To join us on Telegram✍️👉- Click Here
*👉 विशेष सूचना :-* 📢
इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (INS) ने आगाह किया हैं कि अखबारों के ई-पेपर डाउनलोड कर उनकी प्रतियां या PDF बनाकर ग्रुपों में प्रसारित करना गैर कानूनी हैं।
*कोरोना संकट के बीच जारी लॉक डाउन में वितरण सिस्टम से जूझ रहे अखबार सम्पादकों ने आज सोशल मीडिया पर न्यूपेपर्स की PDF या कॉपी प्रति शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को कहा हैं।*
अतः आज से शिक्षा विभागीय शैक्षणिक समूहों में किसी भी प्रकार के समस्त समाचार-पत्रों के पोस्ट करने को सख्त प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। ग्रुप मैम्बर्स किसी भी प्रकार के समाचार-पत्रों की मांग न करें..
*धन्यवाद्*
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*04 मई, 2020 सोमवार*
➖➖➖
सौजन्य - जी न्यूज़
सौजन्य - डीबी न्यूज़ लाइव (Today news)
➖ *👨🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 एजुकेशन ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*📆 Current Affairs In Hindi – 04 May 2020 Questions And Answers 🔰*
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’04 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 04 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._
*🔸प्रश्न 1. चुनाव आयोग ने हाल ही में किस राज्य में विधान परिषद की रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए मंज़ूरी दे दी है?*
क. दिल्ली
ख. पंजाब
ग. गुजरात
घ. महाराष्ट्र
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. महाराष्ट्र – चुनाव आयोग ने हाल ही में महाराष्ट्र में विधान परिषद की रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए मंज़ूरी दे दी है. ये सभी ये सीटें 24 अप्रैल को रिक्त हुई हैं.
*🔸प्रश्न 2. वित्त मंत्रालय में कार्यरत रहे चुके तरुण बजाज ने कितने वर्ष के लिए आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण किया है?*
क. 2 वर्ष
ख. 3 वर्ष
ग. 4 वर्ष
घ. 5 वर्ष
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 4 वर्ष – वित्त मंत्रालय में कार्यरत रहे चुके तरुण बजाज ने 4 वर्ष के लिए आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण किया है. साथ ही वे प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव रहे चुके है. वे 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं.
*🔸प्रश्न 3. अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा की सतह पर ले जाने वाले मून लैंडर के कितने डिजाइनों को चुना है?*
क. 1 डिजाइन
ख. 2 डिजाइनों
ग. 3 डिजाइनों
घ. 7 डिजाइनों
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 3 डिजाइनों – अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा की सतह पर ले जाने वाले मून लैंडर के 3 डिजाइनों (स्पेसएक्स, ब्लू ओरिजिन और डायनेटिक्स) को मून लैंडिंग सिस्टम के निर्माण के लिए चुना है. नासा वर्ष 2024 तक एक महिला और एक पुरुष को चांद पर उतारेगा.
*🔸प्रश्न 4. अमेरिकी सहायता एजेंसी ने कोरोनावायरस के निपटने के लिए भारत को कितने मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है?*
क. 2 मिलियन डॉलर
ख. 3 मिलियन डॉलर
ग. 5 मिलियन डॉलर
घ. 7 मिलियन डॉलर
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 3 मिलियन डॉलर – अमेरिकी सहायता एजेंसी ने कोरोनावायरस के निपटने के लिए भारत को 3 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है. अमेरिकी दूतावास ने कहा है की भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए भारत को अतिरिक्त धनराशि जारी करना दोनों देशो के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी का उदाहरण है.
*🔸प्रश्न 5. 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
ख. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
ग. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
घ. अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस – 4 मई को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. क्योंकि यह अग्निशामकों के संरक्षक संत सेंट फ्लोरियन का दिन है.
*🔸प्रश्न 6. पुर्तगाल सरकार ने देश की फुटबाल लीग पुर्तगाली लीग को कब से शुरु करने की घोषणा की है?*
क. 10 मई 2020
ख. 20 मई 2020
ग. 25 मई 2020
घ. 30 मई 2020
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 30 मई 2020 – पुर्तगाल सरकार ने देश की फुटबाल लीग पुर्तगाली लीग को 30 मई 2020 से शुरु करने की घोषणा की है. बीच में कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग पर रोक दी गयी थी. साथ ही देश की सरकार अब भी स्टेडियमों में संक्रमण रोकने के लिये किये गये उपायों पर निर्भर करेगी.
*🔸प्रश्न 7. डिसकस थ्रोअर एथलीट संदीप कुमारी पर वाडा ने डोपिंग परीक्षण में विफल होने पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है?*
क. 1 साल
ख. 2 साल
ग. 3 साल
घ. 4 साल
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 4 साल – डिसकस थ्रोअर एथलीट संदीप कुमारी पर वाडा ने डोपिंग परीक्षण में विफल होने पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया है. लगभग 2 साल पहले राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) ने उनके नमूने को सही पाया था.
*🔸प्रश्न 8. हाल ही में किस देश की सरकार ने जल्द ही महिलाओं की खतना कराने की प्रथा को अपराध घोषित करने की तैयारी कर रही है?*
क. इराक
ख. सूडान
ग. नार्वे
घ. सऊदी अरब
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. – सूडान – सूडान देश की सरकार ने जल्द ही महिलाओं की खतना कराने की प्रथा को अपराध घोषित करने की तैयारी कर रही है. जबकि कुछ समय पहले ही देश के सरकार ने इस ऐतिहासिक मसौदा कानून को मंजूरी दे दी है. इस अपराध के लिए दोषी को तीन साल की कैद की सजा हो सकती है.
