Uttar Pradesh govt increases tax on liquor, petrol and diesel*

*◼️Assam to start community surveillance from today in view of COVID-19 outbreak*

*◼️Recovery rate of Corona virus cured patients reaches to 35% in Bihar*

*◼️High mortality rate in WB due to poor surveillance, detection and testing, says Union Home Secretary*

*💰BUSINESS*

*◼️Sensex gains 232 points, Nifty ends at 9,271*

*◼️CSIR's IGIB, Tata Sons sign agreement for licensing of KNOW-HOW for rapid, accurate diagnosis of COVID-19*

*💢मुख्य समाचार*

*◼️विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वंदे भारत मिशन आज से शुरू*

*◼️प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अंतर्गत 39 करोड से अधिक लोगों को 34 हजार 800 करोड रुपये की वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त हुई*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा--गुजरात और महाराष्‍ट्र को उच्‍च मृत्‍यु दर कम करने के लिए अधिक प्रभावी निगरानी करना आवश्‍यक होगा*

*◼️सरकार ने आरोग्‍य सेतु आईवीआरएस सेवा शुरू की*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक प्रमुख आतंकी और उसका साथी मारा गया*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से फोन पर बातचीत की*

*◼️कोरोना रोगियों की ठीक होने की दर बढ़कर 29 प्रतिशत हुई*

*◼️भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु की शुरूआत की*

*◼️विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वंदे भारत मिशन आज से शुरू*

*◼️कोविड-19 महामारी की चुनौती का समाधान करने में सरकार, वैज्ञानिक समुदाय, शैक्षिक और उद्योग जगत सभी एकजुट हुए*

*◼️केन्‍द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी.सदानंद गौडा ने कहा--जन औषधि केन्‍द्र ई-मेल और वॉट्सअप पर भी दवाइयों के ऑर्डर स्‍वीकार कर रहे हैं*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️बांग्‍लादेश में भारत की तरफ से आपात चिकित्‍सा सहायता की तीसरी खेप सौंपी गई*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️कर्नाटक के विदेशों में फंसे 10,800 लोगों ने स्वदेश वापसी के लिए आरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण कराया*

*◼️असम में स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के मद्देनजर आज से राज्य में सामुदायिक निगरानी शुरू करेगा*

*◼️करगिल में लद्दाख स्‍वायत्‍त पर्वतीय विकास परिषद की वार्षिक आम बैठक नहीं हो सकी*

*◼️ईरान में अभी तक फंसे हुए तीर्थयात्रियों को अगले सप्ताह महान एयरवेज़ से वापस लाया जाएगा*

*◼️तेलंगाना के घाटकेसर रेलवे स्‍टेशन से बिहार के बारह सौ प्रवासी मजदूरों को लेकर एक और श्रमिक स्‍पेशल रेलगाड़ी कल हुई रवाना*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ⚆ _ ⚆ शेयर करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ⚆ _⚆ कमेंट करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰▱ ☆★ ▱▰▱ ☆★ ▱