To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉To visit our website👇👇


Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭



*🅰️18 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 श्री एच डी देवगौड़ा जन्म दिवस ।*

*🔅 श्री जयगुरुदेव स्मृति दिवस ।*

*🔅 पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस (1974) ।*

*🔅 अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस ।*

*🔅 World AIDS Vaccine Day.*


     ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
     💠 _💁‍♂️18 May⤵️💠        
     ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬
*🌍International Museum Day📆*
*🌍अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 📆*
*🔹 Theme 2020 : "Museums for Equality Diversity and Inclusion"*
*🔹 International museum day was first held in 1977*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
*🌍World AIDS Vaccine Day📆*
*🌍विश्व एड्स वैक्सीन दिवस📆*

*🔹The first World AIDS Vaccine Day was observed on May 18, 1998.*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰





                                 सौजन्य- ज़ी न्यूज़




                             सौजन्य- डी. बी. न्यूज़

*👨‍🎓 ज्ञान 🌟 दर्पण✅*

*📆 Current Affairs In Hindi – 18 May 2020 Questions And Answers 🔰*
18 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 18 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



....................................................................
*⚜═👬📚 Gyan Darpan  ग्रुप📚👬═⚜*
...................................................................


*📓18TH MAY 2020 CURRENT AFFAIRS📓* 

*✍️1. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का नाम क्‍या है?*

a. हरिकेन
b. टाइफून
c. अम्‍फान
d. फनि

Answer: c. अम्‍फान
– अम्फान के 19 मई तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है।
– ओडिशा सरकार ने 12 तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया।
– चक्रवात आज यानी 17 मई से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट की ओर बढ़ेगा।
– चक्रवात के दौरान हवा की गति 115 किमी/घंटे रहने की आशंका है।
– मछुआरों को 18 से 21 तारीख के बीच समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
– बंगला की खाड़ी में इससे पहले नवंबर 2019 को चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ आया था।
– पिछले साल मई 2019 में चक्रवाती तूफान फानी आया था।

*👉चक्रवात का नाम कैसे तय होता है –*

– हिन्द महासागर क्षेत्र के 8 देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान और थाईलैंड) ने भारत की पहल पर 2004 से चक्रवाती तूफानों को नाम देने की व्यवस्था शुरू की थी.
– जैसे ही चक्रवात इन 8 देशों के किसी हिस्से में पहुंचता है, सूची में मौजूद अलग नाम इस चक्रवात को दिया जाता है.
– इससे चक्रवात की न केवल आसानी से पहचान हो जाती है बल्कि बचाव अभियानों में भी इससे मदद मिलती है. किसी भी नाम को दोहराया नहीं जाता है.



*✍️2. केंद्र सरकार ने कोविड-19 की वजह से देशव्‍यापी लॉकडाउन चौथी बार कब तक के लिए बढ़ा दिया है?*

a. 28 मई
b. 30 मई
c. 29 मई
d. 31 मई

Answer: d. 31 मई

*👉क्‍या गाइडलाइन?*

– 31 मई तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा.

– मेट्रो रेल सेवा बंद रहेगी

– रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा. सभी सार्वजनिक जगहों और दफ़्तरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

– विवाह समारोहों में सिर्फ़ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. वहीं, अंतिम संस्कार में सिर्फ़ 20 लोग शामिल हो सकेंगे.

– स्कूल, कॉलेज और सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे. केवल ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी

– होटल, रेस्टॉरेंट और दूसरे हॉस्पिटेलिटी सेवाएं बंद रहेंगी. होम डिलिवरी के लिए रेस्टॉरेंट को किचन चालू रखने की अनुमति रहेगी.

– सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, ऑडिटॉरियम, बार, असेंबली हॉल बंद रहेंगे.

– स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन उसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी.

– सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और धार्मिक जुटान पर प्रतिबंध रहेगा.

– अंतर-राज्यीय यात्री परिवहन दो राज्यों के आपसी सहमति के बाद शुरू हो सकेगा.