*🔸प्रश्न 9. बौद्धिक संपदा प्रणाली में मापने योग्य सुधार की कमी के कारण किसने भारत को “प्राथमिकता निगरानी सूची” में शामिल किया है?*
क. चीन
ख. इराक
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. अमेरिका
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. अमेरिका – अमेरिका ने हाल ही में बौद्धिक संपदा प्रणाली में मापने योग्य सुधार की कमी के कारण भारत को “प्राथमिकता निगरानी सूची” में शामिल किया है. साथ ही इस सूची में भारत के साथ अन्य 10 देशों को शामिल किया गया है.
*🔸प्रश्न 10. 4 मई को किस देश में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है?*
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. अमेरिका – 4 मई को अमेरिका में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है. जबकि अपने देश भारत में सालीम अली का जन्म दिवस 12 नवम्बर को राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🛎🅣🅞🅟 🅗🅔🅐🅓🅛🅘🅝🅔🅢*
*◼️Indian Armed Forces express gratitude to Corona Warriors across country by showering flower petals, playing bands, fly pasts and lighting warships*
*◼️President, Vice President and Prime Minister laud the Armed forces for honouring COVID warriors*
*◼️Coronavirus doubling rate rises to 12 days in the last 3 days*
*◼️Home Ministry sets up control room to resolve complaints and issues of drivers and transporters on passage of goods carriers*
*◼️Third phase of lockdown to come into effect from today*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️Recovery rate of COVID-19 patients improves to over 26 % in country*
*◼️PM Modi pays tributes to courageous soldiers, security personnel martyred in Handwara*
*◼️Home Minister Amit Shah salutes Corona warriors for their unmatched contribution in fighting COVID-19 pandemic*
*◼️Loss of soldiers, security personnel in Handwara of J&K deeply disturbing and painful: Rajnath Singh*
*◼For latest updates and Educational news join "Haryana Educational Update" Facebook page*
*All domestic, international flight services to remain suspended till May 17*
*🌍INTERNATIONAL*
*UNICEF urges Middle East countries to greenlight vaccination campaigns*
*◼️COVID-19 related deaths in world surpass 240,000*
*◼️Russia reports more than 10,000 new cases of Coronavirus infections yesterday*
*◼️North and South Korean troops exchange fire along their tense border*
*◼️EU investigating if drug remdesivir could be used for treating Coronavirus, says Swedish national drug & medicine supervision agency*
*🇭🇰 STATE*
*◼️With 331 persons more testing positive for COVID-19, various districts of Punjab become hotspots*
*◼️No positive COVID-19 case reported in Kerala yesterday*
*◼️Himachal Pradesh poised to soon emerge as Corona Free State as only 1 positive case of COVID-19 left in state*
*◼️With 60 new positive cases, number of COVID-19 infected persons goes up to 2,832 in Rajasthan*
*◼️COVID-19 positive cases in UT of J&K climbs to 701*
___________________
___________________
*💢मुख्य समाचार*
*◼️भारतीय सेनाओं ने पुष्प वर्षा, बैंड पर धुन बजाकर, फ्लाईपास्ट और युद्धपोतों पर रोशनी कर देशभर में कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया*
*◼️पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के दोगुने होने का समय बढ़कर बारह दिन हुआ*
*◼️गृह मंत्रालय ने माल ले जाने वाले वाहनों और चालकों की समस्या्ओं के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया*
*◼️पूर्णबंदी का तीसरा चरण आज से प्रभावी होगा*
*◼️956 विद्यार्थियों को लेकर दूसरी विशेष रेलगाडी धनबाद पहुंची*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों की शहादत को दु:खदायी बताया*
*◼️सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा- कोरोना योद्धाओं के प्रति रक्षाबलों की एकजुटता के प्रदर्शन ने उनमें गहरा विश्वास भर दिया है*
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हंदवारा में शहीद हुए साहसी सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की*
*◼सभी तरह की लेटेस्ट अपडेट एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*◼️केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों को नमन किया*
*◼️सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गड़करी ने उद्योगों से आयात की जगह घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️अमरीका ने एच-1 बी वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों के लिए दस्तावेज जमा कराने की अवधि 60 दिन बढ़ाई*
*◼️अमरीकी नौसेना इस वर्ष फिर हवाई में विश्व के सबसे बड़े नौसेना अभ्यास का आयोजन करेगी*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने कल Chd Covid के नाम से एक नए मोबाइल ऐप का शुभांरभ किया*
*◼️हिमाचल प्रदेश जल्दी ही कोरोना मुक्त राज्य हो जाएगा*
*◼️जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से कल 35 नए व्यक्तियों के संक्रमित होने के साथ ही इनकी संख्या सात सौ एक तक पहुंच गई*
*◼️केरल में कल कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया जबकि एक व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गया*
*◼️केरल, राजस्थान और कर्नाटक में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर 12 रेलगाड़ी बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही हैं*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
All paid pr free Jugad 👍👍 Telegram only Amit Srivastava🇮🇳
👉 All paid videos free
👉 All paid PDFs free
👉 upsc Guide, Free
👉 Gk Today, free
👉 Affairs Cloud, free
👉 pib news free
👉 magazine Yojana free Kurukshetra..
👉 etc.❣❣❣
Join us Soon👇👇Smart Bharti Classes UPSC 🇮🇳🇮🇳
Rashtrahit sarvopari
👉👉👉👉क्लिक करें✍️✍️
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ⚆ _ ⚆ शेयर करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ⚆ _⚆ कमेंट करें 🤗
❤️
0 Comments