Current Affairs 24 April 2020

Today's Newspaper in Hindi👇👇
                          👉👉 Click Here

Pioneer Hindi Newspaper 
                         👉👉Click Here

English Newspaper "The indian Express*📰🗞️✍️👉👉   Click Here
                          



➖ *👨‍🎓 ज्ञान दर्पण 🌟 🅿️REMIUM ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 24 April 2020 Questions And Answers 🔰*
SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 24 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

            *🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

           *24 अप्रैल, 2020 शुक्रवार*
           ➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️Govt says focus is on test, cure and to ensure low mortality due to COVID-19*

*◼️No new COVID-19 case reported in last 14 days in 78 districts*

*◼️10.6 lakh employees benefitted through Employees' Provident Fund contribution transferred under PMGKY*

*◼️Record 2.8 lakh metric tonnes of foodgrains moved by FCI in a single day to different parts of country*

*◼️Today, PM Modi to address Gram panchayats across the country via video conference on National Panchyati Raj Day*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Rajnath Singh inaugurates MVRDL to test COVID-19 samples*

*◼️Govt asks states, UTs to allow construction activities in power projects outside municipal limits*

*◼️HRD Minister releases Alternative Academic Calendar for classes 6 to 8*

*◼️Expert Speak on AIR: People should use masks without fail while stepping out*

*◼️Javadekar condemns Sonia Gandhi's remarks ; alleges Congress dividing the society*

*🌎INTERNATIONAL*

*◼️COVID-19: China announces additional USD 30 million grant for WHO*

*◼️Pakistan receives USD 1.39 billion emergency loan from IMF to deal with Corona virus crisis*

*◼️Sri Lanka: Four tested positive for COVID-19; active cases rise to 222*

*◼️Maldives: Nine including five Bangladeshi nationals tested COVID-19 positive yesterday*

*◼️South Korean firm starts production of COVID-19 Rapid Antibody Testing kits in India*

*🇭🇰 STATE*

*◼️J&K govt announces healthcare-package for pregnant women amid Corona virus outbreak*

*◼️Border vigil increases in Manipur after neigbouring village becomes COVID-19 hotspot*

*◼️Kerala increases surveillance as 10 new COVID-19 positive cases confirmed in state*

*◼️Mizoram: Mobile app 'mCOVID19' to act as online pass for drivers and handymen*

*◼️JKRLM produced more than 3 lakh masks in 13 days*

 *💰BUSINESS

*◼️Sensex surges 484 points to close at 31,863*

*◼️NAFED, FCI procure Pulses, Oilseeds worth Rs 1,313 Cr*

*◼️Coal India Ltd to produce 710 MT coal in current FY: Pralhad Joshi*

*◼️Harvesting of pulses & potato completed in almost all states*

*◼️Remittances to India likely to drop by 23 pct this year: World Bank*

*💢मुख्य समाचार*

*◼️सरकार ने कहा--कोविड-19 की मृत्‍यु दर को कम करने के लिए जांच और उपचार पर जोर दिया जा रहा है*

*◼️देश के 78 जिलों में पिछले 14 दिन से कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। रोगियों के ठीक होने की दर बढकर लगभग 20 प्रतिशत हुई*

*◼️प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत साढे दस लाख से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्‍य निधि की राशि भेजी गई*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विडियो कांफ्रेंस से देशभर की ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे*

*◼️रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के नमूनों की जांच का दायरा बढाने के लिए मोबाइल विषाणुविज्ञान अनुसंधान और नैदानिक प्रयोगशाला का शुभारंभ किया*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️235 सरकारी प्रयोगशालाओं और 86 निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 जांच की मंजूरी*

*◼️सूचना और प्रसारण मंत्री ने सोनिया गांधी के आरोपों पर कड़ा आक्षेप किया*

*◼️नगरपालिका और नगर निगम क्षेत्रों के बाहर ऊर्जा परियोजनाओं में निर्माण गतिविधियां अनुमति से संभव*

*◼️कोल इंडिया लिमिटेड मौजूदा वित्‍त वर्ष में 71 करोड़ टन कोयले का उत्‍पादन करेगा*

*◼️पर्यटन मंत्रालय की 'देखो अपना देश' विषय पर वेबिनार श्रृंखला का आयोजन*

*🌎अंतरराष्ट्रीय*

*◼️श्रीलंका में कोविड-19 के चार नये मामलें, संक्रमितो की संख्या बढकर 222*

*◼️विश्व बैंक ने इस वर्ष भारत को दी जाने वाली राशि में 23 प्रतिशत तक कमी की संभावना जतायी*

*◼️ओमान में कोविड 19 के मद्देनजर रमज़ान के पवित्र महीने में मस्जिदें बंद रहेंगी*

*◼️सउदी अरब ने मक्‍का और मदीना की मस्जिदों में रमजान के दौरान एतेकाफ स्‍थगित*

*◼️संयुक्त राष्ट्र ने आतिथ्य और उदारता की इस्लामी परंपरा को मौजूदा समय में बहुत महत्वपूर्ण बताया*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत निकोबार ज़िले में गतिविधियां शुरू*

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा केन्‍द्रशासित प्रदेश का पहला कोराना वायरस मुक्‍त जिला घोषित*

*◼️कुदाल आश्रय गृह में फंसे मजदूरों को विशेषज्ञों के सुझाव पर मोमबत्तियां बनाने और अन्य कार्यों का प्रशिक्षण*

*◼️बिहार में कोविड-19 की पुष्टि वाले मामलों की संख्या बढ़कर 153*

*◼️हरियाणा में कोविड-19 के ठीक होने वाले मरीजों की दर सात प्रतिशत*

*💰व्यापार जगत*

*◼️सेंसेक्‍स में 484 अंकों का उछाल*



*🔸प्रश्न 1. वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 भारत दो स्थान नीचे आकर कौन से स्थान पर पहुच गया है?*
क. 52वें स्थान
ख. 122वें स्थान
ग. 142वें स्थान
घ. 162वें स्थान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 142वें स्थान – वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 भारत दो स्थान नीचे आकर 142वें स्थान पर पहुच गया है. वर्ष 2019 में भारत में किसी पत्रकार की हत्या नहीं हुई जबकि साल 2018 में पत्रकारों की हत्या के छह मामले सामने आए थे.

