*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*31 मई 2020, रविवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*📆 Current Affairs In Hindi – 31 May 2020 Questions And Answers 🔰*
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 31 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._
Ⓩⓔⓡⓞ to 🅷🅴🆁🅾 🇨 🇺 🇷 🇷 🇪 🇳 🇹 🇦 🇫 🇫 🇦 🇮 🇷 🇸
....................................................................
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
💠⚜═👬📚 ज्ञान दर्पण ग्रुप📚═⚜💠 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
....................................................................
*📓31TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓*
👉आज का ZeRo to HeRo Current Affairs (यानी कि डिटेल्स में करंट अफेयर्स)💯💯
*Total detailed Questions:- 15*
*✍️1. दुनिया में पहली बार किस निजी कंपनी के अंतरिक्ष यान (Spacecraft) से दो अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया?*
a. स्पेस एक्स
b. रॉकेट एक्स
c. फाल्कन 9
d. क्रू डेमो-2
Answer: a. स्पेस एक्स
– यह उड़ान अमेरिकी समय के अनुसार 30 मई को 3:22 p.m. पर हुई। जबकि भारतीय समय के अनुसार यह 31 मई को हुआ।
इस मिशन को ‘क्रू डेमो-2’ नाम दिया गया है।
– इससे नासा के अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले 19 घंटे में आईएसएस पहुंचेंगे। (अगर आप यह वीडियो देर से देख रहे हैं, तो यह पहुंच चुका होगा)
– स्पेसक्राफ्ट की लॉन्चिग अमेरिका के सबसे भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 से की गई।
– पिछले 9 साल बाद अमेरिकी धरती से कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा गया है।
– आखिरी बार 21 जुलाई 2011 नासा ने अमेरिकी धरती से मिशन अंतरिक्ष में भेजा था।
– इसके बाद इसके लिए अमेरिका, रूस से मदद लेता था। रूस के रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट से एस्ट्रोनॉट ISS जाते थे।
*👉स्पेस एक्स*
– संस्थापक : एलन मस्क
– स्पेसएक्स कंपनी की स्थापना 2002 में की गई थी। इसका मकसद अंतरिक्ष में ट्रांसपोर्टेशन की लागत को कम करना है। साथ ही मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बनाना भी है।
*✍️2. यूनाइटेड किंगडम ने 5जी टेक्नोलॉजी के लिए INDIA सहित लोकतांत्रिक देशों का कौन सा नया क्लब बनाने का प्रस्ताव रखा है?*
a. A10
b. B10
c. D10
d. 5G10
Answer: c. D10
– D10 मतलब डेमोक्रेटिक 10 कंट्री।
– यह एक तरह से एंटी चाइना एलायंस है।
हालाकि इसमें चीन का जिक्र नहीं है।
– ब्रिटिश गवर्नमेंट का प्लान है कि इसमें जी7 कंट्री (यूके, यूएसए, इटली, जर्मनी, फ्रांस, जापान और कनाडा) के अलावा डेमेक्रेटिक कंट्री इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया शामिल हों।
*👉चाइनीज 5G टेक्नोलॉजी के प्रभाव को कम करने कोशिश*
– दरअसल, चीनी कंपनी हुआवे इस वक्त 5जी टेक्नोलॉजी में काफी आगे बढ़ चुकी है।
– यूके की कोशिश है कि चीनी कंपनी का प्रभाव अन्य देशों पर न पड़े।
– इसके इक्यूपमेंट और टेक्नोलॉजी, दुनिया के अन्य कंपनी जैसे कि नोकिया और एरिक्सन से बहुत सस्ता है।
*👉क्यों इतना इंपॉर्टेंट है 5G टेक्नोलॉजी*
– 5G नेटवर्क इंटरनेट की स्पीड एक जीपीबीएस तक हो सकता है। एक हजार एमपी प्रति सेकेंड।
– इसकी मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट सिटीज, वर्चुअल रियलिटी और बहुत तेज रियल टाइम अपडेट मिलेगा।
– 5जी आपस में कम्यूनिकेट करने वाले सिग्नलों पर आधारित टेक्नोलॉजी है.
– इसके जरिए एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी से भी संवाद (कम्यूनिकेट) करेगी और डाटा के जरिए तय करेगी कि दोनों वाहनों के बीच दूरी व रफ्तार कितनी होनी चाहिए.
