To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 

*👉 विशेष सूचना :-* 📢
इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (INS) ने आगाह किया हैं कि अखबारों के ई-पेपर डाउनलोड कर उनकी प्रतियां या PDF बनाकर ग्रुपों में प्रसारित करना गैर कानूनी हैं।
*कोरोना संकट के बीच जारी लॉक डाउन में वितरण सिस्टम से जूझ रहे अखबार सम्पादकों ने आज सोशल मीडिया पर न्यूपेपर्स की PDF या कॉपी प्रति शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को कहा हैं।*
अतः आज से शिक्षा विभागीय शैक्षणिक समूहों में किसी भी प्रकार के समस्त समाचार-पत्रों के पोस्ट करने को सख्त प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। ग्रुप मैम्बर्स किसी भी प्रकार के समाचार-पत्रों की मांग न करें.. 
                *धन्यवाद्*




सौजन्य - जी न्यूज़



सौजन्य - डीबी न्यूज़ लाइव





*🅰️2 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 वैष्णव मतानुसार श्री जानकी जयन्ती , त्रिचूरपूरम् (केरल ) ।*

*🔅 श्री सुमति नाथ भगवान दीक्षा (बैशाख शुक्ल नवमी ) ।*

*🔅 गुरु श्री अर्जुन देव जयन्ती (नानकशाही ) ।*

*🔅 राजनीतिज्ञा पद्मजा नायडू स्मृति दिवस ।*



➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 02 May 2020 Questions And Answers 🔰*
_भारत और विदेश से सम्बंधित ’02 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 02 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. भारत की किस टेनिस खिलाडी को एशिया-ओसिनिया जोन से फेड कप हर्ट अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है?*
क. लीएंडर पेस
ख. सानिया मिर्जा
ग. महेश भूपति
घ. रोहन बोपन्ना

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. सानिया मिर्जा – भारत की टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा को एशिया-ओसिनिया जोन से फेड कप हर्ट अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है वे उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयी है.

*🔸प्रश्न 2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने होम डिलीवरी के ज़रिए गैर-ज़रूरी चीज़ों की बिक्री को मंज़ूरी दे दी है?*
क. केरल सरकार
ख. पंजाब सरकार
ग. पश्चिम बंगाल सरकार
घ. बिहार सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. पश्चिम बंगाल सरकार – पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में होम डिलीवरी के ज़रिए गैर-ज़रूरी चीज़ों की बिक्री को मंज़ूरी दे दी है. लेकिन बाजारों में अभी राज्य सरकार की ओर से व्यापक दिशानिर्देश नहीं जारी किए गए हैं.

*🔸प्रश्न 3. एडीबी (ADB)ने कोरोना से लड़ने के लिए भारत को कितने करोड़ रुपये के ऋण देने की मंज़ूरी दे दी है?*
क. 9370 करोड़ रुपये
ख. 10520 करोड़ रुपये
ग. 11370 करोड़ रुपये
घ. 15570 करोड़ रुपये

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 11370 करोड़ रुपये – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 11370 करोड़ रुपये के ऋण देने की मंज़ूरी दे दी है. इस राशि से रोग पर काबू पाने, गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद मिलेगी.

*🔸प्रश्न 4. ब्रिक्स देशों का अर्थव्यवस्थाओं के पुनरुद्धार के लिए कितने बिलियन डॉलर देने की घोषणा की गयी है?*
क. 5 बिलियन डॉलर
ख. 10 बिलियन डॉलर
ग. 15 बिलियन डॉलर
घ. 20 बिलियन डॉलर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 15 बिलियन डॉलर – ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों का अर्थव्यवस्थाओं के पुनरुद्धार के लिए 15 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की गयी है साथ ही कोरोना वायरस महामारी का का मुकाबला करने के लिए होने वाले आपातकालीन खर्चों को पूरा करने में मदद कर सके.

*🔸प्रश्न 5. भारत सहित कितने देशो ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीटर्सबर्ग जलवायु संवाद के 11वें सत्र में हिस्सा लिया है?*
क. 10 देशों
ख. 20 देशों
ग. 30 देशों
घ. 50 देशों

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 30 देशों – भारत सहित 30 देशो ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीटर्सबर्ग जलवायु संवाद के 11वें सत्र में हिस्सा लिया है. इस 11वें सत्र में जलवायु तकनीक के बारे में चर्चा की और कहा कि यह कम कीमत पर उपलब्ध होनी चाहिए.

*🔸प्रश्न 6. भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान चुन्नी गोस्वामी का किस शहर में हाल ही में निधन हो गया है?*
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. चेन्नई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. कोलकाता – भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर चुन्नी गोस्वामी का हाल ही में 82 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है. वे वर्ष 1962 के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे.

*🔸प्रश्न 7. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के किस खिलाडी को सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया है?*
क. रॉस टेलर
ख. जेम्स कैमरून
ग. केन विलियम्सन
घ. स्टीव स्मिथ

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. केन विलियम्सन – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियम्सन और महिला टीम की खिलाड़ी सूजी बेट्स को सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया है. जबकि रॉस टेलर को पुरुष टी-20 जबकि सोफी डिवाइन को महिला टी-20 का अवॉर्ड दिया गया है.

