To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan

Today's Newspaper in Hindi👇👇
           👉👉 Click Here

English Newspaper "The indian Express" ✍️✍️
                          👉👉 Click Here

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 





*30 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 मुनि श्री अजितसागर जी दीक्षा (जैन , बैशाख शुक्ल सप्तमी )।*

*🔅 श्री धुन्दीराज गोविंद फाल्के (दादा साहब फाल्के ) जयन्ती ।*

*🔅 सरदार हरि सिंह नलवा स्मृति दिवस ।*

*🔅 अन्तर्राष्ट्रीय जैज दिवस ( International Jazz Day 2020 )।*

*🔅 HONESTY DAY (USA) .*

30 अप्रैल करंट अफेयर्स


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *30 अप्रैल, 2020 रविवार*
           ➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️Centre allows inter-State movement of stranded people including migrant labourers*

*◼️Govt to increase testing capacity to 1 lakh tests per day; doubling rate of coronavirus goes down to 11.3 days*

*◼️Rs 17, 986 cr disbursed to farmers during lockdown; Country has surplus foodgrain production: Narendra Singh Tomar*

*◼️More than 1 crore face masks made by SHGs across country under Deendayal Antyodaya Yojana*

*◼️Actor Irrfan Khan passes away; Prez, VP, PM express grief on his demise*

 *🇮🇳NATIONAL

*◼️Total 31, 787 confirmed COVID-19 cases reported in country so far; 796 patients recover*

*◼️Gadkari appeals to people to cooperate with district administration at Nagpur*

*◼️Mythbusters: Misconception that people should keep distance from recovered COVID-19 patients*

*◼️T. S. Tirumurti appointed as Ambassador/Permanent Representative of India to UN*

*◼️Govt to soon announce measures to save interest of home buyers, protect real estate sector*

*🌏INTERNATIONAL*

*◼️US considering scanning of air travellers from corona affected countries: Prez Trump*

*◼️Prime Minister Modi phones Sheikh Hasina; leaders pledge to take the SAARC initiative further*

*◼️China to hold its annual parliament session from May 22*

*◼️Mexico: Death toll from COVID-19 rises to 1,569*

*◼️US: Joe Biden wins Ohio's Presidential Primary*

*🏀SPORTS*

*◼️Karnataka: Online chess tournament to raise funds for Covid-19 relief fund*

*◼️PCB bans Umar Akmal for three years*

*🇭🇰STATE*

*◼️Punjab extends curfew by two weeks after May 3*

*◼️Himachal Pradesh: State govt providing all possible help to industrialists for smooth running of units*

*◼️MP govt to set up Deendayal committees to ensure benefits of welfare schemes reach people during coronavirus crisis*

*◼️Karnataka Transport Minister holds discussions with ISRO Chairman to adopt ISRO technology for transport sector*

*◼️UP Govt mulling changes in Epidemic Act 1897 to provide adequate security to corona warriors*

*💰BUSINESS*

*◼️Task Force on NIP submits final report to Finance Minister*

*◼️CII Business Forum interacts with Ambassador of India to China to discuss impact of COVID-19 on businesses*

*◼️Indian industrialists should take advantage of change in global supply-chains in post-Covid era: Piyush Goyal*

*◼️Sensex, Nifty surge in opening trade*

*◼️Chief Economic Advisor Dr. Subramanian Krishnamurthy says relaxations in lockdown will help in quick economic recovery*

*🍹MISCELLANEOUS*

*◼️Tripura develops mobile COVID-19 sample collection kiosk to collect samples without physical contact*

*◼️CSIR-CSIO transfers Electrostatic Disinfection technology for commercialization*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Join us on telegram ✍️👉 Click Here
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*💢मुख्य समाचार*

*◼️केन्‍द्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों सहित फंसे हुए लोगों के लिए अंतर राज्‍यीय आवागमन की अनुमति दी*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा- सरकार कोविड-19 जांच की क्षमता बढाकर प्रतिदिन एक लाख करेगी*

*◼️कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा- पूर्णबंदी के दौरान किसानों को 17 हजार 986 करोड रूपए वितरित किए गए*

*◼️देशभर में स्‍व-सहायता समूहों ने एक करोड से अधिक मास्‍क तैयार किए*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट जोब्स अपडेट, शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 31787 हुई*

*◼️कोरोना संकट के इस दौर में पुलिस की छवि बेहतर हुई है*

*◼️चंडीगढ़ में सीएसआईआर के वैज्ञानिक उपकरण संगठन सीएसआईओ ने अभिनव प्रौद्योगिकी विकसित की*

*◼️परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में मुफ्तियों, मौलानाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक को संबोधित किया*

*◼️राष्‍ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन संबंधी कार्यदल ने अपनी अंतिम रिपोर्ट वित्‍त-मंत्री निर्मला सीतारामन को सौंप दी*

*🏀खेल जगत*

*◼️कर्नाटक में युवा सशक्तिकरण और खेल विभाग तथा संयुक्त कर्नाटक शतरंज एसोसिएशन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करेंगे*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*लद्दाख के 58 विद्यार्थी राजस्‍थान के कोटा से करगिल पहुंचे*

*◼️हिमाचल प्रदेश सरकार उद्यो‍गपतियों को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध करा रही है*