*👉चीनी कंपनी से जासूस का खतरा*
– लेकिन खतरा यह भी है कि चीनी गवर्नमेंट हुआवे कंपनी के जरिए जासूस कर सकती है।
– ऐसा अमेरिका की खूफिया एजेंसी सीआईए का कहना है।
– पिछले साल ही अमेरिका ने इंडिया सहित कई देशों को धमकी दी थी कि वह चीनी कंपनी हुआवे की 5जी टेक्नोलॉजी को एंट्री न दे।
*👉इंडिया ने चीनी कंपनी को अनुमति दी?*
– हालांकि इंडिया ने अमेरिका की इस धमकी नजरअंदाज कर दिया था।
– सरकार ने दिसंबर 2019 में ही हुआवे को इंडिया में 5जी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की इजाजत दे दी। (News Clipping)
– इसको लेकर चीन ने खुशी भी जाहिर की थी।
– अमेरिका, विरोध करने के सिवा कुछ न कर सका।
– इंडिया में भी यह बात भी है कि समय-समय पर मीडिया में यह न्यूज आती रही है कि चाइनीज एप, मोबाइल और लैपटॉप, स्पाइंग (जासूसी) कर रहे हैं। (News Clipping)
– यह एक खतरा तो बना ही हुआ है।
*👉इंडिया में जियो ने 5G डेवलप किए हुए हैं?**
– वैसे इंडिया में रिलायंस जियो ने खुद ही 5G टेक्नोलॉजी और इसके इक्यूपमेंट विकसित किए हैं और सरकार से इसकी टेस्टिंग की अनुमति भी मांगी है।
– फरवरी 2020 में जब यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप इंडिया आए थे, तो इंडस्ट्रिलिस्ट्स से बातचीत की थी। (News Clipping)
– उस समय ट्रंप ने मुकेश अंबानी से 5G टेक्नोलॉजी के बारे में पूछा था, तब अंबानी ने कहा कि वह बिना चाइनीज कंपोनेंट के 5g टेक्नोलॉजी टेस्ट करने वाले हैं।
– जियो ने खुद ही यह डेवलप किया है। यह भी एक बड़ी वजह है कि इस टेलीकॉम कंपनी में फेसबुक सहित अमेरिका की पांच मल्टीनेशनल कंपनियां इस कंपनी में इन्वेस्ट कर रही हैं।
*👉अन्य इंडियन टेलीकॉम कंपनियों की हुआवे पर निर्भरता?*
– लेकिन इंडिया में जो अन्य टेलीकॉम कंपनियां हैं, उनकी आर्थिक हालत बहुत खराब है और करोड़ों रुपए एजीआर के रूप में सरकार को जमा करवाना है।
– ऐसे में सस्ते 5G टेक्नोलॉजी के लिए उसे चीनी कंपनी हुआवे पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
*👉D10 क्लब रंग ला सकता है?*
– फिर भी एक बात तो है कि यूनाइटेड किंगडम ने जो प्रस्ताव दिया है D10 देशों का। वह रंग ला सकता है।
– दुनिया में चार कंपनी ही हैं जो 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं। चाइनी कंपनी हुआवे, फिनलैंड की नोकिया, स्वीडन की एरिक्सन और इंडिया की जियो। कुछ और भी कंपनी इस काम में लगी हुई हैं।
– अगर इंडिया D10 क्लब में शामिल होता है, तो एक चीन इसपर बौखला सकता है।
– वह भी कुछ देशों के साथ मिलकर क्लब बनाने की कोशिश कर सकता है।
*✍️3. विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) कब मनाया जाता है?*
a. 31 मई
b. 30 मई
c. 29 मई
d. 28 मई
Answer: a. 31 मई
– डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन (80 लाख) लोगों की मौत होती है।
– इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है।
– WHO ने ही नो टोबैको डे की शुरुआत की थी।
– तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी, कैंसर तक होता है।
– इस बार साल 2020 की थीम है- “युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के सेवन से रोकना है।”
*✍️4. लॉकडाउन 4 को खत्म करके सरकार ने 1 जून के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसका क्या नाम दिया है?*
a. लॉकडाउन एंड
b. लॉकडाउन 5
c. अनलॉक-1
d. अनलॉकडाउन
Answer: c. अनलॉक-1
– गृह मंत्रालय ने अब अनलॉक 1 की गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं।
– इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर छूट दी जाएगी। (देश के सभी कंटेंनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन तय नियमों के हिसाब से जारी रहेगा)
