To join us on Telegram✍️👉- Click Here

By gyan darpan

Today's Newspaper in Hindi👇👇
           👉👉 Click Here

English Newspaper "The indian Express" ✍️✍️
                          👉👉 Click Here


Current Affairs in Both Languages 🇭 🇮 🇳 🇩 🇮  and 🇪 🇳 🇬 🇱 🇮 🇸 🇭 







सौजन्य- ज़ी न्यूज़



*🅰️1 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव्*

*🔅 श्री बगलामुखी जयन्ती (अर्धरात्रि व्यापिनी )।*

*🔅 श्री रामप्रकाश गुप्ता स्मृति दिवस ।*

*🔅 गुजरात स्थापना दिवस ।*

*🔅 महाराष्ट्र स्थापना दिवस ।*

*🔅 अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर (श्रमिक , श्रम , मई) दिवस ।*


       ➖ *✍️  ज्ञान दर्पण🌟  ✅* ➖
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*📆 Current Affairs In Hindi – 01 May 2020 Questions And Answers 🔰*

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’01 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’ 01 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._



*🔸प्रश्न 1. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है?*
क. 55 वर्ष
ख. 67 वर्ष
ग. 74 वर्ष
घ. 89 वर्ष

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 67 वर्ष – भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर का हाल ही में 67 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है. उन्हें ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर था. उनके निधन पर अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड और खेलो की महान हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.

*🔸प्रश्न 2. संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में किस वर्ष भारत के परमानेंट प्रतिनिधि नियुक्त किये गए सैयद अकबरुद्दीन अब रिटायर हो गए है?*
क. 2014
ख. 2015
ग. 2016
घ. 2017

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. 2016 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में वर्ष 2016 में भारत के परमानेंट प्रतिनिधि नियुक्त किये गए सैयद अकबरुद्दीन अब रिटायर हो गए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता के तौर पर उन्‍होंने ट्विटर पर डिप्‍लोमेसी को नई धार दी.

*🔸प्रश्न 3. ब्रिटेन ने हाल ही में अक्टूबर या इससे पहले खत्म हो रहे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी का वीजा कितने साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की है?*
क. 1 साल
ख. 2 साल
ग. 3 साल
घ. 5 साल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. 1 साल – ब्रिटेन ने हाल ही में अक्टूबर या इससे पहले खत्म हो रहे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी का वीजा 1 साल के लिए बिना चार्ज के बढ़ाने की घोषणा की है. सरकार के इस निर्णय से ब्रिटेन में बड़ी संख्या में कार्यरत भारतीयों और अन्य देशों के स्वास्थ्यकर्मियों को होगा.

*🔸प्रश्न 4. केंद्र सरकार के कितने हजार करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर स्टे लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है?*
क. 10 हजार करोड़
ख. 20 हजार करोड़
ग. 30 हजार करोड़
घ. 50 हजार करोड़

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. 20 हजार करोड़ – केंद्र सरकार के 20 हजार करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर स्टे लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. जिसके तहत संसद के दोनों सदनों के लिए ज्यादा सदस्यों की क्षमता वाली नई इमारतें बनाई जाएंगी.

*🔸प्रश्न 5. एनआईपी टास्क फोर्स ने अंतिम रिपोर्ट में अगले कितने वर्ष में 111 लाख करोड़ रुपए का इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश करने की घोषणा की है?*
क. 2 साल
ख. 3 साल
ग. 4 साल
घ. 5 साल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 5 साल – नेशनल इन्फ्रास्ट्र्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) टास्क फोर्स ने अंतिम रिपोर्ट में अगले 5 वर्ष में इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश बढाकर 111 लाख करोड़ रुपए का इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश करने की घोषणा की है. पिछले वर्ष इस रिपोर्ट में इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश 102 लाख करोड़ रुपए था.

*🔸प्रश्न 6. अमेरिकी सरकार ने किस कंपनी की पांच फॉरेन साइटों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है?*
क. वालमार्ट
ख. अमेजन
ग. अलीबाबा
घ. फेसबुक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. अमेजन – अमेरिकी सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की पांच फॉरेन साइटों यूके, जर्मनी, फ्रांस, इंडिया और कनाडा को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. ई-कॉमर्स साईट अमेज़न पर अमेरिकी प्रशासन ने नकली और पायरेटेड प्रोडक्ट्स की बिक्री करने का आरोप लगाया है.

*🔸प्रश्न 7. प्रसिद्ध बैंकर सुरेश एन पटेल ने किस आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की है?*
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. केंद्रीय सतर्कता आयोग
घ. निर्वाचन आयोग

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. केंद्रीय सतर्कता आयोग – प्रसिद्ध बैंकर सुरेश एन पटेल ने हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की है. इस समारोह में सतर्कता आयुक्त शरदकुमार तथा आयोग के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

*🔸प्रश्न 8. 1 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. विश्व महिला दिवस
ख. विश्व सुरक्षा दिवस
ग. विश्व स्वास्थ्य दिवस
घ. विश्व श्रमिक दिवस

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. विश्व श्रमिक दिवस – 1 मई को विश्वभर में विश्व श्रमिक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस या मई दिन मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 से हुई थे जब अमेरिका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी.


*🔸प्रश्न 9. आइसीसी ने टी-10 लीग में एक फ्रेंचाइजी के मालिक दीपक अग्रवाल पर कितने साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है?*
क. 1 साल
ख. 2 साल
ग. 3 साल
घ. 5 साल

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: क. 1 साल – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने ने टी-10 लीग में एक फ्रेंचाइजी के मालिक दीपक अग्रवाल पर भ्रष्टाचार रोधी जांच में बाधा डालने की बात स्वीकार करने के बाद 1 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है. वे संयुक्त अरब अमीरात में 2018 में हुई टी-10 लीग में एक फ्रेंचाइजी के मालिक थे.