*◼️महाराष्‍ट्र में कोरोना मरीजों की संख्‍या दोगुनी होने की दर लगभग दस दिन हुई*

*◼️पुणे के सरदार वल्‍लभ भाई पटेल छावनी अस्‍पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रोबोट का सहयोग लिया जा रहा है*

*◼️पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैपटन अमरिन्‍द्र सिंह ने तीन मई के बाद भी राज्‍य में कर्फ्यू 17 मई तक के लिए बढाए जाने की घोषणा की है*

*💰व्यापार जगत*
*◼️सेंसेक्‍स में 606 अंकों का उछाल*


➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 🅿️REMIUM ✅* 
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 30 April 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 30 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. निजी क्षेत्र के किस बैंक को वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 1,387.78 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है?*
क. एक्सिस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. आईसीआईसी आई बैंक
घ. यस बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. एक्सिस बैंक – निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 1,387.78 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. लेकिन बैंक की ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में इस दौरान कमी आई है.

🔸प्रश्न 2. बॉलीवुड के किस एक्टर का हाल ही में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से निधन हो गया है?
क. इरफ़ान खान
ख. इम्तियाज खान
ग. इरफ़ान कपूर
घ. इमरान हासमी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. इरफ़ान खान – बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफ़ान खान का हाल ही में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से निधन हो गया है. उन्हें 28 अप्रैल 2020 को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर अमिताभ बच्चन सहित के अन्य कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी है.

*🔸प्रश्न 3. असम राज्य सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे पत्रकारों को कितने लाख रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की है?*
क. 10 लाख
ख. 20 लाख
ग. 30 लाख
घ. 50 लाख

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 50 लाख – असम राज्य सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे पत्रकारों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की है. सरकार ने कहा है की सभी दिक्कतों के बावजूद अपनी ज़िंदगी को दांव पर लगाकर कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे पत्रकार असली हीरो हैं.

*🔸प्रश्न 4. एनटीपीसी ने हाल ही में कितनी हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित बस और 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की है?*
क. तीन
ख. पांच
ग. दस
घ. पंद्रह

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. दस – नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने हाल ही में नई दिल्ली और लेह में 10 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित बस और 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की है. पर्यावरण अनुकूल इन बसों में हाइड्रोजन ईंधन आधारित सेल होता है.

*🔸प्रश्न 5. भारतीय मूल की _____ को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया है?*
क. सुमन सिंह
ख. मनीषा शर्मा
ग. मनीषा सिंह
घ. गीता शर्मा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. मनीषा सिंह – भारतीय मूल की मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया है. मनीषा अभी विदेश विभाग में सहायक मंत्री हैं.

*🔸प्रश्न 6. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपने 2020-21 के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर कितने फीसदी कर दिया है?*
क. 2.5 फीसदी
ख. 2 फीसदी
ग. 1.9 फीसदी
घ. 3.6 फीसदी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 1.9 फीसदी – इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने हाल ही में अपने 2020-21 के आर्थिक विकास के अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर 1.9 फीसदी कर दिया है. जो की घटकर पिछले 29 वर्षों में सबसे कम वृद्धि होगी.

*🔸प्रश्न 7. रूस में कोरोना के 93000 केस होने पर अब लॉकडाउन को बढाकर कब तक कर दिया गया है?*
क. 5 मई
ख. 10 मई
ग. 11 मई
घ. 30 मई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 11 मई – रूस में कोरोना के 93000 केस होने पर अब लॉकडाउन को बढाकर 11 मई तक कर दिया गया है. साथ ही रूस में कोरोना से 867 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. जिसके चलते लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र नॉन वर्किंग पीरियड को 11 मई तक बढ़ा दिया जायेगा.

*🔸प्रश्न 8. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले टॉप 20 देशो में भारत कौन से स्थान पर है?*
क. 10वे
ख. 16वे
ग. 17वे
घ. 5वे

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 16वे – कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले टॉप 20 देशो में भारत 16वे स्थान पर है. इस सूची में पहले स्थान पर है अमेरिका है जहा पर सबसे अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है. फिर स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन हैं.

*🔸प्रश्न 9. 30 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस
ख. अंतरराष्ट्रीय मास्क दिवस
ग. अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस
घ. अंतरराष्ट्रीय मेसेज दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस – 30 अप्रैल को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस मनाया जाता है जिसके शुरुआत सबसे पहले 30 अप्रैल 2016 को यूनेस्को ने इसे वाशिंगटन डीसी में की थी. इस दिवस जैज़ विभिन्न बाधाओं को तोड़कर आपसी समझ और सहिष्णुता के लिए अवसर पैदा करता है.

*🔸प्रश्न 10. खिलाड़ी और कोच के तौर पर रणजी ट्रॉफी जीतने वाले अरूण कुमार को कितने वर्ष के लिए अमेरिकी क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है?*
क. 1 वर्ष
ख. 2 वर्ष
ग. 3 वर्ष
घ. 4 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 2 वर्ष – खिलाड़ी और कोच के तौर पर रणजी ट्रॉफी जीतने वाले अरूण कुमार को 2 वर्ष के लिए अमेरिकी क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. साथ ही वे हैदराबाद और पुडुचेरी क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे  ⚆ _ ⚆ शेयर  करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया  ⚆ _⚆ कमेंट करें 🤗