– अनलॉक-1 की गाइडलाइन 1 से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी।
– जहां भी पाबंदी होगी, वहां पर अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
*👉पहला फेज: 8 जून के बाद ये जगहें शर्तों के साथ खुल सकेंगी*
– धार्मिक स्थल/इबादत की जगहें।
– होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सर्विसेस।
– शॉपिंग मॉल्स
*दूसरे फेज में स्कूल-कॉलेजों पर जुलाई में फैसला होगा*
*तीसरे फेज में इन सर्विसेस को शुरू करने का फैसला बाद में होगा*
– इंटरनेशनल फ्लाइट्स।
– मेट्रो रेल।
– सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इनके जैसी बाकी जगहें।
– सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, कल्चरल फंक्शंस, धार्मिक समारोह और बाकी बड़े जमावड़े।
*👉पहले फेज के नियम*
– कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी।
– इसका ध्यान रखा जाएगा कि इस जोन में लोगों का मूवमेंट ना हो।
– कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, घर-घर का सर्विलांस होगा।
– राज्यों की तरफ से कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर जोन तय किए जा सकते हैं, – जहां नए मामले आने की अधिक संभावना हो।
– इन बफर जोन में जिला प्रशासन अपने अनुसार पाबंदियां लगा सकता है।
*👉किस कानून के तहत कार्रवाई होगी*
– रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, कंटेंटमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती रहेगी
– नियम तोड़ने पर आपदा प्रबंधन कानून (डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट) के तहत लगने वाला दंड और जुर्माना
– सार्वजनिक स्थानों और काम करने की जगह पर मास्क पहनना जरूरी होगा।
– पब्लिक प्लेस पर थूकने पर सजा और जुर्माना देना होगा।
– कर्मचारियों के काम में बाधा डालने आदि के लिए 1 साल तक की कैद और जुर्माना लगाया जा सकता है।
– यदि दोषी व्यक्ति के किसी काम से जानमाल का नुकसान होता है तो 2 साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।
*✍️5. योगेश गौर का 29 मई 2020 को निधन हो गया, वह इनमें से किस वजह से मशहूर थे?*
a. गीतकार
b. निर्देशक
c. चित्रकार
d. कहानीकार
Answer: a. गीतकार
– वह 77 वर्ष के थे।
– उन्होंने 1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ में ‘जिंदगी कैसी है पहेली हाय…’ और ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए…’ जैसे गीत लिखे थे।
– उन्होंने आनंद, बातों-बातों में, रजनीगंधा, छोटी सी बात जैसी फिल्मों के लिए यादगार गीत लिखे थे।
– ‘रिमझिम गिरे सावन’ और ‘कई बार यूं ही देखा है’ गीत उन्हीं के लिखे हुए थे।
*✍️6. भारत में पिछले 30 साल का सबसे बड़ा टिड्डियों का हमला हुआ है, यह किस महादेश से उड़कर यहां पहुंचा है?*
a. यूरोप
b. अफ्रीका
c. ऑस्ट्रेलिया
d. दक्षिणी अमेरिका
Answer: b. अफ्रीका
– देश लगातार आपदा से जूझ रहा है।
– कुछ दिन पहले पूर्वी भारत में शक्तिशाली चक्रवात (सुपर साइक्लोन) अम्फान आया।
– अभी कोरोना वायरस ने लोगों की सेहत और देश की अर्थव्यवस्था में तबाही लाई हुई है।
– इसी दोरान एक और बड़ी प्रॉब्लम आ गई है लोकस की। टिड्डियों के दल की।
– पिछले तीस साल में यह सबसे बड़ा टिड्डी (लोकस) दल का अटैक है।
– यह अफ्रीका में शुरू हुआ। फिर यमन, ईरान, पाकिस्तान होता हुआ इंडिया में पहुंच चुका है।
– बहुत सारे टिड्डी दल अभी पाकिस्तान में हैं, वे भी आ रहे हैं।
– यूनाइटेड नेशन के अंतर्गत आने वाले फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) ने भी चेतावनी दी थी कि लोकस अटैक से कई देशों को दिक्कत हो सकती है और यह हो भी रहा है।
