Today's Newspaper in Hindi👇👇
                             👉👉 Click Here

 English Newspaper "Business Standard"  👉🗞️  Click Here

English Newspaper "The indian Express" ✍️✍️
                          👉👉 Click Here

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 




Important days of 26 April

♦️ चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना (1986 नाभिकीय दुर्घटना) दिवस

♦️World Intellectual Property Day
        (विश्व बौद्धिक संपदा दिवस)



♦️Theme 2020 : " Innovate for a Green Future"

🔷 World Intellectual Property Index 2020
🔹Released By : Global Innovation Policy Centre 
🔹 TOP - USA
🔹 INDIA - 40

🔶 World Intellectual Property Organization ( WIPO )
🔸Founded - 1967
🔸HQ - Geneva Switzerland
🔸New Director General : Daren Tang
🔸Member Countries : 193

●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●
 📯 Join- https://bit.ly/3aFz9lb
●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●

अगर यह आपके लिए लाभकारी हो तो कमेंट करें, और अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें🤗


➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 🅿️REMIUM ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 26 April 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 26 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._


*🔸प्रश्न 1. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में स्टूडेंट्स के लिए संपर्क बैठक’ मोबाइल ऐप लांच किया है?*
क. दिल्ली सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. हरियाणा सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार ने हाल ही में स्टूडेंट्स के लिए संपर्क बैठक’ मोबाइल ऐप लांच किया है जिसमे 500 वीडियो और ऑडियो उपलब्ध है. यह एप्प को कक्षा 5 के पाठ्यक्रम को कार्टून और फिल्मों के जरिए स्टूडेंट्स के लिए आसान और रुचिकर बनाया गया है.

*🔸प्रश्न 2. केंद्र सरकार ने कब तक सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है?*
क. जनवरी 2021
ख. मार्च 2021
ग. जून 2021
घ. जुलाई 2021

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. जुलाई 2021 – केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 तक के लिए सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है. लेकिन सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशनभोगियों को उनकी पेंशन के 17 प्रतिशत की मौजूदा दर पर डीए और डीआर मिलना जारी रहेगा.

*🔸प्रश्न 3. प्रधानमंत्री मोदी ने किस राष्ट्रीय दिवस 2020 पर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल शुरू किया है?*
क. राष्ट्रीय ग्राम दिवस
ख. राष्ट्रीय डाक दिवस
ग. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
घ. राष्ट्रीय महिला दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस – प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2020 जिसे भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक भी माना जाता है उस दिन देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत करके ई-ग्राम स्वराज पोर्टल शुरू किया है.

*🔸प्रश्न 4. कोरोना जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से किसने हाल ही में देश की पहली मोबाइल लैब का उद्घाटन किया है?*
क. नरेन्द्र मोदी
ख. निर्मला सीतारमण
ग. राजनाथ सिंह
घ. प्रकाश जावडेकर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. राजनाथ सिंह – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कोरोना जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के द्वारा विकसित देश की पहली मोबाइल लैब “मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक्स” का उद्घाटन किया है.

*🔸प्रश्न 5. हाल ही में किसने भारतीय मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और स्पेस रिसर्च से संबंधित स्वदेशी तकनीक विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगे है?*
क. डीआरडीओ
ख. स्वास्थ्य मंत्रालय
ग. इसरो
घ. नासा

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. इसरो – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में भारतीय मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और स्पेस रिसर्च से संबंधित स्वदेशी तकनीक विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगे है. इसरो ने कहा है की यह मिशन का परिणाम सभी मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण होगा.

*🔸प्रश्न 6. 26 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस
ख. विश्व धरोधर दिवस
ग. विश्व महिला सुरक्षा दिवस
घ. विश्व विज्ञानं दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस – 26 अप्रैल को विश्वभर में विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य विश्वभर में नवाचार और रचनात्मका को बढ़ावा देने में बौद्धिक संपदा अधिकारों की भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाना है.