*✍️3. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संविधान के किस अनुच्‍छेद का हवाला देकर लॉकडाउन में मानव आवाज (ह्यूमन वायस) से मस्जिद में अजान की इजाज दी, लेकिन बिना प्रशासनिक अनुमति के लाउडस्‍पीकर के उपयोग पर रोक लगा दी?*

a. अनुच्‍छेद 25
b. अनुच्‍छेद 35
c. अनुच्‍छेद 45
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. अनुच्‍छेद 25

– इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 15 मई को ये फैसला सुनाया है।

– कोर्ट ने कहा कि लाउडस्पीकर से अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं है।

– हालांकि यह जरूर है कि अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग है।

– अदालत ने कहा कि ह्यूमन वायस से अजान हो दिया जा सकता है, लेकिन लाउड स्‍पीकर से नहीं। बिना प्रशासन की अनुमति के लाउडस्पीकर से अजान न दें।

– कोर्ट ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण मुक्त नींद का अधिकार व्यक्ति के जीवन के मूल अधिकारों का हिस्सा है।

– कोर्ट ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि जिलाधिकारियों से इसका अनुपालन कराएं।

*✍️क्‍या था मामला?*

– दरअसल, गाजीपुर के जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में अजान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
– इसके खिलाफ बसपा सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
– उन्‍होंने अजान की अनुमति न दिया जाना धार्मिक स्वतंत्रता व मूल अधिकारों का हनन बताया था।
– जस्टिस शशिकान्त गुप्ता व जस्टिस अजित कुमार की बेंच ने कहा अज़ान इस्लाम का एक अनिवार्य अंग हो सकता है।

*✍️हाईकोर्ट ने क्‍या कहा?*
– कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-25 में हर किसी को किसी भी धर्म का पालन करने और मानने का अधिकार है।

– उसका प्रचार प्रसार और प्रवचन करने का भी अधिकार है।

– हालांकि यह स्वतंत्रता पूर्ण नहीं है।

– यह सार्वजनिक आदेश, नैतिकता या स्वास्थ्य और भारत के संविधान के भाग III के अन्य प्रावधानों के अधीन है।

– अगर सरकार को लगता है कि इस काम से पब्लिक हेल्थ, नैतिकता या फिर कोई भी ऐसी बात जो लॉ एंड ऑर्डर के लिए बाधक है, तब सरकार इस पर रोक लगा सकती है।

– मानव आवाज में मस्जिदों से अजान दी जा सकती है।

– कोर्ट ने यह भी कहा कि पैगंबर मोहम्‍मद या उनके प्रमुख शिष्‍यों ने अजान के लिए माइक्रोफोन का इस्‍तेमाल शुरू नहीं किया था, क्‍योंकि तब यह नहीं था। इसलिए नहीं कहा जा सकता कि माइक्रोफोन और लाउडस्‍पीकर का उपयोग अजान का आवश्‍यक और इस्‍लाम का अभिन्‍न अंग है।

– कोर्ट ने यह भी कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक स्पीकर की आवाज पर रोक का कानून है।

– सिर्फ वही मस्जिदें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिन्हें अनुमति मिली है।



*✍️4. भारत किस वैश्विक संगठन के एग्जेक्यूटिव बोर्ड का चेयरमैन चुना गया है?*

            a. संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN)
b. अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
c. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
d. विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO)

Answer: c. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

– भारत WHO में जापान की जगह लेगा। अगले सप्‍ताह पद संभाल लेगा।

– भारत एग्जेक्यूटिव बोर्ड की अगली मीटिंग में यह पद संभालेगा।

– इसमें डब्ल्यूएचओ के 194 सदस्य देश और पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे।

– भारत ऐसे समय यह पद संभालने जा रहा है जब चीन और अमेरिका के बीच कोरोना के मुद्दे पर तनाव चल रहा है।

– कई दूसरे देशों ने भी इस मुद्दे पर चीन के रुख का विरोध किया है।

– कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी और अब इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। पूरी दुनिया में करीब 47 लाख लोग ज्‍यादा लोग इसकी चपेट में हैं और 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

– भारत में ही 95 हजार पॉजिटिव केस हो चुके हैं और तीन हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

– डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडहेनॉम



*✍️5. ऑनलाइन एजुकेशन के लिए केंद्र सरकार ने कौन सा कार्यक्रम (प्रोग्राम) शुरू करने का ऐलान किया है?*

a. प्रधानमंत्री ई-विद्या प्रोग्राम
b. प्रधानमंत्री ऑनलाइन प्रोग्राम
c. प्रधानमंत्री ई-शाखा प्रोग्राम
d. प्रधानमंत्री ई-स्‍कूल प्रोग्राम