*👉वर्ष 1812 से रिकॉर्ड किया जा रहा है टिड्डी हमला*
– केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधीन आने वाले डायरेक्टोरेट ऑफ प्लांट प्रोटेक्शन, क्वारैंटाइन एंड स्टोरेज के मुताबिक, 1812 से भारत टिड्डियों के हमले झेलते आ रहा है।
– 1993 में 7.18 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था
*👉कब तक रहेगा इफेक्ट*
– एक बार जब एक महत्वपूर्ण प्रकोप शुरू होता है, तो यह लगभग दो साल तक रहता है, और फिर लगभग आठ साल तक शांत रहता है। LWO के अधिकारियों का कहना है कि झुंड का निर्माण संभवतः “दशकों में सबसे खराब” है।
*👉दुनिया की सबसे खतरनाक कीट होती हैं टिड्डियां :*
– दुनियाभर में टिड्डियों की 10 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं।
– लेकिन भारत में केवल चार प्रजाति ही मिलती हैं। इसमें रेगिस्तानी टिड्डा, प्रवाजक टिड्डा, बंबई टिड्डा और पेड़ वाला टिड्डा शामिल हैं।
– इनमें रेगिस्तानी टिड्डों को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
*👉कितना नुकसान?*
– जो रिपोर्ट आ रही हैं, पाकिस्तान से उसके अनुसार वहां बहुत सारे रूरल एरिया में लोग कह रहे हैं कि वे भूखे मर जाएंगे।
– यूएन फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) के अनुसार पाकिस्तान को 2 बिलियन पाउंड्स का विंटर क्रॉप्स का और बाद में 2.3 बिलियन पाउंड्स का समर क्रॉप्स का नुकसान हुआ है।
*👉पाकिस्तान ने क्या कोशिश की?*
– पाकिस्तान ने चाइना के साथ मिलकर एग्रीमेंट किए थे, कीटनाशक को छिड़ने को लेकर। लेकिन इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ।
– क्योंकि इस बार लोकस यानी टिड्डियों को जबरदस्त अटैक है।
– लोकस अटैक हजारों सालों से होता आया है, कुछ दशकों के बाद यह देखने को मिलता है।
– इंडिया में पिछले 30 साल में यह सबसे बड़ा अटैक है।
– जब ये अटैक होता था तो वे फसल खा जाते हैं और लोग भूख से मर जाते थे।
– यह हजारों सालों से नुकसान पहुंचा रहा है।
*👉यह नुकसान कैसे करते हैं?*
– लोकस के एक साथ बहुत बड़े दायरे में इकट्ठे होने से नुकसान होता है।
– एक दल में लाखों टिड्डी होते हैं।
– ऐसे में जहां भी पहुंचते हैं, तो हर तरफ वही दिखते हैं।
– यह फसल (Crop) को नुकसान पहुंचाते हैं।
*👉बहुत तेजी से प्रजनन करते हैं?*
– एक लोकस एक दिन में 150 किलोमीटर की दूरी तय कर लेंते है।
– मौसम अच्छा रहे रेनी सीजन में तीन महीने में ही 20 गुना आबादी बढ़ सकते हैं।
– रेनी सीजन में इनकी खाना खाने की क्षमता बढ़ जाती है। अपने वजन का खाना खा सकता है।
– जितना खाना या फसल, 35 हजार लोग जितना खा सकते हैं, उतना इसका एक ही दल एक दिन में चट कर जाता है।
*👉इंडिया में किन जगहों पर लोकस अटैक*
– राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों में टिड्डी दलों का हमला हुआ है।
– यहां बहुत सी फसलें नुकसान पहुंचा चुके हैं।
*👉इंडिया में कितने लोकस हैं?*
– एक किलोमीटर का स्वार्न हो तो 80 मिलियन (8 करोड़) लोकस हो सकते हैं।
– इंडिया में ऐसे 10 ग्रुप का अटैक हुआ है। मतलब 80 करोड़ टिड्डे।
– जबकि लोकस का कुछ दल अभी पाकिस्तान में है, जो आने वाला है।
– मीडिया कह रहा है कि 1,23,500 एकड़ की फसल को नुकसान हो चुका है राजस्थान और मध्य प्रदेश में। आगे और भी नुकसान होने वाला है।
*👉कैसे रोका जा सकता है?*
– इसे रोकने का तरीका बचा है कीटनाशक।
– कीटनाशक का छिड़काव किया जाए, तो इसे मारा जा सकता है। लेकिन इनका इतना बड़ा दल होता है, कि ये भी बेअसर साबित होते हैं, जैसा कि पाकिस्तान में देखने को मिला।
*👉इंडिया में कितने लोकस हैं?*
– इंडिया में मानसून आ रहा है, ऐसे में यहां बीडिंग होगी और उनकी संख्या बढ़ जाएगी।
