To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉To visit our website👇👇

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭





   
सौजन्य:- डीबी न्यूज़ लाइव


                     
सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)



*🌞 समाचार सुप्रभात🙏*

*🔹11 मई, 2020 सोमवार*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 11 May 2020 Questions And Answers 🔰*
11 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 11 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. पहली तिमाही में 19 लाख यूनिट्स बेचकर कौन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच विक्रेता बन गया है?*
  सैमसंग
  एपल
  विवो
  टाईटेनिक
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: सैमसंग – सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पहली तिमाही में 19 लाख यूनिट्स बेचकर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच विक्रेता बन गया है. जबकि 76 लाख यूनिट्स के साथ एपल पहले स्थान पर है. मार्केट रिसर्च फर्म स्ट्रेटजी एनालिटिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च के दौरान सैमसंग ने 1.9 मिलियन स्मार्टवॉच का शिपमेंट किया है.

*🔸प्रश्न 2. केन्द्रीय मानव संसाधन व विकास मंत्रालय ने हाल ही में किस प्रधानमंत्री योजना में संशोधन किया है?*
  प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप योजना
  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  प्रधानमंत्री जिज्ञासा योजना
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप योजना – केन्द्रीय मानव संसाधन व विकास मंत्रालय ने हाल ही में प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप योजना में संशोधन किया है. जिसके तहत अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए “रिसर्च एंड इनोवेशन डिवीजन” नामक एक समर्पित विभाग का गठन किया गया था.

*🔸प्रश्न 3. रक्षा मंत्रालय ने 37 एयरफ़ील्ड्स को आधुनिक करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है?*
  टाटा पॉवर
  रिलायंस इंडस्ट्रीज
  इंदुजा ग्रुप
  इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: टाटा पॉवर – रक्षा मंत्रालय ने 37 एयरफ़ील्ड्स को आधुनिक करने के लिए टाटा पॉवर कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है. जिसकी लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये है. साथ ही रक्षा मंत्रालय भारतीय वायु सेना के एयरफील्ड को अपग्रेड करेगा.

*🔸प्रश्न 4. 11 मई को किस वर्ष इज़राइल ने हमास से जुड़ी रिफ़ॉर्म एवं चेंज पार्टी को गैर-क़ानूनी घोषित किया था?*
  2002
  2005
  2007
  2009

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 2005 – 11 मई 2005 को इज़राइल ने हमास से जुड़ी रिफ़ॉर्म एवं चेंज पार्टी को गैर-क़ानूनी घोषित किया था. हमास फ़िलिस्तीनी सुन्नी मुसलमानों की एक सशस्त्र संस्था है जो फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण की मुख्य पार्टी है.
जरुर पढ़े

*🔸प्रश्न 5. 11 मई को किस वर्ष जन्मे के. वी. के. सुंदरम को भारत का दूसरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था?*
  1902
  1904
  1906
  1908

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 1904 – 11 मई 1904 को जन्मे के. वी. के. सुंदरम को भारत का दूसरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था.

*🔸प्रश्न 6. कोविड-19 परीक्षण किट को लगभग 200 प्रयोगशालाओं में पहुंचाने के लिए आईसीएमआर ने किसके साथ समझौता किया है?*
  डीटीडीसी
  ब्लेज़फ़्लैश
  भारतीय डाक
  फ्लाई किंग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भारतीय डाक – कोविड-19 परीक्षण किट को लगभग 200 प्रयोगशालाओं में पहुंचाने के लिए (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) आईसीएमआर ने भारतीय डाक के साथ समझौता किया है. उत्तर पूर्वी क्षेत्र जैसे डूंगरपुर, झालवार में भारतीय डाक पहुंचने में मदद करेगा.

*🔸प्रश्न 7. 11 मई 2002 को भारत की कौन सी महिला पायलट आबिदा सुल्तान का निधन हुआ था?*
  पहली
  दूसरी
  तीसरी
  चौथी
*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: पहली – 11 मई 2002 को भारत की पहली महिला पायलट आबिदा सुल्तान का निधन हुआ था वे भोपाल सियासत की राजकुमारी भी थी.


*🔸प्रश्न 8. 11 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
  राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
  राष्ट्रीय हिंदी दिवस
  राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस – 11 मई को पूरे भारत में “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” मनाया जाता है. इस दिन अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था.

*🔸प्रश्न 9. केंद्र सरकार ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर किस शहर में “द सरस कलेक्शन” की शुरुआत की है?*
  हैदराबाद
  पुणे
  नई दिल्ली
  मुंबई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर “द सरस कलेक्शन” की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य सरकारी खरीदारों के लिए अपने उत्पादों को जीईएम पर प्रदर्शित करना है.