*🔸प्रश्न 7. इनमे से किस रेटिंग्स एजेंसी ने भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में घटकर 0.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?*
क. यूनेस्को
ख. फार्च्यून
ग. मुद्दिज़
घ. फिच

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. फिच – फिच रेटिंग्स एजेंसी ने भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में घटकर 0.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. वित्त वर्ष 2020-21 में वृद्धि दर में गिरावट की मुख्य वजह उपभोक्ता खर्च में कमी होगी, जो 5.5 फीसदी से घटकर 0.3 फीसदी रह जाएगी.


*🔸प्रश्न 8. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीम वॉटसन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?*
क. 75 वर्ष
ख. 82 वर्ष
ग. 85 वर्ष
घ. 92 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. 75 वर्ष – पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीम वॉटसन का हाल ही में 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1967 से लेकर 1972 तक पांच टेस्ट मैच खेले थे. और वर्ष 1972 में उन्होंने दो एकदिवसीय मैचों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था.

*🔸प्रश्न 9. भारत के किस पडोसी देश ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए 40 करोड़ डॉलर मुद्रा की अदला-बदली का करार करने की घोषणा की है?*
क. पाकिस्तान
ख. नेपाल
ग. म्यामार
घ. श्रीलंका

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. श्रीलंका – भारत के पडोसी देश श्रीलंका ने हाल ही में अपने देश के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए 40 करोड़ डॉलर मुद्रा की अदला-बदली का करार करने की घोषणा की है. इस समय श्रीलंका कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है.

*🔸प्रश्न 10. भारत के किस प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता की मां सईदा बेगम का हाल ही में 82 साल की उम्र में निधन हो गया है?*
क. सैफ अली खान
ख. इरफान खान
ग. सलमान खान
घ. इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. इरफान खान – भारत के प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का हाल ही में 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. इरफान खान की माता पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



‼ *Good Morning* ‼

            🙂 *#HappySunday* 

❄️ *Coronavirus Updates* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
⏰ *26 April : 08.00 AM* 

🌐 *World* : 2,921,201
▪️ *Death* : 203,289
▪️ *Recovery* : 836,970

🇮🇳 *India* : 26,283
▪️ *Active* : 19,519
▪️ *Death* : 825
▪️ *Recovery* : 5,939

🇮🇳🗾 *Coronavirus Free State*
➖➖➖➖➖➖➖➖
01. *Goa* 
02. *Manipur* 
03. *Tripura* 
04. *Arunachal Pradesh*
05. *Sikkim*

🌐 *Top 10 Countries of Corona Cases* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
🇺🇸 *USA* : 960,896
🇪🇸 *Spain* : 223,759
🇮🇹 *Italy* : 195,351
🇫🇷 *France* : 161,488
🇩🇪 *Germany* : 156,513
🇬🇧 *UK* : 148,377
🇹🇷 *Turkey* : 107,773
🇮🇷 *Iran* : 89,328
🇨🇳 *China* : 82,827
🇷🇺 *Russia* : 74,588


*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *26 अप्रैल, 2020 रविवार*
            ➖➖➖


*🛎Top Headlines*

*◼️Group of Ministers reviews current status and actions for management of COVID-19*

*◼️More than 1 lakh PPEs and N-95 masks being manufactured everyday in country*

*◼️Inter Ministerial Central Teams take stock of COVID-19 situation in Hyderabad, Chennai, Ahmedabad and Surat*

*◼️NAFED to distribute about 6 lakh metric tonne pulses to nearly 20 cr households for 3 months under PM Garib Kalyan Anna Yojana*

*◼️Prime Minister Narendra Modi to share his thoughts in 'Mann Ki Baat' programme today*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Confirmed COVID-19 cases climb to 24,506 in India, death toll at 775*

*◼️Control Room set-up in Lok Sabha Secretariat for quick interface between MPs, MLAs and public for emergency assistance*

*◼️NTPC continues providing uninterrupted power supply to nation*

*◼️Rail Coach Factory at Kapurthala reopens its production process after 28 days' lockdown*

*◼️Chemicals and petrochemicals industry becomes top exporting sector of country for first time*

*🌎INTERNATIONAL*

*◼️Death toll due to COVID-19 pandemic crosses 50k mark in United States*

*◼️China approves its third coronavirus vaccine for clinical trials*

*◼️World Health Organization cautions against idea of immunity passports*

*◼️EAM S Jaishankar discusses COVID-19 with counterparts from Qatar, UAE, Niger, Palestine & Czech Republic*