– जहां भी रुके तो वहां पर कीटनाशक का स्प्रे करना होगा।
– अगर ये दिक्कत बढ़ी तो इंडिया में फूड की समस्या बढ़ सकती थी।
*👉ऐसे पनपती हैं टिड्डियां :*
– टिड्डियों के भारी संख्या में पनपने का मुख्य कारण वैश्विक तापवृद्धि के चलते मौसम में आ रहा बदलाव है।
– विशेषज्ञों ने बताया कि एक मादा टिड्डी तीन बार तक अंडे दे सकती है और एक बार में 95-158 अंडे तक दे सकती हैं।
– टिड्डियों के एक वर्ग मीटर में एक हजार अंडे हो सकते हैं। इनका जीवनकाल तीन से पांच महीनों का होता है।
*👉टिड्डियों को भगाने के परंपरागत उपाय*
– थाली बजाना, खेतों में धुंआ करना करना शामिल हैं।
– टिड्डियों का दल आवाज के कंपन को महसूस करता है।
– इस कारण आजकल इन्हें भगाने के लिए डीजे का भी प्रयोग किया जाने लगा है।
– यह आवाज को दूर से भांपकर अपना रास्ता बदल लेते हैं अथवा खेतों से उड़कर दूर चले जाते हैं।
– साथ ही ड्रोन से रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।
*✍️7. गोवा स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?*
a. 31 मई
b. 30 मई
c. 1 जून
d. 29 मई
Answer: b. 30 मई
– गोवा को 30 मई 1987 को राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था ।
– भारत के आजाद होने के 14 साल बाद तक गोवा पुर्तगाली शासन के अधीन रहा।
– 19 दिसंबर, 1961 को गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया। इस वजह से 19 दिसंबर को गोवा लिबरेशन डे भी मनाया जाता है।
– गोवा क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से चौथा सबसे छोटा राज्य है।
*✍️8. सांसद वीरेंद्र कुमार का 29 मई को निधन हो गया, वह किस राज्य से राज्यसभा सदस्य थे?*
a. ओडिशा
b. केरल
c. तमिलनाडू
d. बंगाल
Answer: b. केरल
– वीरेंद्र कुमार मलयालम लेखक-पत्रकार और राज्यसभा सदस्य थे।
– वह समाचार एजेंसी पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के निदेशक मंडल में भी थे।
– 2016 में हिमालय पर यात्रा वृत्तांत (हैमवाता भूमिइल) के लिए उन्हें मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया गया था।
– वह मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के प्रबंध निदेशक थे।
– मार्च 2018 में वह केरल से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे।
– इससे पहले भी वह जेडीयू पार्टी से सांसद थे। हालांकि मतभेद होने पर 2017 में इस्तीफा दिया था और फिर निर्दलीय लड़े।
*✍️9. डोप टेस्ट में फेल होने पर वर्ल्ड एथलेटिक्स डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने धाविका किरनजीत कौर पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है?*
a. तीन साल
b. छह माह
c. चार साल
d. एक साल
Answer: c. चार साल
– उनके प्रतिबंध की अवधि 15 दिसंबर से शुरू हो गई है।
– विश्व एथलेटिक्स ने 26 फरवरी को उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था।
– 32 साल की रतनजीत से टाटा स्टील कोलकाता 25Kका शीर्ष पुरस्कार भी छीन लिया जाएगा।
*✍️10. खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण महानिदेशक (DG) के रूप में संदीप प्रधान का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?*
a. एक साल
b. तीन साल
c. चार साल
d. दो साल
Answer: d. दो साल
– उनका विस्तार का कार्यकाल 6 जून से शुरू होगा।
– युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ये फैसला लिया है।
*✍️11. रोजगार सेतु योजना किस राज्य ने शुरू की है?*
a. मध्य प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. पंजाब
d. उत्तर प्रदेश
Answer: a. मध्य प्रदेश
– मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए ये योजना शुरू की है जिसमें उन लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जो बेरोजगार हो चुके हैं।