Answer: a. प्रधानमंत्री ई-विद्या प्रोग्राम

– इसके जरिए डिजिटल पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा।

– इस योजना के जरिये कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग टीवी चैनल लॉन्च करने जा रही, जहां बच्चों उनके स्कूली पाठ्यक्रम का अध्ययन ऑनलाइन करवाया जा सकेगा।

– यानी वन क्लास, वन चैनल होगा।

– रेडियो, कम्युनिटी रेडिया और पॉडकास्ट का ज्यादा इस्तेमाल होगा।

– 30 मई तक टॉप-100 यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत होगी।

– दिव्यांग बच्चों के लिए ई कंटेंट ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे तहत दिव्यांग बच्चों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कई कोर्सेस की व्यवस्था की जाएगी।

– दिसंबर 2020 तक नेशनल फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्‍यूमेरेसी मिशन लांच किया जाएगा।

– यह आत्‍म निर्भर भारत अभियान के तहत होगा।

*👉PM eVidya Program की शुरुआत कब हुई ?*

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 17 मई 2020 को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई.



*✍️6. बेंजामिन नेतन्याहू ने 17 मई को कौन सी बार इजरायल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली?*

a. तीसरी बार
b. चौथी बार
c. पांचवीं बार
d. छठी बार

Answer: c. पांचवीं बार

– इस्राइल में 500 से अधिक दिनों के लिए एक केयर टेकर सरकार काम कर रही थी।

– तीन लगातार आम चुनाव हुए, लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला।

– नेतन्याहू लिकुड पार्टी से हैं। उन्‍होंने ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के अध्यक्ष बेनी गांत्ज के साथ गठबंधन कर ये सरकार बनाई है।

– नई सरकार में 18 महीने तक नेतन्याहू प्रधानमंत्री रहेंगे।

– जबकि, आगे के 18 महीने बाद बेनी गांत्ज प्रधानमंत्री बनेंगे।



*✍️7. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) कब मनाया जाता है?*

a. 18 मई
b. 17 मई
c. 19 मई
d. 16 मई

Answer: a. 18 मई

– वर्ष 1977 में इंटरनैशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (आईकॉम) ने इस दिवस की शुरुआत की।

– इस दिन को मनाने का कारण समाज को संग्रहालय के महत्व से अवगत कराना है।



*✍️8. विश्व हाइपरटेंशन दिवस (World Hypertension Day) कब मनाया जाता है?*

a. 16 मई
b. 17 मई
c. 18 मई
d. 19 मई

Answer: b. 17 मई

– हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर समस्या है जो हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेल और अंधेपन के जोखिम को बढ़ाती है।

– हर 4 में से एक व्यक्ति को ये समस्या होती ही है।

– WHO के आंकड़े के अनुसार दुनिया में 1.13 बिलियन लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

– खराब खान-पान, व्यायाम न करना, शराब और तंबाकू का सेवन इसके कारण होते हैं।

*👉हाइपरटेंशन की वजह से खतरा*
– हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
– स्ट्रोक आ सकते हैं।
– किडनी फेल हो सकती है।
– अंधेपन का खतरा बढ़ जाता है।



*✍️9. मशहूर कॉमेडियन जेरी स्टिलर का 11 मई को निधन हो गया वो किस देश से थे?*

a. चीन
b. अमेरिका
c. जापान
d. फ्रांस

Answer: b. अमेरिका

– अमेरिका के दो सबसे फेमस कॉमिडी टेलिविजन सीरीज ‘साइनफेल्ड’ और ‘द किंग ऑफ क्वीन्स’ में झगड़ालू पिताओं का रोल कर मशहूर हुए थे, वो 92 साल के थे।

– उनकी पत्नी ऐन मायरा भी कमीडियन थी और इनकी जोड़ी 60 के दशक में काफी मशहूर थी।

– जेरी स्टिलर ने कॉमिडी टीवी शोज के अलावा हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था।



*✍️10. केंद्र सरकार ने चावल निर्यात को प्रोत्‍साहन देने के लिए किस निकाय (body) की स्‍थापना की है?*

Answer: चावल निर्यात संवर्धन मंच (REPF)
Rice Export Promotion Forum (REPF)

– इसका गठन कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ निर्यात संवर्धन विकास प्राधिकरण (एपीडा) Agricultural and Processed Foods Export Promotion Development Authority (Apeda) के अंतर्गत किया गया है।


🌻 *Post ⚆ _ ⚆ अच्छी ⚆ _ ⚆ लगी हो तो शेयर कीजिए।*
*▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰*

*🔸प्रश्न 1. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस के लिए कितने करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी है?*
100 करोड़
200 करोड़
300 करोड़
400 करोड़

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 400 करोड़ – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस के लिए 400 करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत घरेलू रक्षा उद्योग द्वारा देश में विकसित और निर्मित सैन्य हार्डवेयर के परीक्षण के लिए केन्द्र तैयार किए जाएंगे.