*🔸प्रश्न 10. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को ______ में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है?*
  आईबीआरडी
  बाफ्टा
  साफ्टा
  नाफ्टा 

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आईबीआरडी – भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नामित किया है. अशोक माइकल पिंटो को आईबीआरडी में 2 वर्ष के लिए इस पद पर नामित किया है.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🛎Top Headlines*⤵️

*◼️PM to hold meeting with CMs today to review country's progress in containing COVID-19*

*◼️Cabinet Secy seeks cooperation of states for transportation of stranded migrant workers*

*◼️Railways announces gradual restart of passenger train operations from May 12*

*◼️Vande Bharat Mission flight carrying 171 stranded Indian passengers arrive in Chennai from Kuwait*

*◼️Nitin Gadkari asks industry to remain positive, visualize & change to convert adversity into opportunity*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Railways geared up to run 300 Shramik Special trains everyday in the country: Piyush Goyal*

*◼️DRDO lab develops automated UV systems to sanitise electronic gadgets, papers & currency notes*

*◼️7740 facilities identified for treatment of novel corona patients: Health Ministry*

*◼️Vande Bharat Mission : 2nd Indian ship leaves from Maldives for Kochi*

*◼️National Technology Day to be celebrated today*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️US approves new coronavirus antigen test with fast results*

*◼️UAE announces 781 new cases of COVID-19*

*◼️More than 60,000 confirmed coronavirus cases in Africa*

*◼For getting latest and Educational news join "Haryana Educational Update" Facebook page*

*◼️COVID-19: Sri Lanka to relax curfew from today*

*◼️14 new confirmed COVID-19 cases reported from China*

*🏀SPORTS*

*◼️SAI forms committee to prepare SOP to resume training post lockdown*

*🇭🇰STATE*

*◼️UP govt committed for safe return of state's migrant labourers: CM Yogi Adityanath*

*◼️M'rashtra CM set to enter Legislative Council unopposed after Congress withdraws one of its nominees*

*◼️Haryana: Two Special Shramik trains leave for Araria & Katihar in Bihar*

*◼️Arunachal Pradesh: Top NSCN(KK) cadre apprehended in Changlang district*

*◼️Bihar: Positive COVID-19 cases detected in 146 migrant labourers*

*💰BUSINESS*

*◼️NFL's fertiliser sales jump 71 % to 3.62 lakh tonnes in April.

___________________
*सौजन्य: शिक्षक समाज एजुकेशनल न्यूज़ ग्रुप*
___________________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री देश में कोविड-19 से निपटने के प्रयासों की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे*

*◼️कैबिनेट सचिव ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिए राज्‍यों से सहयोग देने को कहा*

*◼️रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- रेल विभाग देश में प्रतिदिन तीन सौ श्रमिक विशेष रेलगाडियां चलाएगा*

*◼️वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 171 फंसे भारतीय यात्रियों को लेकर विमान कल रात चेन्‍नई पहुंचा*

*◼️केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपरीत स्थिति को अवसरों में परिवर्तित करने के लिए उद्योग से सकारात्‍मक रहने और बेहतर बदलाव करने को कहा*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO ने इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों, कागजों और करंसी नोटों को संक्रमण मुक्‍त करने के लिए स्‍वचालित अल्‍ट्रावायलेट प्रणाली विकसित की*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।*

*◼️उज़्बेकिस्तान से 21 भारतीय नागरिक वंदे भारत मिशन के तहत नई दिल्ली पहुंचे*

*◼️सभी राज्‍यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए 7740 सुविधा केंद्रों का चयन किया गया है : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय*

*◼️केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा-देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है*

*◼️भारतीय खेल प्राधिकरण ने लॉकडाउन के बाद सभी खेलों के प्रशिक्षण को शुरू करने के लिए एसओपी तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️संयुक्‍त अरब अमारात में संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या 18,198 हुई*

*◼️अफ्रीकी महाद्वीप में 60 हजार से अधिक कोरोनो वायरस से संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई*

*◼️रूस में संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 2 लाख से अधिक हुई*

*◼️श्रीलंका सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर आज से कर्फ्यू में छूट की मंजूरी देने का फैसला किया*

*◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढकर 663 हुई*

*◼️उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा-राज्‍य सरकार विभिन्‍न राज्‍यों में काम कर रहे राज्‍य के प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है*

*◼️बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रवासी श्रमिकों से फिर अपील की-बिहार आने के लिए पैदल, मोटरसाइकिल, ट्रक और किसी अन्‍य प्रकार के वाहन का इस्‍तेमाल न करें*

*◼️जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से अपने फंसे हुए निवासियों को निकालकर रेलगाडि़यों द्वारा लाने को हरी झंडी दी*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ✦✧ शेयर ✧✦ करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ✦✧ कमेंट ✧✦ करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