– कुशल मज़दूरों की हर पंचायत में सूची बनाई जा रही है।
– इसके बाद रोजगार सेतु को श्रमिक प्लेटफॉर्म बनाएंगे।
– जिसमें जिस तरह काम मजदूर जानते हैं उन्हें उस काम में लगाने की कोशिश की जाएगी।
– मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि अगर कोई मजदूर बाहर के प्रदेशों में काम करने जाएगा तो उनकी पूरी सूची हमारे पास रहेगी, इसके लिए हम कलेक्टर्स को निर्देश दे रहे हैं।
– कौन, किस प्रांत में कहां है ताकि हम वहां भी उनकी देखभाल कर पाएं।
*✍️12. किस राज्य ने प्रवासियों के लिए “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” शुरू किया है?*
a. उत्तर प्रदेश
b. उत्तराखंड
c. गुजरात
d. राजस्थान
Answer: b. उत्तराखंड
– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
*✍️13. पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अम्फान तूफान से प्रभावित लोगों के लिए कितनी रकम के फंड की घोषणा की है?*
a. 6000 करोड़
b. 2550 करोड़
c. 6250 करोड़
d. 7050 करोड़
Answer: c. 6250 करोड़
– 6250 करोड़ आर्थिक सहायता और कुल हुए नुकसान के लिए आवंटित किए है।
*👉इस राशि को किस प्रकार दिया जायेगा-*
– हाउस बिल्डिंग असिस्टेंस के लिए 2400 करोड़ (5 लाख लोगों के साथ इसकी शुरूआत हो गयी)
– पान बोरोज के लिए 200 करोड़
– रोड़ मरम्मत के लिए 100 करोड़
– किसानो की सहायता के लिए 300 करोड़ (एवरेज 1500 रु. हर एक किसान को, एक बार – करीब 20 लाख किसानों को मिलेगी मदद। )
– कृषक बंधु स्कीम के तहत 46 लाख किसानों के लिए 800 करोड़
– हर किसान को 2000 रु प्रति एकड़
– ट्यूबवेल के कंस्ट्रक्शन और रिपेयरिंग के लिए 250 करोड़
– सिंचाई विभाग को 200 करोड़
– स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत, पेयजल और शोचालय की व्यवस्था के लिए 100 करोड़
– ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 100 करोड़
– बिजली सेक्टर के लिए 500 करोड़
– पशुपालन व मत्स्य पालन विकास के लिए सौ- सौ करोड़,
– हॉर्टिकल्चर के लिए 100 करोड़
*✍️14. वेदांता के बाद अब किस दूसरी कंपनी ने शेयर बाजार से डीलिस्ट होने की घोषणा की है?*
a. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
b. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
c. अदानी पावर
d. इंफोसिस
Answer: c. अदानी पावर
– इस महीने में डीलिस्ट की घोषणा करनेवाली यह दूसरी कंपनी है।
– दरअसल, कोरोना पेंडेमिक के बाद से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है।
– शेयरों की कीमतें आधी हो गई हैं।
– वेदांता ने 12 मई को अपने शेयर को डिलिस्ट करने का प्रस्ताव रखा था।
– अदानी पावर ने 3 जून को बोर्ड मीटिंग बुलाई है।
– गौतम अदानी की इस कंपनी का शेयर नवंबर में 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 50 प्रतिशत टूट चुका है।
– पहले से ही घाटा झेल रहे निवेशकों को डिलिस्टिंग से भी घाटा होगा।
– अदानी समूह की यह कंपनी 2009 में सूचीबद्ध हुई थी।
*✍️15. केंद्र सरकार ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का नया नाम क्या रखा है?*
Answer: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET)
– CIPET, भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है।
– इस संस्थान में प्लास्टिक और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग की टेक्निकल पढ़ाई और रिसर्च होता है।
– ताकि प्लास्टिक उद्योग को फायदा हो सके।
– सीपेट संस्थान तमिलनाडु के चेन्नई और बिहार के हाजीपुर में स्थित है।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री: डीवी सदानंद गौड़ा.
🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*
*🔸प्रश्न 1. करंट अकाउंट खोलने में नियमों का उल्लंघन करने पर आरबीआई ने किस बैंक पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?*
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
यस बैंक
सिटी बैंक
केनरा बैंक
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: सिटी बैंक – करंट अकाउंट खोलने में नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिॆफिकेट (एनओसी) नियमों का उल्लंघन करने पर आरबीआई ने सिटी बैंक पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही बैंक ने करंट अकाउंट खोलते समय कई ग्राहकों को दूसरे बैंकों की क्रेडिट सुविधा के बारे में जानकारी देने के लापरवाही की.
*🔸प्रश्न 2. फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कौन सा खिलाडी पहले स्थान पर है?*
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
लियोनल मेसी
विराट कोहली
रोजर फेडरर
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: रोजर फेडरर – फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने 106.3 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है. वे पहले स्थान पर है.
*🔸प्रश्न 3. मशहूर उर्दू लेखर, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का हाल ही में किस शहर में 84 साल की उम्र में निधन हो गया है?*
दिल्ली
मुंबई
हैदराबाद
पुणे
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: हैदराबाद – मशहूर उर्दू लेखर, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का हाल ही में हैदराबाद में 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले वर्ष नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आ थे. उन्होंने पद्म श्री सम्मान लौटाने का घोषणा की थी जिससे उन्हें साल 2007 में सम्मानित किया गया था.
*🔸प्रश्न 4. फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची विराट खिलाडी लगातार कौन से वर्ष टॉप 100 में शामिल हुए है?*
दुसरे वर्ष
तीसरे वर्ष
चौथे वर्ष
पांचवे वर्ष
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: चौथे वर्ष – फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची विराट खिलाडी लगातार चौथे वर्ष टॉप 100 में शामिल हुए है. वे वर्ष 2019 में 173.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर थे
*🔸प्रश्न 5. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने किस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है?*
साक्षी तंवर
मीराबाई चानू
पीवी सिन्धु
मेर्री कोम
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मीराबाई चानू – पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू का नाम हाल ही में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है. मीराबाई चानू को वर्ष 2018 में विराट कोहली के साथ प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
*🔸प्रश्न 6. डॉ. मोहम्मद रजा ने लद्दाख के करगिल में कितने किलोवाट क्षमता वाले पहले सोलर लिफ्ट संयत्र का उद्घाटन किया है?*
तीन किलोवाट
पांच किलोवाट
सात किलोवाट
दस किलोवाट
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: पांच किलोवाट – भारत के पशु, भेड और मछली पालन के निदेशक डॉ. मोहम्मद रजा ने हाल ही में लद्दाख के करगिल में 5 किलोवाट क्षमता वाले पहले सोलर लिफ्ट संयत्र का उद्घाटन किया है. यह सोलर लिफ्ट संयत्र प्रोटोटाइप है जो की सिंचाई के लिए पानी की कमी वाले क्षेत्रों की समस्या को हल करेगा.
*🔸प्रश्न 7. भारत के किस हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता के भतीजे और भतीजी को उनकी करोड़ों की संपत्ति का वैध उत्तराधिकारी घोषित किया है?*
केरल हाईकोर्ट
चेन्नई हाईकोर्ट
मद्रास हाईकोर्ट
गुजरात हाईकोर्ट
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: मद्रास हाईकोर्ट – मद्रास हाईकोर्ट ने हाल ही में मुख्यमंत्री जे. जयललिता के भतीजे (दीपक) और भतीजी (दीपा) को उनकी करोड़ों की संपत्ति का वैध उत्तराधिकारी घोषित किया है. दीपक और दीपा को हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत दूसरी श्रेणी का कानूनी वारिस घोषित किया गया है.
*🔸प्रश्न 8. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में कुल एफडीआई कितने प्रतिशत बढ़कर 73 अरब डॉलर हो गया है?*
6 प्रतिशत
12 प्रतिशत
18 प्रतिशत
24 प्रतिशत
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: 18 प्रतिशत – केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में कुल एफडीआई 18 प्रतिशत बढ़कर 73 अरब डॉलर हो गया है. जबकि पिछले वर्ष भारत को लगभग 62 अरब डॉलर मूल्य का एफडीआई मिला था.
