To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan
👉👉Tovist our website

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮 and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭

*🅰️10 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव* 

*🔅 मातृ दिवस 2020 (भारत , मई का दूसरा रविवार )।*

Happy Mother's Day


*🔅 श्री योगेन्द्र सिंह यादव जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित )।*

*🔅श्री सुधाकरराव नाईक स्मृति दिवस।*



*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

*10 मई 2020, रविवार*
सौजन्य:- ज़ी न्यूज़ (आज का इतिहास)



सौजन्य:- डीबी न्यूज़ लाइव (आज की प्रमुख ख़बरें)



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➖ *👨‍🎓 ज्ञान 🌟 दर्पण ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 10 May 2020 Questions And Answers 🔰*
10 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 10 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान की जाने वाली राशि को किसने आयकर मुक्त करने की घोषणा की है?*
सुप्रीमकोर्ट
हाईकोर्ट
निति आयोग
केंद्र सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की है की अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान की जाने वाली राशि को आयकर मुक्त किया जायेगा. ट्रस्ट में दान करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80जी के तहत छूट मिलेगी.

*🔸प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष विभाग के द्वारा तैयार किये गए किस एप्प को लांच किया है?*
आयुष कवच
कोरोना कवच
सुरक्षा कवच
जीवन सुरक्षा कवच

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: आयुष कवच – उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष विभाग के द्वारा तैयार किये गए “आयुष कवच” एप्प को लांच किया है जो की भारत के आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों और चिकित्सा पद्धति पर आधारित है.

*🔸प्रश्न 3. यूएनईपी ने सद्भावना दूत बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता ____ का कार्यकाल बढाकर वर्ष 2022 तक का कर दिया है?*
करीना कपूर
प्रियंका
दीया मिर्जा
अमीषा पटेल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: दीया मिर्जा – संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने सद्भावना दूत बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता “दीया मिर्जा” का कार्यकाल बढाकर वर्ष 2022 तक का कर दिया है. “दीया मिर्जा” मिस एशिया पैसिफिक भी रह चुकी हैं.

*🔸प्रश्न 4. दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने किस कंपनी के साथ भागीदारी करते हुए जल्द ही सैमसंग-पे के नाम से डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है?*
मोबिक्विक
सोफी
वोल्कास्वेगन
फ्रीचार्ज

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: सोफी – दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने पर्सनल फाइनेंस कंपनी सोफी के साथ भागीदारी करते हुए जल्द ही सैमसंग-पे के नाम से डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है. फिलहाल अभी सैमसंग पे मोबाइल पेमेंट सेवा देती है.

*🔸प्रश्न 5. भारत के मौसम विज्ञान केंद्र ने हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले किस कश्मीर के क्षेत्रों को भी अपने मौसम पूर्वानुमान में शामिल किया है?*
गिलगित-बाल्टिस्तान
मुजफ्फराबाद
गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद दोनों
इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद दोनों – भारत के मौसम विज्ञान केंद्र ने हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद को भी अपने मौसम पूर्वानुमान में शामिल किया है. यह गिलगित-बाल्टिस्तान पीओके के उत्तर-पश्चिमी उपखंड में है.

*🔸प्रश्न 6. झारखंड सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त जनस्वास्थ्य ने कितने ब्रांड के पान मसाला को 1 साल के लिए बैन कर दिया है?*
5 ब्रांड
10 ब्रांड
11 ब्रांड
15 ब्रांड

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: 11 ब्रांड – झारखंड सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त जनस्वास्थ्य ने जांच में मैग्नीशियम कार्बोनेट पाए जाने पर 11 ब्रांड के पान मसाला को 1 साल के लिए बैन कर दिया है. यह मैग्नीशियम कार्बोनेट पान मसाले के टेस्ट को तीखा करने के लिए मिलाया जाता है.

*🔸प्रश्न 7. सीएसआइआर को डीजीसीआइ से कोविड-19 से निपटने के लिए फेविपिरविर और कौन सी दवा के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है?*
फाइटोफार्मास्युटिकल
मास्टरोंफार्मास्युटिकल
गेस्ट्रोफार्मास्युटिकल
रेपिस्त्रोफार्मास्युटिकल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: फाइटोफार्मास्युटिकल – वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआइ) से निपटने के लिए फेविपिरविर और फाइटोफार्मास्युटिकल दवा के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. अगर ट्रायल कामयाब हुआ तो सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा और सस्ते में दवा उपलब्ध हो पाएगी.


*🔸प्रश्न 8. अमेरिका के बाद हाल ही में किस देश ने कोरोना के लिए रेमडेसिवर दवा को मंजूरी दे दी है?*
ऑस्ट्रेलिया
अफ्रीका
भारत
जापान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: जापान – अमेरिका के बाद जापान ने भी बाद हाल ही में कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिवर दवा को मंजूरी दे दी है. रेमडेसिवर दवा को इलाज़ के लिए मंजूरी देने वाला जापान दूसरा देश बन गया है. जापान इस मेडिसन का कोरोना के इमरजेंसी केस में इस्तेमाल करेगा.

*🔹प्रश्न 9. सीएसआईआर ने किस देश में इंसानी मोनोक्‍लोनल एंटीबॉडिज को विकसित करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है?*
भारत
मालदीव
सिंगापुर
इराक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: भारत – काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने “न्यू मिलेनियम इंडियन टेक्नोलॉजी लीडरशिप इनीशिएटिव” फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत हाल ही में भारत में इंसानी मोनोक्‍लोनल एंटीबॉडिज को विकसित करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस इंसानी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी को भारत में बनाया गया है.

*🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और मुद्रास्फीति से निपटने के लिए नई मुद्रा शुरु की है?*
सिंगापुर
जापान
ईरान
इराक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ईरान – ईरान ने हाल ही में अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और मुद्रास्फीति से निपटने के लिए नई मुद्रा शुरु की है. इराक ने अपनी करेंसी का नाम बदलकर रियाल के बजाए तोमन कर दिया है. जिसके लिए ईरान की संसद ने बिल पास कर दिया है. इस फैसले के बाद 10000 रियाल को अब एक तोमन गिना जाएगा.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🛎Top Headlines*

*◼️Massive evacuation operation-Vande Bharat Mission to bring back stranded Indians from abroad continues*

*◼️129 evacuees brought to Delhi from Dhaka; Nearly 850 flying back to Lucknow, Hyderabad and Kochi from Gulf Countries tonight*

*◼️Health Ministry issues revised discharge policy for COVID-19 patients; Very mild, mild and moderate patients can be discharged without test*

*◼️Health Minister Dr Harsh Vardhan appreciates efforts of North Eastern states in containing coronavirus pandemic*

*◼️Minority communities contributing equally in fight against COVID-19, says Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi*
*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri says, preparations to restart domestic flight operations are in place*

*◼️Class 10th, 12th answer sheets to be evaluated at home by teachers: HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank*

*◼️MSME Minister Nitin Gadkari assures Retailers, Practicing Engineers and others of examining their request for registering as MSMEs expeditiously*

*◼️88 doctors and nurses on UAE residency visas coming back by special UAE flight tonight*

*◼️RCF registers increase of 35.47% in sale of its NPK fertilizers SUPHALA in April, 2020 as compared to April 2019*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️Global COVID-19 deaths reach 2,70,537*

*◼️With 7 new confirmed cases reported today, Nepal's Coronavirus infection count reaches 109*

*◼️UAE: COVID-19 cases reach 16,793 & 41,000 additional tests conducted*

*◼️US Prez Trump discusses developments in defeating COVID-19 with world leaders*

*◼️US Vice Prez Mike Pence's Press Secretary tested COVID-19 positive*

*🇭🇰STATE*

*◼️2 flights carrying around 400 expatriates from Gulf regions to arrive in Kochi*

*◼️3 more private hospitals to provide treatment to Corona infected patients in Delhi*

*◼️Ahmedabad Crime Branch detains 4 persons for allegedly spreading rumours about Union Minister Amit Shah's health*

*◼️Haryana and Punjab Police together with NIA arrest 3 persons including 2 from Punjab's most-wanted list*

*■WB Govt requests Railway Ministry to arrange 10 special trains to bring back stranded people*

*💰BUSINESS*

*◼️India's foreign exchange reserves up by 1.622 million dollars to 481.078 billion dollars*
___________________
___________________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का महा-अभियान वंदे भारत मिशन जारी*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोविड-19 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी देने के नये दिशा-निर्देश जारी किए*

*◼️स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टीर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में पूर्वोत्तएर राज्यों के प्रयासों की सराहना की*

*◼️अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अल्पसंख्यक समुदाय का अन्य वर्गों के समान योगदान*

*◼️केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- देश में विमान सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विशेष उड़ानों के जरिये कुवैत, शारजाह और ओमान में फंसे करीब सात सौ भारतीय स्वदेश पहुंचें*

*◼️केंद्र द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए राज्‍यों को तीन लाख रूपये प्रति मरीज उपलब्‍ध कराने का समाचार भ्रामक*

*◼️राष्‍ट्रीय कैमिकल्‍स फर्टिलाइजर्स ने NPK उर्वरक सुफला की बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 35 दशमलव 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज*

*◼️गृह मंत्री अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर सभी अफवाहों का खण्डन किया*

*◼️भारतीय औषधि महानियंत्रक ने कोविड-19 के इलाज के लिए दो औषधियों-फाइटोफार्मास्‍युटिकल और फेवीपिराविर के परीक्षण की अनुमति दी*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी द्वारा चेचक उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी*

*◼️बंगलादेश के तट रक्षक बलों ने बंगाल की खाड़ी से 280 रोहिंज्‍याओ को बचाया*

*◼️माले से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्‍व आज सुबह कोच्चि पहुंचेगा*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️अरुणाचल प्रदेश में वापस आने वालों को विशेष पृथकवास केंद्रों में रखा जाना अनिवार्य*

*◼️पश्चिम बंगाल का रेल मंत्रालय से आठ विशेष श्रमिक रेलगाडियां चलाने का अनुरोध*

*◼️अरुणाचल प्रदेश में अल्कोहल युक्त सभी पेय पदार्थों पर 25 प्रतिशत उपकर*

*◼️बिहार में उपचार के बाद तीन सौ लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त*

*◼️उत्तर प्रदेश में, शारजाह से लगभग 200 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की एक उड़ान कल लखनऊ पहुंची*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे ⚆ _ ⚆ शेयर करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया ⚆ _⚆ कमेंट करें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
All paid pr free Jugad 👍👍 Telegram only Amit Srivastava🇮🇳

👉 All paid videos free
👉 All paid PDFs free
👉 upsc Guide, Free
👉 Gk Today, free
👉 Affairs Cloud, free
👉 pib news free
👉 magazine Yojana free Kurukshetra..
  👉 etc.❣❣❣
Join us Soon👇👇Smart Bharti Classes UPSC 🇮🇳🇮🇳
Rashtrahit sarvopari
👉👉👉👉क्लिक करें✍️✍️
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