*🔸प्रश्न 2. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में डिजिटल माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल के ‘सचेत’ और दो अवरोधक का जलावतरण किया है?*
गुजरात
गोवा
महाराष्ट्र
केरल
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: गोवा – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा राज्य में डिजिटल माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल के ‘सचेत’ और दो अवरोधक का जलावतरण किया है. ये दो अवरोधक (इंटरसेप्टर) पोतों आइबी सी 450 और सी 451 है इस कदम से समुद्री क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों से भारत की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.


*🔸प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आत्मानिभर गुजरात सहाय योजना की शुरुआत की है?*
गुजरात सरकार
केरल सरकार
पंजाब सरकार
महाराष्ट्र सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: गुजरात सरकार – गुजरात सरकार ने हाल ही में आत्मानिभर गुजरात सहाय योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत निम्न मध्यम आय वर्ग के लोग 2% वार्षिक ब्याज पर बैंकों से 1 लाख रुपये की गारंटी-मुक्त ऋण ले सकते हैं.


*🔸प्रश्न 4. 18 मई को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है*
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
दोनों
इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: दोनों – 18 मई को विश्व भर में विश्व एड्स वैक्सीन दिवस और अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है. संग्रहालय में हमारे पूर्वजों की अनमोल यादों को संजोकर रखा जाता है.


*🔸प्रश्न 5. इनमे से किस राज्य के “तेलिया रुमाल” और झारखंड की “सोहराई खोवर पेंटिंग” को जीआई दिया गया है?*
बिहार
तेलंगाना
महाराष्ट्र
केरल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: तेलंगाना – तेलंगाना राज्य के “तेलिया रुमाल” और झारखंड की “सोहराई खोवर पेंटिंग” को जीआई दिया गया है. तेलिया रुमाल को सूती कपड़े में जटिल हस्तनिर्मित प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है जो की 3 रंग लाल, काले व सफेद से मिलकर बना होता है.


*🔸प्रश्न 6. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस मरीजों के जांच के लिए _____ परीक्षण मशीन देश को समर्पित की है?*
कोबास-6800
कोलस-6800
कोरोना-5800
कीमत-3200

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: कोबास-6800 – डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस मरीजों के जांच के लिए कोबास-6800 परीक्षण मशीन देश को समर्पित की है. कोबास-6800 रोबोटिक्स की क्षमता वाली एक परिष्कृत मशीन है.


*🔸प्रश्न 7. हाल ही में किसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?*
वी. विद्यावती
रमेश सचदेवा
पवन कुमार
प्रकाश झा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: वी. विद्यावती – हाल ही में 1991 बैच के कर्नाटक कैडर की अधिकारी वी. विद्यावती को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वे सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगी.


*🔸प्रश्न 8. पंजाब के बाद अब किस राज्य ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है?*
केरल
महाराष्ट्र
गुजरात
बिहार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: महाराष्ट्र – पंजाब के बाद महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. पंजाब और महाराष्ट्र ने औपचारिक तौर पर लॉकडाउन-4 की घोषणा कर दी है


*🔸प्रश्न 9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा का बजट हाल ही में कितने हजार करोड़ बढ़ा दिया है?*
10 हजार करोड़
20 हजार करोड़
30 हजार करोड़
40 हजार करोड़

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 40 हजार करोड़ – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा का बजट हाल ही में 40 हजार करोड़ बढ़ा दिया है. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सभी सेक्टर्स को निजी क्षेत्रों को खोला जाएगा.


