Today's Newspaper in Hindi👇👇
              👉👉 Click Here

इंग्लिश जानो आसान तरीके से🙏✍️
                         👉👉Click Here

English Newspaper ✍️✍️
                    👉👉 Click Here

Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 

         *🌄 समाचार सुप्रभात🗞*



*25 अप्रैल, 2020 *
➖➖➖➖➖➖
     
🔏25 APRIL📝 

🦟World Malaria Day 
      विश्व मलेरिया दिवस

◾️Theme 2020 : "Zero Malaria Start With Me" 
◾️World Health Organization ( WHO ) has declared Algeria and Argentina as "Malaria-Free"


➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 🅿️REMIUM ✅* 
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 25 April 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 25 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. हाल ही में किसने बैंकों को खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड की सुविधा को देने के लिए मंजूरी दे दी है?*
क. पीएनबी
ख. आरबीआई
ग. केंद्र सरकार
घ. निति आयोग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. आरबीआई – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में देश के सभी बैंकों को खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड की सुविधा को देने के लिए मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने ओवरड्राफ्ट खाता रखने वाले खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति दी है.

*🔸प्रश्न 2. इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है?*
क. दिल्ली सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. उत्तराखंड सरकार
घ. झारखंड सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. झारखंड सरकार – झारखंड सरकार ने हाल ही में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों जैसे सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटखा और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

*🔸प्रश्न 3. भारत की कौन सी आईटी कंपनी ने इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करने की घोषणा की है?*
क. विप्रो
ख. इनफ़ोसिस
ग. टीसीएस
घ. गूगल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. टीसीएस – भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करने की घोषणा की है. लगभग 40 वर्ष में इज़रायल में बैंकिंग लाइसेंस पाने वाला यह पहला बैंक है और इसकी शुरुआत वर्ष 2021 में होगी.

*🔸प्रश्न 4. भारत की किस बैडमिंटन खिलाडी को आई एम बैडमिंटन’ जागरूकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है?*
क. साइना नेहवाल
ख. पीवी सिंधु
ग. श्रीकान्त किन्दम्बी
घ. इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. पीवी सिंधु – भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी “पीवी सिंधु” को आई एम बैडमिंटन’ जागरूकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है. पीवी सिंधु के अलावा मिशेल ली, चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग, इंग्लैंड के जैक शेपर्ड भी शामिल है.

*🔸प्रश्न 5. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में शिक्षकों की भर्ती में एसटी वर्ग को 100% आरक्षण अमान्य करने का निर्णय लिया है?*
क. केरल
ख. आंध्र प्रदेश
ग. गुजरात
घ. पंजाब

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. आंध्र प्रदेश – सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश राज्य में शिक्षकों की भर्ती में एसटी वर्ग को 100% आरक्षण अमान्य करने का निर्णय लिया है. जबकि हाईकोर्ट ने उक्त शत-प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार के आदेश को बरकरार रखा था.

*🔸प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा आईआईटी संस्थान हाल ही में टेस्टिंग किट बनाने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है?*
क. आईआईटी मद्रास
ख. आईआईटी मुंबई
ग. आईआईटी दिल्ली
घ. आईआईटी कोलकाता

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. आईआईटी दिल्ली – आईआईटी दिल्ली संस्थान हाल ही में टेस्टिंग किट बनाने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है. आईआईटी दिल्ली की पीसीआर आधारित टेस्टिंग किट को आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है.

*🔸प्रश्न 7. चीन ने हाल ही में किसे 3 करोड़ डॉलर अतिरिक्‍त दान देने की घोषणा की है?*
क. यूनेस्को
ख. डब्‍ल्‍यूएचओ
ग. वर्ल्ड बैंक
घ. इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. डब्‍ल्‍यूएचओ – चीन ने हाल ही में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) को 3 करोड़ डॉलर अतिरिक्‍त दान देने की घोषणा की है. इससे पहले चीन ने डब्‍ल्‍यूएचओ को 2 करोड़ डॉलर दिए थे.


*🔸प्रश्न 8. 25 अप्रैल को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है?*
क. विश्व एड्स दिवस
ख. विश्व टीबी दिवस
ग. विश्व मलेरिया दिवस
घ. विश्व चिकुनगुनिया दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. विश्व मलेरिया दिवस – 25 अप्रैल को विश्वभर में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया जाता है. मलेरिया’ एक जानलेवा बीमारी है, मलेरिया प्रोटोजुअन प्लाज्‍मोडियम’ नामक कीटाणु मादा एनोफिलीज मच्छर से फैलता है.

*🔸प्रश्न 9. निम्न में से किस देश की ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन का कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सबसे बड़ा ट्रायल शुरु किया गया है?*
क. अमेरिका
ख. इटली
ग. ब्रिटेन
घ. चीन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. ब्रिटेन – ब्रिटेन की ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन का कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सबसे बड़ा ट्रायल शुरु किया गया है. वैज्ञानिकों की मानना है की वैक्सीन के सफल होने की उम्मीद 80 फीसदी है. इस वैक्‍सीन को बनाने में ChAdOx तकनीक का प्रयोग किया गया है.