*🔸प्रश्न 10. 2021 में प्रस्तावित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भारत की जगह किस देश को दी गयी है?*
क. चीन
ख. अमेरिका
ग. सर्बिया
घ. ईरान

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. सर्बिया – 2021 में प्रस्तावित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भारत की जगह सर्बिया देश को दी गयी है. क्योंकि भारतीय फेडरेशन मेजबानी राशि अदा करने में असफल रहा है.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

         *🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

         *01 मई, 2020 शुक्रवार*
  ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*🛎Top Headlines*

*◼️PM Modi holds comprehensive meeting to discuss strategies to attract more foreign investments*

*◼️Recovery rate of COVID-19 cases improve to above 25 %; doubling rate slows down to 11 days: Health Ministry*

*◼️New guidelines to fight COVID-19 to come into effect from May 4; relaxations to many districts: Govt*

*◼️WHO to convene emergency meeting on Corona Virus*

*◼️Prakash Javadekar discusses impact of COVID-19 on automobile sector*

*🇮🇳NATIONAL*

*◼️Railways distributed over 30 lakh free meals to needy persons during ongoing lockdown*

*◼️Centre asks states to ensure free movement of trucks & goods carriers*

*◼️PM Modi discusses COVID -19 situation with Myanmar leader*

*◼️DPIIT's control room resolved 1,739 issues of trade & industry so far*

*◼️Ramayan creates world record; 77mn people watch show in one day*

*🌍INTERNATIONAL*

*◼️UAE affirms its commitment to achieve political solution in Libya*

*◼️India to hold COVID-19 management course for Bangladesh health professionals*

*◼️Germany agrees to reopen playgrounds, churches and cultural institutions such as museums and zoos that have been closed because of coronaviruspandemic*

*🇭🇰STATE*

*◼️11 more die due to COVID-19 in West Bengal, death toll reaches 33*

*◼️Arunachal Pradesh gets its first COVID-19 testing laboratory*

*◼️Sikkim CM launches portal to gather public feedback and suggestions on govt schemes*

*◼️Maharashtra govt grants permission to inter-state movement of migrant workers stranded in state*

*◼️Bihar: Number of cured patients from Coronavirus mounts to 84*

*💰BUSINESS*

*◼️Sensex surges 997 points to close at 33,718*

*◼️RBI extends regulatory benefits under SLF-MF scheme to all banks*

*◼️Output of eight core infrastructure industries shrank by 6.5 % in March*

*◼️India Inc. staring at 10 pc revenue decline, 15 pc profits erosion in FY 21: Crisil*

*◼️India's Gold demand falls 36 % between January- March: WGC
___________

*💢मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने की रणनीति पर गहन चर्चा के लिए बैठक की*

*◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा-कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढकर 25 प्रतिशत से अधिक हुई। मामलों के दोगुने होने की दर कम होकर 11 दिन हुई*

*◼️सरकार ने कहा-कोविड-19 से निपटने के लिए अनेक जिलों में कुछ छूट के साथ चार मई से नए दिशा-निर्देश लागू होंगे*

*◼️विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस की स्थिति पर आज एक आपात बैठक आयोजित करेगा*

*◼️भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑटो मोबाइल सेक्‍टर पर कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा की*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज म्‍यांमां की स्‍टेट काउंसलर दा आंग सान सू की के साथ विचार-विमर्श किया*

*◼️देशभर में CSIR की प्रयोगशालाएं, जरूरतमंद लोगों को खाद्य पदार्थ, सेनिटाइजर और मास्‍क उपलब्‍ध कराने में जुटी*

*◼️जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुम्बई में अंतिम संस्कार*

*◼️छोटे उद्योगों के लिए बैंक की योजनाओं, नवाचार और अनुसंधान से संबंधित एक पोर्टल जारी*

*◼️देश के विभिन्‍न इलाकों में लॉकडाउन के कारण फंसे कामगारों और छात्रों और दूसरे लोगों की वापसी*

*🌏अंतरराष्ट्रीय*

*◼️अमरीका में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए एंटी वायरल औषधि रेमडेसीविर के क्‍लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में सकारात्‍मक परिणाम*

*◼️अमरीकी नौसेना इस वर्ष फिर हवाई में विश्‍व के सबसे बड़े नौसेना अभ्‍यास का आयोजन करेगी*

*◼️अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को चीन का हमदर्द बताया*

*🇭🇰राज्य समाचार*

*◼️महाराष्‍ट्र सरकार ने 24 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण राज्‍य में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्‍य लौटने की अनुमति दी*

*◼️दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए सभी इंतजाम*

*◼️असम राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में कोविड-19 के खिलाफ लडाई में 14 हजार नागरिक प्रतिरोधी बंधु बने*

*◼️तेलंगाना में 45 दिन का शिशु और 14 वर्ष से कम उम्र के 13 बच्‍चे कोविड-19 से उबरें*

*◼️मध्‍य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संकट के दौरान कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंचना के लिए दीनदयाल समितियां गठित करने का फैसला किया*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
All paid pr free Jugad 👍👍 Telegram only Amit Srivastava🇮🇳

👉 All paid videos free
👉 All paid PDFs free
👉 upsc Guide, Free
👉 Gk Today, free
👉 Affairs Cloud, free
👉 pib news free
👉 magazine Yojana free Kurukshetra..
  👉 etc.❣❣❣
Join us Soon👇👇Smart Bharti Classes UPSC 🇮🇳🇮🇳
Rashtrahit sarvopari
👉👉👉👉क्लिक करें✍️✍️
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★ ▱▰
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

✍️अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों के साथ इसे  ⚆ _ ⚆ शेयर  करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया  ⚆ _⚆ कमेंट करें