*◼️72 COVID-19 therapeutics trial underway, 211 in planning stages, says US FDA Commissioner*

*State🇵🇸*

*◼️PM Modi lauds Narwav BDC Chairperson’s efforts in containing spread of Coronavirus*

*◼️Rotary Club of Delhi Heritage supplies around 50,000 reusable face masks for wide distribution in coordination with PIB*

*◼️Special Court in Mumbai remands activist Anand Teltumbde to judicial custody in Elgar Parishad-Maoist link case*

*◼️Local self-government bodies in Kerala make the world look back at their COVID-19 containment model*

*◼️Clinical trials of Convalescent Plasma Therapy inaugurated at Victoria Hospital in Bengaluru yesterday*

*💰Business*

*◼️Country's foreign exchange reserves surge by over 3 billion dollars*

_______

*💢मुख्य समाचार*

*◼️मंत्रियों के समूह ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और प्रबंधन की समीक्षा की*

*◼️केंद्रीय दलों ने हैदराबाद, चेन्‍नई, अहमदाबाद और सूरत में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया*

*◼️नेफेड, प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत लगभग 20 करोड परिवारों को तीन महीने के लिए करीब छह लाख मीट्रिक टन दालें वितरित करेगा*

*◼️देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24506*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️डाक विभाग राष्‍ट्रीय सड़क परिवहन नेटवर्क के जरिये आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति करेगा*

*◼️प्रधानमंत्री के आह्वान पर पत्र सूचना कार्यालय के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली हैरिटेज की तरफ से पचास हजार मास्क की आपूर्ति*

*◼️कोविड-19 के दौरान देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी एन.टी.पी.सी. द्वारा पूरे राष्ट्र को बिजली की निर्बाध आपूर्ति जारी*

*◼️रसायन और पेट्रो रसायन उद्योग देश में पहली बार शीर्ष निर्यातक क्षेत्र बना*

*◼️प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी जांच केंद्रों में 579957 नमूनों की जांच*

*🌎अंतरराष्ट्रीय*

*◼️अमरीका में कोविड-19 के उपचार के लिए 72 थैरेपी के परीक्षण जारी*

*◼️बंग्लादेश सरकार ने कोरोना संकट के कारण देश में रमज़ान के दौरान इफ्तार पार्टी पर रोक लगाई*

*◼️चीन ने तीसरी कोरोना वायरस वैक्‍सीन के क्‍लीनिकल परीक्षण के दूसरे चरण की अनुमति दी*

*◼️दक्षिण कोरिया में कल 10 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि*

*◼️श्रीलंका में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राजधानी कोलम्बो सहित चार जिलों में जारी कर्फ्यू 4 मई तक बढ़ा*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️असम में कल से राज्य परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हुई*

*◼️सूरत में फंसे प्रवासी मजदूर जिलाधीश की अनुमति से अपने पैतृक स्थान जा सकेंगे*

*◼️पातुर

तालुका प्रशासन ने किसानों के घरों पर डीजल पहुंचाने के लिए मोबाइल डीजल वैन का प्रबंध*

*◼️केरल राज्य में कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास*

*◼️एल्गार परिषद-माओवादी सम्पर्क मामले में आनंद तेलतुम्ब्डे को न्यायिक हिरासत में भेजा गया*



⁉️ *Who's Who* 
➖➖➖➖➖➖➖➖
 *01. MD of Google Cloud in India* 
- Karan Bajwa

 *02. Chief Scientific Officer (CSO) of Microsoft* 
- Eric Horvitz

 *03. Director-General Defence Intelligence Agency (DG DIA)* 
- Lt Gen KJS Dhillon 

 *04. Chief Financial Officer (CFO) of State Bank of India (SBI)* 
- Chalasani Venkat Nageswar

 *05. Information Commissioner, Central Information Commission (CIC)* 
- Smt Amita Pandove

✅ *Top 29 Headlines : 26 April 2020*

🔘 Stay Update With ज्ञान दर्पण

➖➖➖➖➖➖➖➖

* एजुकेशनल पोस्ट और लेटेस्ट पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमसे से जुड़ सकते हैं*
                   👉👉Click Here👈👈