*🔸प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने एक सैन्‍य उपग्रह ‘नूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया है?*
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. ईरान
घ. इराक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. ईरान – ईरान ने हाल ही में एक सैन्‍य उपग्रह ‘नूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया है. इस सैन्‍य उपग्रह ‘नूर’ को केंद्रीय रेगिस्तान से सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया है. यह उपग्रह पृथ्वी की सतह से 425 किमी ऊपर से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

   *25 अप्रैल, 2020 शनिवार*
             ➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️PM appreciates social distancing initiatives of rural India; says it shows wisdom of people*

*◼️PM asks Gram Panchayats to use digital platforms for better prices for village produce*

*◼️COVID19: Home Ministry constitutes four additional Inter-Ministerial Central Teams for Ahmedabad, Surat, Hyderabad and Chennai*

*◼️Govt implements community surveillance at district, State levels to check community spread of COVID19*

*◼️Health Ministry asks States, UTs to ensure uninterrupted care of TB patients during COVID-19 pandemic*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Holy month of Ramzan begins*

*◼️Defence Minister reviews measures to fight COVID-19 with all Commanders in Chief*

*◼️HM Amit Shah describes CRPF as the backbone of country's internal security*

*◼️PM to share his thoughts in 'Mann Ki Baat' on All India Radio on Sunday*

*◼️DMRC to contribute one day's basic pay of its employees towards PM CARES fund*

*🌎INTERNATIONAL*

*◼️Donald Trump favours safe and phased reopening of American economy*

*◼️No Iftar party, not more than 12 persons for Tarawi prayers- Bangladesh govt*

*◼️World Bank in collab with AIMA organises virtual workshop on “Contract Management during Emergency situations”*

*◼️41 persons including 30 navy personnel tested COVID positive in Sri Lanka*

*◼️South Korea to strap electronic wristbands on people ignoring home-quarantine orders*

*🇭🇰STATE*

*◼️Stranded migrant workers will be brought back in a phased manner: UP CM*

*◼️50 terrorists killed in J&K this year so far*

*◼️Punjab: 4 Covid-19 patients recovered, 11 tested positive*

*◼️TN: 114 Covid-19 patients discharged from hospitals; 72 new cases reported*

*◼️MNREGA becomes boon to poor people in Mizoram*

*💰BUSINESS*

*◼️Sensex declines 536 points; Nifty settles at 9,154*

*◼️NAFED, FCI procure Pulses, Oilseeds worth Rs 1,313 Cr*
_______________

______________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ग्रामीण भारत के सुरक्षित दूरी बनाए रखने की पहल की सराहना की। कहा- यह लोगों की समझदारी दिखाता है*

*◼️गृह मंत्रालय ने चार अतिरिक्‍त अंतर मंत्रालय केन्‍द्रीय दल गठित किए। यह दल अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्‍नई में कोविड-19 के स्थिति का आकलन करेंगे*

*◼️सरकार ने कोरोना वायरस को समुदाय में फैलने से रोकने के लिए राज्‍य और जिला स्‍तर पर सामुदायिक निगरानी व्‍यवस्‍था लागू की*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को महामारी के दौरान तपेदिक के मरीजों का इलाज जारी रखने को कहा है*

*◼️उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को लॉकडाउन के बीच चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने की घोषणा की*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️संचार राज्‍य मंत्री संजय धोत्रे ने पूर्णबंदी के दौरान डाक विभाग की पहलों की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की*

*◼️डॉ० जितेंद्र सिंह ने जम्‍मू कश्‍मीर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड-19 तैयारियों की समीक्षा की*


*◼️नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोविड - 19 से लड़ाई में योगदान के लिए उड्डयन प्रोफेशनल और संबंधित पक्षों की सराहना की*

*◼️विश्‍व बैंक ने जम्‍मू-कश्‍मीर में अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के साथ मिलकर आपात स्थिति में अनुबंध प्रबंधन विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया*

*🌎अंतरराष्ट्रीय*

*◼️नोवल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बहुपरीक्षित टीके का मनुष्य पर परीक्षण कल ब्रिटेन में शुरू हुआ*

*◼️अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा के इंजीनियरों ने विशेष रूप से कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए नया हाई प्रेशर वेंटिलेटर बनाया है*

*◼️ओमान में कोविड 19 के मद्देनजर रमज़ान के पवित्र महीने में मस्जिदें बंद रहेंगी*

*◼️सउदी अरब ने मक्‍का और मदीना की मस्जिदों में रमजान के दौरान एतेकाफ स्‍थगित*

*◼️संयुक्त राष्ट्र ने आतिथ्य और उदारता की इस्लामी परंपरा को मौजूदा समय में बहुत महत्वपूर्ण बताया*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️पंजाब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 300 स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण केन्‍द्रों में टेली-मेडिसि‍न सेवाएं शुरू की*

*◼️असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ जिले में बोकापाड़ा चाय बागान में कार्यरत महिला कामगारों के साथ बातचीत की*

*◼️सिक्किम, राज्‍य से बाहर फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने की योजना बना रहा है*

*◼️करगिल में लॉकडाउन में छूट की घोषणा के बाद मनरेगा के अंतर्गत 947 कार्यों में 1900 कामगारों की सेवाएं ली जा रही हैं*

*◼️डीएमआरसी कोविड-19 महामारी से निपटने में लॉकडाउन के दौरान सेवा दे रहे कर्मियों के लिए अनेक उपाय कर रहा है!*