🍨🍁🍂17 अप्रैल 2020 करंट अफेयर्स 🍂🍁🍨
1. हाल ही में G-20 देशों की FMCBG दूसरी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ? - निर्मला सीतारमण
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने Covid-19 पोर्टल्स का शुभारम्भ किया है? - आंध्र प्रदेश
3. हाल ही में Paytm जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का नया MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ? - विनीत अरोड़ा
4. हाल ही में किसने सामाजिक नवाचार के लिए एडिसन पुरस्कार जीता है ? - टाटा पॉवर
5. हाल ही में भारतीय रेल परिवहन दिवस कब मनाया गया है? - 16 अप्रैल
6. हाल ही में किस देश ने Covid-19 के कारण UNESCO की विश्व धरोहर समिति का 44वां सत्र स्थगित कर दिया है ? - चीन
7. हाल ही में किस नेशनल पार्क में जानवरों को क्वारंटीन करने के लिए अलगाव वार्ड बनाए गए हैं ? - जिम कार्बेट नेशनल पार्क
8. हाल ही में किस बैंक ने ATM लेनदेन पर लगने वाले सेवा शुल्क बंद किया है ? - SBI
9. हाल ही में रंजीत चौधरी' का निधन हुआ है वे कौन थे ? - अभिनेता
10. हाल ही में किस देश ने भारत को एंटी शिप मिसाइल और टॉरपीडो बेचने की मंजूरी दी है ? - अमेरिका
11. हाल ही में BSNL ने किस बैंक के साथ मिलकर पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है? - SBI
12. हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर जफ़र सरफराज का कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है ? - पाकिस्तान
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*17 अप्रैल, 2020 शुक्रवार*
➖➖➖
*🛎Top Headlines*
*◼️Centre asks states to ensure safety, shelter, food for migrant labourers & stranded persons*
*◼️No COVID-19 case in 325 districts in the country: Health Ministry*
*◼️Govt directs all educational institutions not to insist on payment of fees during lockdown*
*◼️Four month rental of small IT units operating out of Software Technology Parks of India waived off*
*◼️All airlines to refund ticket booked during lockdown*
*🇮🇳NATIONAL*
*◼️Rajnath Singh reviews efforts of Cantonment Boards to prevent spread of COVID-19*
*◼️Tourism Ministry organises 2nd webinar under "Dekho Apna Desh" webinar series*
*◼️India to supply anti-malarial drug 'hydroxychloroquine' to 55 countries*
*◼️EPFO settles 3.31 lakh claims in 15 days, disburses over Rs 946 cr*
*◼️NTPC utilises all its 45 hospitals/ health units to treat Covid-19 patients*
*🌎INTERNATIONAL*
*◼️More than two million coronavirus cases recorded globally*
*◼️WHO to review handling of coronavirus pandemic*
*◼️US Prez Trump to announce guidelines today for reopening economy*
*◼️India repatriates 41 Pakistani nationals through Attari-Wagah border*
*◼️WHO welcomes joint efforts with India to fight COVID-19*
*🇭🇰STATE*
*◼️UP CM instructs to provide food ration, financial assistance of Rs 1000 to needy people*
*◼️Andaman & Nicobar is now Corona Virus free; no new case reported*
*◼️Tamil Nadu: 25 people positive for COVID-19; 62 discharged*
*◼️Punjab govt well prepared to combat Corona virus pandemic: Balbir Singh Sidhu*
*◼️Kerala govt proposes categorizations of districts based on present level of COVID- 19 infection*
*💰BUSINESS*
*◼️Asia expected to witness zero % growth in 2020 : IMF*
*◼️Sensex up by 223 points, Nifty ends at 8,993*
_______________
_______________
*💢मुख्य समाचार*
◼️केन्द्र ने राज्यों से कहा- प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए लोगों की सुरक्षा, आवास और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करें
◼️स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के 325 जिलों में कोविड-19 का कोई भी रोगी नहीं
◼️सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया- पूर्णबंदी के दौरान फीस के भुगतान का दबाव न बनाए, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन जारी करें
◼️सभी विमानन कंपनियां पूर्णबंदी में 3 मई तक बुक की गई टिकटों का पूरा पैसा रिफंड करेंगी
◼️अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में किसी नये रोगी के सामने नहीं आने से यह क्षेत्र कोरोना वायरस मुक्त
*🇮🇳राष्ट्रीय*
◼️चीन ने भारत में कोविड 19 की जांच के लिए छह लाख 50 हजार जांच किट भेजी
◼️कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना संकट से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए विशेष बैठक की
सरकारी अधिकारियों और कार्यालयों में ज़ूम मीटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं
◼️देश में 2020-21 में रिकॉर्ड 29 करोड़ 83 लाख टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य
◼️खरीफ की फसल की लक्ष्य प्राप्ति के लिए केंद्र सरकार राज्यों की सभी बाधा को दूर करेगी
*🌎अंतरराष्ट्रीय*
◼️संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अफ्रीकी देशों से कोविड 19 से निपटने के प्रयास तेज करने को कहा
◼️दक्षिण कोरिया में वामपंथी झुकाव वाली डेमोक्रेटिक पार्टी को संसदीय चुनाव में पूर्ण बहुमत
◼️बंगलादेश तटरक्षकों ने दक्षिण-पूर्वी तट से 382 रोहिंग्या शरणार्थी बचाएं
◼️मार्च के महीने में चीन के निर्यात में 6 दशमवल 6 प्रतिशत की कमी
दर्ज
◼️अफगानिस्तान में मंगलवार को 49 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि
*🇭🇰राज्य समाचार*
◼️राजौरी जिले के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन किया
◼️अंडमान निकोबार में पूर्णबंदी से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए टेलीविजन के माध्यम से पढ़ाई शुरू
◼️मध्य प्रदेश में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढकर एक हजार से अधिक
◼️जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर में अनेक लोग कोरोना योद्धा बनकर सामने आए
◼️असम के मोरीगांव जिले में कोविड 19 संक्रमण के दो नये मामलों की पुष्टि
0 Comments