*🔸प्रश्न 10. निम्न में से किस देश की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में विजय माल्या की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है?*
स्पेन
ऑस्ट्रिया
अमेरिकी
ब्रिटेन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में विजय माल्या की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है. जिसके बाद विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया 28 दिन के अंदर पूरी करनी होगी.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *18 मई, 2020 सोमवार*
           

  Top Headlines*

*◼️Nationwide Lockdown extended till 31st May; Home Ministry issues fresh guidelines to contain spread of COVID-19*

*◼️Air, Rail and metro services to remain suspended; educational institutions, religious places, shopping malls to remain closed during 4th phase of lockdown*

*◼️FM Nirmala Sitharaman announces fifth and final tranche of Atma Nirbhar Bharat Package; outlines reforms in 7 areas*

*◼️COVID-19 recovery rate improves to 37.5% Doubling time of cases slows down to 13.6 in last three days*

*◼️Cyclonic Storm 'Amphan' intensifies into a Severe Cyclonic Storm, 4 districts of Odisha told to be watchful*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️PM, HM and I&B Minister laud measures announced by FM in 5th tranche of economic package*

*◼️Delhi likely to witness partly cloudy sky with possibility of thunderstorm on Monday*

*◼️CBSE Date Sheet for Class 10th, 12th exam not released yet: Nishank*

*◼️PM Modi welcomes measures announced by FM Nirmala Sitharaman*


*🌍INTERNATIONAL*

*◼️2 more flights to leave Dhaka for India over next 2 days in 2nd phase of Vande Bharat Mission*

*◼For getting latest and Educational Update join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️Nepal reports second death due to COVID-19*

*◼️16 more Corona deaths, 930 fresh Cases in Bangladesh*

*◼️PM Modi congratulates Israel PM Benjamin Netanyahu for forming govt for 5th time*

*◼️Nepal govt extends ongoing nationwide lockdown till June 2nd*

*🇭🇰 STATE*

*◼️422 new confirmed cases of novel Coronavirus take total to 9,755 in Delhi*

*◼️An Army jawan martyred and a Hizbul Mujahideen terrorist killed in ongoing gunfight in Doda district*

*◼️Bihar CM Nitish Kumar says, all stranded migrant workers of Bihar will be brought back from different states*

*◼️CM Kejriwal says govt is fully committed to take care of migrant workers stuck in Delhi*

*◼️UP CM Yogi Adityanath instructs offices to arrange movement of stranded workers by safe vehicles only*

_____________________________________

_____________________________________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन 31 मई तक बढा, कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्‍य से गृहमंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए*

*◼️सभी शिक्षण संस्‍थान, धार्मिक स्‍थल, शॉपिंग मॉल्‍स, होटल और सिनेमाघर बंद रहेंगे*

*◼️वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज के पांचवीं और अंतिम किस्‍त की घोषणा की। सात क्षेत्रों में ढांचागत सुधार की पहल*

*◼️कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर बढकर 37.5%  हुई। पिछले तीन दिनों में मरीजों की संख्‍या दोगुनी होने की दर 13 दशमलव छह दिन हुई*

*◼️चक्रवाती तूफान अम्‍फान के और तेज होने के कारण ओडिशा के चार जिलों में हाई अलर्ट जारी*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री ने कहा- वित्‍त मंत्री द्वारा घोषित उपायों और सुधारों से स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा के क्षेत्र पर गहरा प्रभाव होगा*

*◼️गृह मंत्री ने कहा- आत्‍मनिर्भर भारत की सोच को साकार बनाने में मोदी सरकार की ओर से कल की गई घोषणाओं का असर दीर्घकालिक होगा*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️आर्थिक पैकेज की घोषणा और MSME क्षेत्र की नई परिभाषा तय करने से उद्योग जगत को काफी प्रोत्‍साहन*

*◼️नीति आयोग ने आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत दी गई वित्‍तीय राहत और आर्थिक सुधारों को क्रांतिकारी बताया*

*◼️फिक्‍की, एसोचैम तथा सीआईआई ने आत्‍मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज की पांचवी खेप का स्‍वागत किया*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️जम्‍मू कश्‍मीर में लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे चलने वाली एक हेल्‍पलाइन सेवा शुरू*

*◼️दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नोवेल कोरोना वायरस के 422 और नए मामलों की पुष्टि*

*◼️उत्‍तर प्रदेश के औरेया में सडक दुर्घटना में मारे गए झारखण्‍ड के बोकारो जिले के 11 लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि*

*◼️मिजोरम में गिरजाघर का उपयोग संगरोध केन्द्रों के रूप में किया जाएगा*

*◼️गुजरात सरकार ने कल से 68 लाख 80 हजार परिवारों को निशुल्‍क अनाज वितरण की योजना शुरू की*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