*🔸प्रश्न 2. ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म पर गुणवत्तापूर्ण ई-लर्निंग मटेरियल उपलब्ध करवाने के लिए किसने “निशंक” विद्यादान-2 कार्यक्रम की शुरुआत की है?*
क. प्रकाश जावेडकर
ख. नितिन गडकरी
ग. रमेश पोखरियाल
घ. नरेंद्र मोदी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. रमेश पोखरियाल – केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने हाल ही में ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म पर गुणवत्तापूर्ण ई-लर्निंग मटेरियल उपलब्ध करवाने के लिए “निशंक” विद्यादान-2 कार्यक्रम की शुरुआत की है.

*🔸प्रश्न 3. मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?*
क. 62 वर्ष
ख. 75 वर्ष
ग. 82 वर्ष
घ. 88 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 75 वर्ष – मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का हाल ही में 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उषा गांगुली ने बहुत से नाटकों की प्रस्तुति दी जिसमे काशी का अस्सी, महाभोज, रुदाली, कोर्ट मार्शल और अंतरकथा प्रसिद्ध है. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार रंगमंच से सम्मानित भी किया गया था.

*🔸प्रश्न 4. लॉकडाउन के बीच किस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?*
क. गूगल
ख. फेसबुक
ग. ट्विटर
घ. एप्पल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. फेसबुक – लॉकडाउन के बीच भारत के जियो प्लेटफार्म्स की फेसबुक ने 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के साथ फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है. इस डील से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में सहायता मिलेगी.

*🔸प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है?*
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. मध्य प्रदेश सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. मध्य प्रदेश सरकार – मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है. इस योजना से 1 लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं को लाभ मिलेगा.

*🔸प्रश्न 6. 24 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. विज्ञानं के लिए विश्व दिवस
ख. डाक सेवा के लिए विश्व दिवस
ग. प्रयोगशाला जानवरों के लिए विश्व दिवस
घ. इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. प्रयोगशाला जानवरों के लिए विश्व दिवस – 24 अप्रैल को विश्वभर में “प्रयोगशाला जानवरों के लिए विश्व दिवस” (World Day for Laboratory Animals) मनाया जाता है. यह दिवस अनुसंधान में जानवरों के इस्तेमाल का विरोध करने के लिए मनाया जाता है.

*🔸प्रश्न 7. फेसबुक के साथ डील के साथ कौन जैक मा को पीछे छोड़कर एशिया का सबसे अमीर शख्स बन गया है?*
क. गौतम अदानी
ख. मुकेश अंबानी
ग. अनिल अम्बानी
घ. पीवी कृष्णन

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. मुकेश अंबानी – फेसबुक के साथ डील के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी जैक मा को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अम्बानी की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 49.2 अरब डॉलर हो गई है.


*🔸प्रश्न 8. कोरोना वायरस की वजह से किस देश की सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है?*
क. ऑस्ट्रेलिया सरकार
ख. अमेरिकी सरकार
ग. सिंगापुर सरकार
घ. बांग्लादेश सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. सिंगापुर सरकार – कोरोना वायरस की वजह से सिंगापुर सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने देश के नाम चौथे संबोधन में यह घोषणा की है. लॉकडाउन की वजह से 1 जून तक मार्केट, स्कूल, कॉलेज और कंपनियों के ऑफिस बंद रहेंगे.

*🔹प्रश्न 9. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किस देश में हाल ही में 1 वर्ष तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है?*
क. चीन
ख. भारत
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. अमेरिका – कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमेरिका में हाल ही में 1 वर्ष तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है. यह फैसला देश के वॉश‍िंगटन डीसी समेत कम से कम 37 राज्यों में लागू किया गया है.

*🔸प्रश्न 10. भारतीय मूल के सुदर्शनम बाबू को किस देश के राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किया गया है?*
क. चीन
ख. अमेरिका
ग. श्री लंका
घ. बांग्लादेश

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. अमेरिका – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारतीय मूल के सुदर्शनम बाबू को राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किया है. वे 6 वर्ष के लिए राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड के सदस्य नियुक्त किये गए है. वे इस प्रतिष्ठित बोर्ड में तीसरे भारतीय-अमेरिकी होंगे.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
📚🌴📚🌴📚🌴📚🌴📚🌴📚

*24 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

*🔅 गुरु श्री अंगददेव जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) ।*

*🔅 ऋषि पाराशर जयन्ती ।*

*🔅 भगवान श्री कुंथुनाथ जयन्ती ( जैन , हस्तिनापुर में वैशाख शुक्ल प्रतिपदा )।*

*🔅 श्री सत्य सांईं महाप्रयाण दिवस ।*

*🔅 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जन्म दिवस ।*

*🔅 श्री विष्णु राम मेधी जयन्ती ।*

*🔅 मानव एकता दिवस (संत निरंकारी मिशन के बाबा गुरबचन सिंह जी स्मृति दिवस )।*

*🔅 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ।*

*🔅 विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस  ( WDAIL)।*

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