*🔸प्रश्न 9. 31 मई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
विश्व डाक दिवस
विश्व विज्ञानं दिवस
विश्व रक्त चाप दिवस
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस – 31 मई को पूरे विश्वभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करना है.
*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में डब्लूएचओ से सभी संबंध ख़त्म करने की घोषणा की है?*
अमेरिका
इराक
ईरान
चीन
🔹सही उत्तर देखे👇
उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में डब्लूएचओ से सभी संबंध ख़त्म करने की घोषणा की है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है की विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन की कठपुतली है. डब्लूएचओ अमरीका की तुलना में बहुत मामूली फंड देता है.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🛎Top Headlines*
*◼️Govt issues guidelines for phase wise re-opening of areas outside containment zones*
*◼️Inter-state and intra-state movement of persons and goods allowed*
*◼️PM pens letter to countrymen on first anniversary of his govt's second term*
*◼️PM to address the nation in Mann ki Baat programme today*
*◼️Covid-19 recovery rate improves to 47.40 per cent*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️PM to launch Silver Jubilee celebrations of Rajiv Gandhi University of Health Sciences*
*◼️DST initiates COVID-19 Indian National Supermodel to help monitor future transmission of infection*
*◼️Food & Public Distribution Ministry takes various measures for current sugar season*
*◼️ED attaches assets worth Rs 14.32 cr in Bihar's Srijan scam case*
*◼️PM's leadership has made India an important country in field of technology & economy: Ravi Shankar*
*🌍INTERNATIONAL*
*◼️Nepal: 189 more persons tested positive for COVID-19*
*◼️17 persons who returned from India tested positive for Covid19 in Myanmar*
*◼️Next phase of Operation 'Samudra Setu' will commence from June 1*
*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*
*◼️IMF approves 732 million emergency assistance to Bangladesh for COVID-19*
*◼️26 Bangladeshis killed by Human traffickers in Libya*
*🇭🇰 STATE*
*◼️186 migrant workers returned through a private chartered plane booked by Jharkhand govt*
*◼️Delhi Metro services will remain closed for commuters until further notice*
*◼️Centre allocates over Rs 1,832 cr for implementation of Jal jeevan mission in Bihar*
*◼️J&K: Female self help groups manufacture over 9 lakh face masks*
*◼️TN: Covid-19 caseload climbs to 21,184 with record 938 new cases tested positive*
___________________
___________________
*💢मुख्य समाचार*
*◼️सरकार ने कंटेनमेंट क्षेत्रों से बाहर के इलाकों को चरणबद्ध तरीके से फिर खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए*
*◼️लोगों और सामानों का राज्यों के भीतर और अंतरराज्यीय आवागमन के लिए किसी अलग आदेश की आवश्यकता नहीं है*
*◼️प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर देशवासियों को पत्र लिखा*
*◼️प्रधानमंत्री आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करेंगे*
*◼️कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढकर 47.5% हुई। पिछले तीन दिनों में मामलों के दोगुना होने की दर भी बढकर करीब साढे पंद्रह दिन हुई*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*सौजन्य-:-एजुकेशन & न्यूज़-पेपर ग्रुप*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल गोवा के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी*
*◼️कोविड-19 की जांच बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र स्थापित किए गए*
*◼️प्रधानमंत्री ने भारत के सुरक्षा और रणनीतिक हितों को सुरक्षित किया है : रविशंकर प्रसाद*
*◼️केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रीय संस्थानों को एक करोड़ 20 लाख N-95 मास्क और 96 लाख से अधिक PPE उपलब्ध कराए : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय*
*◼️खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने मौजूदा चीनी सीजन 2019-20 के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼️नगालैंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 2020 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित*
*◼️सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गंगटोक में कोविड-19 के बारे में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की*
*◼️उत्तर प्रदेश सरकार, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा से सटे कुछ जिलों में टिड्डी दल के हमले से बचाव के सभी कदम उठा रही है*
*◼️झारखंड सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 186 प्रवासी श्रमिकों को निजी चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचाया*
*◼️केन्द्र ने वर्ष 2020-21 के लिए बिहार में जल जीवन अभियान के कार्यान्वयन के लिए 1,832 करोड़ रुपए से ज्यादा का आवंटन किया*
0 Comments