To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉To visit our website👇👇


Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭


*🅰️13 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*


*🔅 संत बाबा हरदेव सिंह स्मृति दिवस।*

*🔅 श्री फ़ख़रुद्दीन अली अहमद जयन्ती।*

*🔅 श्री मथुरा प्रसाद मिश्र वैद्य जयन्ती।*




      सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)


सौजन्य:- डीबी न्यूज़ लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)
                     

*📆 Current Affairs In Hindi :13 May 2020 Question Answer🔰*

13 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 13 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


*🔸प्रश्न 1. भारत की किस टेनिस खिलाड़ी को फेड कप हर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?*
अंकिता रैना
सानिया मिर्जा
रिया भाटिया
शिखा ओबेरो

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: सानिया मिर्जा – भारत की स्टार टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा को हाल ही में फेड कप हर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है वे इस अवार्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. साथ ही उन्हें ईनाम के तौर पर मिले 2 हजार डॉलर किये गए जो की उन्होंने तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिए है.


*🔸प्रश्न 2. केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की अवधि बढ़ाकर कब तक कर दी है?*
जुलाई 2020
अगस्त 2020
सितम्बर 2020
नवम्बर 2020

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: सितम्बर 2020 – केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की अवधि बढ़ाकर सितम्बर 2020 तक कर दी है. लेकिन बायोमेट्रिक पहचान नहीं होने पर भी लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन मिलता रहेगा.


*🔸प्रश्न 3. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने कितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रुपये दिए है?*
7 राज्यों
14 राज्यों
21 राज्यों
28 राज्यों

*🔹सही उत्तर देखे 👇*
उत्तर: 14 राज्यों – कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने देश के 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रुपये दिए है. जिसमे से केरल को 1,276.91 करोड़, पंजाब को 638 करोड़ और पश्चिम बंगाल को 417.75 करोड़ रुपये दिये गये हैं.


*🔸प्रश्न 4. निम्न में से किस शहर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोरोना वायरस के लिए भारत की पहली स्वदेशी एंटीबॉडी डिटेक्शन किट सफलतापूर्वक बना ली है?*
दिल्ली
मुंबई
पुणे
चेन्नई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: पुणे – हाल ही में पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोरोना वायरस के लिए भारत की पहली स्वदेशी एंटीबॉडी डिटेक्शन किट सफलतापूर्वक बना ली है. इस स्वदेशी मानव IgG ELISA एंटीबॉडी परीक्षण किट को “कोविड कवच एलिसा” के नाम से जाना जाता है.


*🔸प्रश्न 5. इस वित्त वर्ष के लिए मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?*
2 प्रतिशत
3 प्रतिशत
0 प्रतिशत
7 प्रतिशत

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 0 प्रतिशत – इस वित्त वर्ष के लिए मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 0 प्रतिशत कर दिया है. मूडीज के अनुसार, भारत की जीडीपी कम रहेगी. लेकिन एजेंसी ने वित्त वर्ष 2021-22 में वृद्धि दर के 6.6 प्रतिशत तक पहुचने का अनुमान लगाया है.


*🔸प्रश्न 6. एआईआईबी ने हाल ही में किस देश के लिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3,800 करोड़ रुपये का लोन मंज़ूर कर लिया है?*
चीन
ऑस्ट्रेलिया
भारत
बांग्लादेश

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भारत – एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में भारत के लिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3,800 करोड़ रुपये का लोन मंज़ूर कर लिया है. जिससे कोरोना वायरस के साथ भारत सरकार को सार्वजनिक स्वास्थ्य तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.


*🔸प्रश्न 7. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के ‘एफआईआर-आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की है?*

केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
मध्य प्रदेश सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार – मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राथमिकी दर्ज करवाने के ‘एफआईआर-आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की है. जिससे इंदौर और भोपाल में पुलिस अब घर-घर जाकर एफआईआर लिखेगी इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है.


*🔸प्रश्न 8. आरबीआई के आँकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में गोल्ड भंडार में कितने टन की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है?*
10.45 टन
20.45 टन
40.45 टन
48.45 टन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 40.45 टन – भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के द्वारा आँकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में गोल्ड भंडार में कितने टन की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

*🔸प्रश्न 9. भारत की किस यूनिवर्सिटी ने हाल ही में डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम्स जुलाई-2020 के तहत ‘वीमेन एम्पॉवरमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ लांच की है?*
दिल्ली यूनिवर्सिटी
महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
गुजरात यूनिवर्सिटी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने हाल ही में डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम्स जुलाई-2020 के तहत ‘वीमेन एम्पॉवरमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ लांच की है. जिससे सभी महिलाओं को 20 प्रतिशत अकादमिक स्कॉलरशिप ऑफर की जाएगी.