*🔸प्रश्न 8. आईएसएल टीम एफसी गोवा ने सर्जियो लोबेरा के जगह किसे नया मुख्य कोच नियुक्त किया है?*
क. युआन फर्नांडो
ख. बेल्वेद ग्विन्नेत्त
ग. कैमरून एस्टर
घ. इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. युआन फर्नांडो – आईएसएल टीम एफसी गोवा ने सर्जियो लोबेरा के जगह युआन फर्नांडो को नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. पिछले सत्र में सर्जियो लोबेरा को बर्खास्त कर दिया गया था.


*🔸प्रश्न 9. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को पीछे छोड़कर कौन सी टीम पहले स्थान पर पहुच गयी है?*
क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ख. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
ग. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
घ. श्री लंका क्रिकेट टीम

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम – हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले स्थान पर पहुच गयी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.

*🔸प्रश्न 10. कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार ने कर्फ्यू को कितने हफ्ते लिए बढ़ा दिया है?*
क. 1 हफ्ते
ख. 2 हफ्ते
ग. 3 हफ्ते
घ. 4 हफ्ते

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 2 हफ्ते – कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार ने कर्फ्यू को 2 हफ्ते लिए बढ़ा दिया है. लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है की राज्य में सुबह सात बजे से सुबह ग्यारह बजे तक चार घंटे के लिए ढील दी जाएगी.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*ज्ञान दर्पण ✅  🌞 News 📰 *
*🛎Top Headlines*

*◼️Govt extends lockdown for two more weeks beyond May 4; Relaxations in Green Zone areas*

*◼️PM Narendra Modi holds separate meetings to review aviation and power sectors*

*◼️Railway Ministry to run Shramik Special trains to move stranded migrant workers and others; first special train from Telangana leaves for Jharkhand*

*◼️Health Ministry says recovery rate improves to above 25 pct in 14 days, no shortage of medical equipment*

*◼️200 new mandis (मंडी) from seven states join e-NAM for marketing agricultural produce*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️PM Modi pushes for more proactive approach in helping investors*

*◼️Tarun Bajaj assumes charge as Economic Affairs Secretary*

*◼️PM Modi extends best wishes to Russian PM Mishustin for his early recovery from COVID-19 infection*

*◼️Ajay Tirkey assumes charge as Secretary of WCD Ministry*

*◼️Ram Vilas Paswan approves integration of five more States, UTs with National Cluster under 'One Nation, One Ration Card' plan*


*🌏INTERNATIONAL*

*◼️Myanmar extends closure of preschools till May 15*

*◼️UAE: COVID-19 cases rise to 13,038 with 557 new infections*

*◼️Sri Lankan President rules out reconvening of dissolved Parliament in view of COVID-19*

*◼️South Africa begins to ease lockdown*

*🇭🇰STATE*

*◼️Maharashtra becomes first state in country to provide free and cashless insurance premium to people of the state*

*◼️Manipur Black rice Chak-Hao gets GI tag*

*◼️Mizoram: 24,202 beneficiaries provided with free gas cylinders under PM Ujjwala Yojana amid lockdown*

*◼️UP govt transfers Rs 4 cr into accounts of labourers*

*◼️AIR Kohima to broadcast audio classes for students in Nagaland*

*💰BUSINESS*

*◼️India open to mutually benefitting collaborations with interested countries: Piyush Goyal*


*💢मुख्य समाचार*

*◼️केन्‍द्र सरकार ने पूर्णबंदी चार मई से दो और सप्‍ताह के लिए बढाई। ग्रीन जोन इलाकों में छूट*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उड्डयन और ऊर्जा क्षेत्र की समीक्षा के लिए अलग-अलग बैठक की*

*◼️रेल मंत्रालय विभिन्‍न स्‍थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों और अन्‍य लोगों के आवागमन के लिए श्रमिक स्‍पेशल रेलगाडी चलाएगा*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा - मरीजों की स्‍वस्‍थ होने की दर पिछले 14 दिन में 25 प्रतिशत से अधिक हुई। चिकित्‍सा उपकरणों की कोई कमी नहीं*


*◼️सात राज्‍यों की दो सौ नई मंडियां कृषि उत्‍पाद की बिक्री के लिए ई-नैम प्‍लेटफॉर्म से जुडीं*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️भारतीय वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता कोरोना से मुकाबले के लिए कई साधनों और तरीकों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं*

*◼️उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक राष्‍ट्र एक राशनकार्ड योजना के तहत पांच और राज्‍यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को शामिल करने की मंजूरी दी*

*◼️अजय तिर्की ने महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला*

*◼️वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा पुणे की राष्‍ट्रीय रसायन प्रयोगशाला के हाल के अनुसंधानों में डिजिटल थर्मामीटर एक महत्‍वपूर्ण अनुसंधान*

*◼️आई टी बी पी के पांच जवानों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️तेलंगाना से एक हजार 225 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक विशेष रेलगाडी झारखंड के लिए रवाना*

*◼️हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर आयुर्वेदिक दवा मधुयष्टियादि कषाय यानि काढ़ा उपलब्‍ध कराने की शुरूआत की*

*◼️राजस्‍थान में जयपुर और कोटा से दो रेलगाडियां फंसे प्रवासी कामगारों और विद्यार्थियों को ले जाने के लिए आज रात पटना के लिए रवाना होंगी*

*◼️मेघालय धीरे-धीरे कोविड मुक्‍त होने की दिशा में बढ रहा है*

*◼️मिजोरम में लोग प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर प्राप्‍त कर रहे हैं*

*♨️विविध*

 *◼️रांची के बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में बाघिन के तीन स्वस्थ शावकों का जन्म* 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