*🔸प्रश्न 10. इनमे से किस देश ने हाल ही में FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप जीता है?*
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
चीन
भारत

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप जीता है. चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सुपरफाइनल मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया था. जिसके परिणामस्वरूप राउंड-रॉबिन चरण में अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत यह ख़िताब अपने नाम किया है.
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰




*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

*13 मई, 2020 बुधवार*
           

*🛎Top Headlines*

*◼️PM Modi announces Rs 20 lakh cr special economic package to deal with COVID-19 pandemic*

*◼️Self reliant India based on 5 pillars of Economy, Infrastructure, System, Demography and Demand, says Prime Minister*

*◼️Passenger train services resume yesterday with running of eight trains*

*◼️169 medical students flown back to Srinagar from Dhaka under Vande Bharat Mission;INS Magar with 202 Indians on board reaches Kochi*

*◼️Testing capacity for COVID-19 rises to 1 lakh tests per day in the country: Dr Harsh Vardhan*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Dr. S Jaishankar holds virtual joint commission with Denmark counterpart, reviews bilateral ties*

*◼️CBI issues nationwide warning on international drug trafficking activities amid COVID-19*

*◼️Nitin Gadkari addresses a meeting on impact of COVID-19 on MSMEs*

*◼️BPPI contributes Rs 25 Lakh to PM-CARES fund*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️WHO joins hundreds of partners worldwide to highlight importance of nurses*

*◼️WHO warns countries for reopening of their economies without setting up strong contact tracing*

*◼️Factory workers return to assembly lines in Michigan, US*

*◼️Nepal: Number of COVID-19 cases jump to 191 as 57 more test positive*

*🇭🇰STATE*

*◼️Uddhav Thackeray all set to be elected unopposed to Maharashtra Legislative Council*

*◼️West Bengal: 8 more die of Corona infections in last 24 hours*

*◼️J&K: 42 Laptops connected to Braille Tactile Readers distributed*

*◼️Jharkhand: Encounter between police and Maoists at Bandgaon-Gudri border*

*◼️Delhi govt issues SOP for screening of arriving train passengers*
___________________

___________________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री ने भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा--हारना मानव को मंजूर नहीं। सतर्क रहते हुए हमें बचना भी है और आगे भी बढना है*

*◼️पहले दिन आठ रेलगाडियां चलाने के साथ यात्री रेल सेवाएं फिर से शुरू हुई*

*◼️वंदे भारत अभियान के तहत ढाका से 169 मेडिकल छात्र श्रीनगर पहुंचे।*

*◼️202 भारतीयों को लेकर आई. एन. एस. मगर कोच्चि पहुंचा*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा देश में कोविड-19 जांच क्षमता बढकर एक लाख परीक्षण प्रति दिन हुई*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️महारष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे का राज्‍य विधान परिषद के चुनाव में निर्विरोध चुना जाना लगभग तय*

*◼️विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्‍पे कोफोड के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संयुक्‍त आयोग की बैठक की*

*◼️सरकार ने लॉकडाउन समाप्‍त होने के बाद उड़ानों का संचालन फिर शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया संबंधी खबरों पर स्‍पष्‍टीकरण जारी किया*

*◼️प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में कोविड-19 संबंधी इंतजाम की समीक्षा की*

*◼️केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एग्रो, फिसिंग और वन क्षेत्र से जुड़े सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यमों की क्षमता का उपयोग करने पर बल दिया*

*🇮🇳 अंतरराष्ट्रीय*

*◼️नेपाल में कोविड-19 से 57 और व्‍यक्ति संक्रमित,इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्‍या 191 तक पहुंची*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️जम्‍मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्‍पतालों में ओपीडी सेवा फिर शुरू*

*◼️उत्‍तर प्रदेश में डाक विभाग लॉकडाउन के कारण लोगों के घरों तक नकद पहुंचा रहा है*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में उम्‍मीद चेरिटेबल सोसायटी कश्‍मीर घाटी में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अथक कार्य कर रही है*

*◼️दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने दिल्‍ली अल्‍पसंख्‍यक आयोग के प्रमुख जफरूल इस्‍लाम खान के खिलाफ देशद्रोह के मामले में 22 जून तक कोई कदम नहीं उठाने के निर्देश दिए*

*◼️मुंबई की आर्थर रोड जेल में 185 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